कलर्स चैनल पर आ रहे ' पति पत्नी और पंगा ' के ऑफएयर होने की चर्चा है। क्योंकि उसे रिप्लेस करने जा रहा है, 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3', जो 22 नवंबर से हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे प्रसारित होगा। मगर अभी मियां-बीवी की नौंकझोंक वाला शो जारी है। और उसकी शूटिंग हो रही है। 4 नवंबर को भी सभी कलाकारों को शादी के गेटअप में देखा गया। एक्ट्रेसेस दुल्हन तो एक्टर दुल्हेराजा के रूप में नजर आए।
'पति पत्नी और पंगा' के सेट से जो वीडियोज सामने आए हैं, उसमें हिना खान, अविका गौर सुर्ख लाल जोड़े में पहुंचीं तो रुबीना दिलैक-देबिना बनर्जी भी ट्विनिंग करती नजर आईं। वहीं, ईशा मालवीय, जो अविवाहित हैं, वह भी लहंगे-चोली में बिजली गिराती हुई दिखाई दीं। एक वीडियो में जहां रॉकी ने घुटने पर बैठकर पत्नी हिना को प्रपोज किया और रुबीना-अभिनव को देख पैप्स ने कहा, 'आज मैम फीकी पड़ गईं सर के सामने।'
स्वरा भास्कर को देख हंस पड़े यूजर्स
हालांकि सोनली बेंद्रे बदन पर सितारे लपेटे हुए, हर सुंदरियों पर भारी पड़ गईं। उन्होंने पैप्स का वीडियो बनाया। और जब स्वरा भास्कर आईं तो हर किसी की हंसी छूट गई। लोगों ने पूछा कि क्या सारे कपड़े एक साथ ही पहन लिए। उन्होंने कुछ अलग तरह से खुद को स्टाइल किया था, जिससे वह लोगों को रास नहीं आईं।
हिना खान लगीं खूबसूरत
अविका गौर को लाल साड़ी में देख कुछ को ये भी लगा कि उन्होंने प्रियंका चोपडा के लुक को कॉपी किया है। लेकिन कुछ यूजर्स ने कबा कि पीसी के लुक को मैच कर पाना नामुमकिन है। अविका, ईशा, हिना, देबिना, स्वरा और रुबीना में सबसे ज्यादा जिसकी तारीफ हुई, वो रहीं हिना खान, जो बला की खूबसूरत लग रही थीं।
'पति पत्नी और पंगा' के सेट से जो वीडियोज सामने आए हैं, उसमें हिना खान, अविका गौर सुर्ख लाल जोड़े में पहुंचीं तो रुबीना दिलैक-देबिना बनर्जी भी ट्विनिंग करती नजर आईं। वहीं, ईशा मालवीय, जो अविवाहित हैं, वह भी लहंगे-चोली में बिजली गिराती हुई दिखाई दीं। एक वीडियो में जहां रॉकी ने घुटने पर बैठकर पत्नी हिना को प्रपोज किया और रुबीना-अभिनव को देख पैप्स ने कहा, 'आज मैम फीकी पड़ गईं सर के सामने।'
स्वरा भास्कर को देख हंस पड़े यूजर्स
हालांकि सोनली बेंद्रे बदन पर सितारे लपेटे हुए, हर सुंदरियों पर भारी पड़ गईं। उन्होंने पैप्स का वीडियो बनाया। और जब स्वरा भास्कर आईं तो हर किसी की हंसी छूट गई। लोगों ने पूछा कि क्या सारे कपड़े एक साथ ही पहन लिए। उन्होंने कुछ अलग तरह से खुद को स्टाइल किया था, जिससे वह लोगों को रास नहीं आईं।
हिना खान लगीं खूबसूरत
अविका गौर को लाल साड़ी में देख कुछ को ये भी लगा कि उन्होंने प्रियंका चोपडा के लुक को कॉपी किया है। लेकिन कुछ यूजर्स ने कबा कि पीसी के लुक को मैच कर पाना नामुमकिन है। अविका, ईशा, हिना, देबिना, स्वरा और रुबीना में सबसे ज्यादा जिसकी तारीफ हुई, वो रहीं हिना खान, जो बला की खूबसूरत लग रही थीं।
You may also like

ऐतिहासिक कृति 'पद्यांजली' भारत के साहित्यिक पुनर्जागरण की पहचान : डॉ संतोष शुक्ल

अस्पताल में महिला की लॉकेट चोरी करने वाला आरोपित 24 घंटे में गिरफ्तार

राजगढ़ःछत से गिरने पर बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, परिजनों से पूछताछ जारी

अ.भा.कालिदास समारोह: चौथे दिन भी सम्पन्न हुए सारस्वत एवं सांस्कृतिक आयोजन

वन अधिकार दावों के निराकरण में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं : मंत्री डॉ. शाह




