सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिंकदर’ सिनेमाघरों में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह था, लेकिन कमजोर कहानी और सलमान खान की एक्टिंग पर सवाल उठने से फिल्म को क्रिटिक्स से कम रेटिंग मिली। इसके चलते कुछ ही दिनों में फिल्म थिएटर्स से उतरने लगी।
हालांकि, अब सलमान के फैन्स ‘सिंकदर’ को ओटीटी पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खासकर वे दर्शक जिन्होंने थिएटर्स में फिल्म नहीं देखी, उन्हें अब इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार है।
सलमान खान की ‘सिंकदर’ की ओटीटी रिलीज डेटमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म ‘सिंकदर’ अगले महीने यानी मई 2025 में 11 से 25 तारीख के बीच नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स है, जिससे दर्शक घर बैठे इस फिल्म को देख सकेंगे।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शनसाउथ के मशहूर निर्देशक ए आर मुर्गदास और निर्माता साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म से सलमान खान ने लगभग डेढ़ साल बाद थिएटर में वापसी की थी। हालांकि, फिल्म को मिले नेगेटिव रिव्यू के बाद इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन औसत ही रहा। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिंकदर’ फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है, लेकिन सनी देओल की ‘जाट’ और अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ जैसी फिल्मों की वजह से इसका कारोबार प्रभावित हुआ।
The post first appeared on .
You may also like
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात• क्या आप जानते हैं इसका राज़? ♩
Firing Between Security Forces And Terrorists In Udhampur : उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी, एक जवान शहीद
BPL Ration Card: फ्री राशन सिर्फ इनको मिलेगा, नए नियम लागू!
VIDEO: हेनरिक क्लासेन ने मारा IPL 2025 का सबसे लंबा छक्का, 107 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद
पहलगाम हिंसा को मनोहर लाल ने बताया 'असहनीय', बोले- पाकिस्तान को दे रहे हम माकूल जवाब