क्या आप भी अपने वजन को बढ़ाने के लिए जतन पर जतन करते जा रहे हैं लेकिन, फर्क कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको ऐसे फूड के बारे में बता रहे हैं जिसे डाइट में शामिल कर वजन को बढ़ाने में मदद मिल सकती है. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं वजन को बढ़ाने के लिए क्या खाएं.
वजन को बढ़ाने के लिए क्या खाएं- (Roasted Chickpeas And Dates For Weight Gain)
अगर आप कम समय में हेल्दी तरीके से वजन को कम करना चाहते हैं, तो आप खजूर और चना को साथ में खा सकते हैं. इन दोनों ही चीजों को पोषण का खजाना कहा जाता है.
कैसे करें खजूर और चने का सेवन- How To Eat Roasted Gram And Dates For Weight Gain)
आप वजन को बढ़ाने के लिए खजूर और चने का कई तरह से सेवन कर सकते हैं. इसे आप अपनी स्मूदी में मिलाकर खा सकते हैं. इसके अलावा आप इसका शेक बना सकते हैं या ऐसे ही इसे खाया जा सकता है.
भुने चने खाने के फायदे- Bhune Chane Khane Ke Fayde)
भुने चने के सेवन से आसानी से वजन बढ़ सकता है. इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, फाइबर, पोटैशियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार है.
खजूर खाने के फायदे- (Khajur Khane Ke Fayde)
खजूर को स्वाद और सेहत का खजाना कहा है. खजूर में कैलोरी, कार्बोहाइड्रेट, फ़ाइबर, विटामिन, और मिनरल जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो वजन को हेल्दी तरीके से बढ़ाने में मददगार है
You may also like
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी`
Stocks to Buy: आज JP Power और Waaree Energies समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
15 दिन लगातार खा लिया कड़ी पत्ता तो शरीर में जो होगा उसे देखकर खुद को भी नहीं होगा यकीन`
आपकी रसोई की हल्दी असली है या 'पीला ज़हर'? घर पर 2 मिनट में ऐसे करें पता`
डायबिटीज के मरीजों के लिए मौत की तरह ये दाल शरीर में जाते ही बन जाती है ज़हरीला विष खाना है तो सोच समझ कर`