इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद की एक अदालत के बाहर हुए आत्मघाती विस्फोट के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। इस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। उन्होंने सोमवार को अफगानिस्तान की सीमा के पास वाना में एक कैडेट कॉलेज पर हुए हमले में भी भारत की भूमिका होने का आरोप लगाया।
शहबाज शरीफ ने क्या कहा
पाकिस्तान सरकार की समाचार एजेंसी, एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (APP) के अनुसार, शरबाज शरीफ ने इन दोहरे हमलों के लिए "भारत द्वारा प्रायोजित आतंकवादी संगठनों" को जिम्मेदार ठहराया। मंगलवार को APP ने उनके हवाले से कहा, "ये हमले भारत द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का ही एक हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान को अस्थिर करना है।"
पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का गढ़
हालांकि, यह निर्विवाद सत्य है कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का गढ़ है। वह घोषित रूप से लंबे समय से आतंकवाद का निर्यातक रहा है। पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है। यहां सरकार, सेना और खुफिया एजेंसी आतंकवादियों को पालती है और अपने ए़जेंडे को साधने के लिए इसका इस्तेमाल करती है। अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन, हाफिज मोहम्मद सईद, जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर, तालिबान और टीटीपी के कई खूंखार आतंकवादियों के भी पाकिस्तान से ताल्लुकात रहे हैं।
टीटीपी को भारत की कठपुतली बता रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान इन दिनों तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के हमलों से परेशान है। हालांकि, वह अब इसका संबंध अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात यानी तालिबान से जोड़ रहा है। पाकिस्तान टीटीपी को भारत की कठपुतली भी करार दे रहा है। उसने टीटीपी का नाम फितना अल हिंदुस्तान भी रखा है, ताकि उसे भारत से जोड़ा जा सके। हालांकि, पाकिस्तान ने टीटीपी को खुद पैदा किया था, ताकि वह अफगान तालिबान पर कंट्रोल रख सके, लेकिन अब यही आतंकी समूह उस पर भारी पड़ रहा है।
शहबाज शरीफ ने क्या कहा
पाकिस्तान सरकार की समाचार एजेंसी, एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (APP) के अनुसार, शरबाज शरीफ ने इन दोहरे हमलों के लिए "भारत द्वारा प्रायोजित आतंकवादी संगठनों" को जिम्मेदार ठहराया। मंगलवार को APP ने उनके हवाले से कहा, "ये हमले भारत द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का ही एक हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान को अस्थिर करना है।"
पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का गढ़
हालांकि, यह निर्विवाद सत्य है कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का गढ़ है। वह घोषित रूप से लंबे समय से आतंकवाद का निर्यातक रहा है। पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है। यहां सरकार, सेना और खुफिया एजेंसी आतंकवादियों को पालती है और अपने ए़जेंडे को साधने के लिए इसका इस्तेमाल करती है। अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन, हाफिज मोहम्मद सईद, जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर, तालिबान और टीटीपी के कई खूंखार आतंकवादियों के भी पाकिस्तान से ताल्लुकात रहे हैं।
टीटीपी को भारत की कठपुतली बता रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान इन दिनों तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के हमलों से परेशान है। हालांकि, वह अब इसका संबंध अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात यानी तालिबान से जोड़ रहा है। पाकिस्तान टीटीपी को भारत की कठपुतली भी करार दे रहा है। उसने टीटीपी का नाम फितना अल हिंदुस्तान भी रखा है, ताकि उसे भारत से जोड़ा जा सके। हालांकि, पाकिस्तान ने टीटीपी को खुद पैदा किया था, ताकि वह अफगान तालिबान पर कंट्रोल रख सके, लेकिन अब यही आतंकी समूह उस पर भारी पड़ रहा है।
You may also like

मप्रः मुख्यमंत्री ने खरगोन को सर्वश्रेष्ठ जिला और कावेश्वर को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर दी बधाई

अगर आपके घरˈ में भी नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं तुलसी के ये टोटके, नहीं होगी धन-धान्य की कमी﹒

शरीर के किसˈ हिस्से में खून नहीं पाया जाता है? क्या आप जानते हैं इन 25 सवालों के जवाब﹒

मंडप में पंडित जी बता रहे थे सात वचन, एक वचन पर अड़ गई दुल्हन, भरे समाज के सामने कह डाली दिल की बात

एक गाँव केˈ एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒




