'बिग बॉस 13' के लिए मशहूर फेमस टेलीविजन एक्टर पारस छाबड़ा एक बार फिर प्रेमानंद जी महाराज की शरण में जा पहुंचे हैं। प्रेमानंद महाराज, जो एक प्रतिष्ठित आध्यात्मिक गुरु हैं और सेलिब्रिटी कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के भी मार्गदर्शक हैं। पारस ने प्रेमानंद जी महाराज से सवाल भी किया जो अब वायरल हो रहा है।
पारस छाबड़ा ने प्रेमानंद से कहा कि, 'मुझे राधा रानी से प्रेम है। इसलिए मैं सुखद अनुभव सबके साथ शेयर कर देता हूं।' प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, 'ऐसा नहीं करना चाहिए. सब ये नहीं कर पाएंगे और आप खाली हो जाएंगे। पारस कहते हैं कि 'मेरा एक शो है यूट्यूब पर जिस पर मैं बोलता हूं। जहां मैं राधा रानी की बात करता हूं।' प्रेमानंद महाराज ने कहा कि 'उनकी बात करना अलग है। लेकिन ये बात कहना कि मुझे ऐसा अनुभव हो रहा है। मुझे ऐसा फील हो रहा है। इससे या तो आप पाखंड में आ जाएंगे। या तो आपका अनुभव खत्म हो जाएगा।'
प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पारस छाबड़ा प्रेमानंद महाराज जी ने आगे कहा, 'क्योंकि सत्य सिद्धांत है। हम अपने अनुभव को दूसरों के साथ ऐसे शेयर कर सकते हैं कि मुझे संत ने ऐसा कहा है कि ऐसा कर लें लेकिन मुझे ऐसा अनुभव होता है। वो नहीं कहना है।'
पारस से प्रेमानंद जी ने क्या कहापारस ने आगे कहा कि, 'मैं एक आम आदमी हूं। संत नहीं हूं। मुझे लगता है कि जिसने राधा नाम जपना शुरू किया और लीलाएं होने लगीं। राधा रानी चमत्कार दिखाने लगीं। तो लगता है कि बताओ लेकिन अब से मैं संतों का नाम लूंगा।' प्रेमानंद जी कहते हैं कि, 'अपनी बात को दूसरों को ऐसे बताओ कि हमें ऐसे-ऐसे साधक मिले, जो बिल्कुल राधा नाम नहीं जपते थे लेकिन जब जपना शुरू किया उन्हें बहुत लाभ मिला। अपनी बात बताइए लेकिन किसी साधक का नाम लेकर। इससे आप अपनी बात भी कह देंगे और बच भी जाएंगे।'
पारस छाबड़ा इन रियलिटी शोज में दिखेएमटीवी स्प्लिट्सविला और बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज से प्रसिद्धि पाने वाले पारस छाबड़ा इससे पहले भी प्रेमानंद महाराज के आश्रम में आभार व्यक्त करने और अपने संघर्षों को शेयर करने पहुंचे थे। यही आध्यात्मिक गुरु अनुष्का शर्मा और विराट कोहली सहित कई जानी-मानी हस्तियों से जुड़े रहे हैं, जिन्हें अक्सर शांति और सुकून की तलाश में उनके आश्रम में आते देखा जाता है।
पारस छाबड़ा के फैंस को है शिकायतएक्टर के फैंस लंबे समय से इस बात पर अड़े हुए हैं कि बिग बॉस 13 की सफलता के बाद पारस छाबड़ा टीवी स्क्रीन से दूर क्यों हैं। पिछले कुछ सालों में उन्हें कुछ ही प्रोजेक्ट्स में देखा गया है और उनकी उपस्थिति केवल गेस्ट रोल्स या म्यूजिक वीडियोज तक ही सीमित रही है। एक्टर ने खुलासा किया कि उनकी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां ही लाइमलाइट से दूर रहने का कारण थीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका नया आध्यात्मिक आधार उन्हें अपने करियर को उद्देश्य के साथ फिर से शुरू करने में मदद करेगा।
पारस छाबड़ा ने प्रेमानंद से कहा कि, 'मुझे राधा रानी से प्रेम है। इसलिए मैं सुखद अनुभव सबके साथ शेयर कर देता हूं।' प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, 'ऐसा नहीं करना चाहिए. सब ये नहीं कर पाएंगे और आप खाली हो जाएंगे। पारस कहते हैं कि 'मेरा एक शो है यूट्यूब पर जिस पर मैं बोलता हूं। जहां मैं राधा रानी की बात करता हूं।' प्रेमानंद महाराज ने कहा कि 'उनकी बात करना अलग है। लेकिन ये बात कहना कि मुझे ऐसा अनुभव हो रहा है। मुझे ऐसा फील हो रहा है। इससे या तो आप पाखंड में आ जाएंगे। या तो आपका अनुभव खत्म हो जाएगा।'
प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पारस छाबड़ा प्रेमानंद महाराज जी ने आगे कहा, 'क्योंकि सत्य सिद्धांत है। हम अपने अनुभव को दूसरों के साथ ऐसे शेयर कर सकते हैं कि मुझे संत ने ऐसा कहा है कि ऐसा कर लें लेकिन मुझे ऐसा अनुभव होता है। वो नहीं कहना है।'
पारस से प्रेमानंद जी ने क्या कहापारस ने आगे कहा कि, 'मैं एक आम आदमी हूं। संत नहीं हूं। मुझे लगता है कि जिसने राधा नाम जपना शुरू किया और लीलाएं होने लगीं। राधा रानी चमत्कार दिखाने लगीं। तो लगता है कि बताओ लेकिन अब से मैं संतों का नाम लूंगा।' प्रेमानंद जी कहते हैं कि, 'अपनी बात को दूसरों को ऐसे बताओ कि हमें ऐसे-ऐसे साधक मिले, जो बिल्कुल राधा नाम नहीं जपते थे लेकिन जब जपना शुरू किया उन्हें बहुत लाभ मिला। अपनी बात बताइए लेकिन किसी साधक का नाम लेकर। इससे आप अपनी बात भी कह देंगे और बच भी जाएंगे।'
पारस छाबड़ा इन रियलिटी शोज में दिखेएमटीवी स्प्लिट्सविला और बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज से प्रसिद्धि पाने वाले पारस छाबड़ा इससे पहले भी प्रेमानंद महाराज के आश्रम में आभार व्यक्त करने और अपने संघर्षों को शेयर करने पहुंचे थे। यही आध्यात्मिक गुरु अनुष्का शर्मा और विराट कोहली सहित कई जानी-मानी हस्तियों से जुड़े रहे हैं, जिन्हें अक्सर शांति और सुकून की तलाश में उनके आश्रम में आते देखा जाता है।
पारस छाबड़ा के फैंस को है शिकायतएक्टर के फैंस लंबे समय से इस बात पर अड़े हुए हैं कि बिग बॉस 13 की सफलता के बाद पारस छाबड़ा टीवी स्क्रीन से दूर क्यों हैं। पिछले कुछ सालों में उन्हें कुछ ही प्रोजेक्ट्स में देखा गया है और उनकी उपस्थिति केवल गेस्ट रोल्स या म्यूजिक वीडियोज तक ही सीमित रही है। एक्टर ने खुलासा किया कि उनकी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां ही लाइमलाइट से दूर रहने का कारण थीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका नया आध्यात्मिक आधार उन्हें अपने करियर को उद्देश्य के साथ फिर से शुरू करने में मदद करेगा।
You may also like

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्राले में लगी भीषण आग

मध्य प्रदेश टमाटर उत्पादन में देश में है नंबर-1: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर नौकरी के वादे को लेकर निशाना साधा, इसे 'अव्यावहारिक' बताया

श्रेयस अय्यर को लेकर आई बुरी खबर... एक कैच पड़ गया इतना भारी, कई हफ्तों के लिए बाहर, अगली सीरीज में क्या होगा?

मुंबई: पब में जिस दोस्त के साथ की पार्टी, बोनट पर चढ़ने पर उसी ने चला दी कार, नीचे गिरने से घायल हुई युवती




