मुंबई: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और मेजबान भारत के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होने वाला है। 30 अक्टूबर को होने वाले इस मैच पर सबकी निगाहें रहेंगी। बता दें कि नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। बारिश की वजह से इस वर्ल्ड कप के कई मैचों में खलल पैदा हुई है। भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी ग्रुप स्टेज मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। क्या सेमीफाइनल मैच का मजा भी बारिश खराब कर देगी? आइये, जानते हैं कि 30 अक्टूबर को मुंबई में मौसम कैसा रहने वाला है।   
   
कैसा रहेगा 30 अक्टूबर को मुंबई में मौसम?
तेज बारिश के लिए गुरुवार की सुबह मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह 7 बजे के आसपास थंडरस्टॉम की भी उम्मीद थी। एक्यूवेदर के मुताबिक, दिन के शुरुआत में बारिश की संभावना 55 प्रतिशत है। लेकिन, दोपहर तक मौसम अच्छा होने की उम्मीद है। दोपहर 3 बजे तक जब भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच शुरू होगा। उस वक्त मौसम खेल के लिए आदर्श होगा।
      
33 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर और सिर्फ 20 प्रतिशत बारिश की संभावना होगी। वहीं शाम 7 बजे तक यह गिरकर 4 प्रतिशत पर आ जाएगी। वहीं अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता तो सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। पहले सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व डे था।
     
महिला वर्ल्ड कप में 2 बार भिड़ चुके हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया
महिला वर्ल्ड कप में इससे पहले भी सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे से भिड़ चुके हैं। 2 बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। 1997 में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी जबकि 2017 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हरमनप्रीत कौर ने 171 रन की गजब पारी खेली थी। इस बार भी हरमनप्रीत कौर से कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
  
कैसा रहेगा 30 अक्टूबर को मुंबई में मौसम?
तेज बारिश के लिए गुरुवार की सुबह मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह 7 बजे के आसपास थंडरस्टॉम की भी उम्मीद थी। एक्यूवेदर के मुताबिक, दिन के शुरुआत में बारिश की संभावना 55 प्रतिशत है। लेकिन, दोपहर तक मौसम अच्छा होने की उम्मीद है। दोपहर 3 बजे तक जब भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच शुरू होगा। उस वक्त मौसम खेल के लिए आदर्श होगा।
33 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर और सिर्फ 20 प्रतिशत बारिश की संभावना होगी। वहीं शाम 7 बजे तक यह गिरकर 4 प्रतिशत पर आ जाएगी। वहीं अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता तो सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। पहले सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व डे था।
महिला वर्ल्ड कप में 2 बार भिड़ चुके हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया
महिला वर्ल्ड कप में इससे पहले भी सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे से भिड़ चुके हैं। 2 बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। 1997 में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी जबकि 2017 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हरमनप्रीत कौर ने 171 रन की गजब पारी खेली थी। इस बार भी हरमनप्रीत कौर से कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
You may also like
 - राष्ट्रीय एकता दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ, सरदार पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि
 - ₹25,88,50,70,00,000 स्वाहा, जकरबर्ग ने जितना पूरे साल कमाया, उससे ज्यादा एक दिन में गंवाया
 - सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा ने किया रिएक्ट... युवराज सिंह का लंबा पोस्ट, भारत की शेरनियों की जीत पर गदगद हो गए दिग्गज
 - कैरिबियाई क्षेत्र में मेलिसा तूफान से 30 लोगों की मौत, भूस्खलन का अलर्ट जारी, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
 - मप्रः समर्थन मूल्य पर कोदो के उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि आज




