सूरत: गुजरात के सूरत शहर में माइग्रेट वर्कर से मारपीट और बदसलूकी मामला सामने आया है। सूरत के अमरोली में एक दबंग ने ढाबे में काम करने वाले को न सिर्फ चाकू की नोंक पर पीटा बल्कि पैर चाटने के लिए मजबूर किया गया। इस पूरी घटना के दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें बेरहमी से पिट रहे पीड़ित बार-बार गुहार लगा रहा है कि भोला भाई, मैं सूरत कभी वापस नहीं आऊंगा। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी का तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, माइग्रेट लेबर से मारपीट की घटना सूरत के अमरोली इलाके में एक ढाबे में हुई। पीड़ित की पहचान सुधीर पांडे के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वह सूरत में एक ढाबे में काम करता था। घटना के बाद डर के मारे वह शहर छोड़कर भाग गया है। वीडियो में पांडे अपने हमलावर को भोला भाई बोल रहा है और लगातार माफी की गुहार लगा रहा है। हमलावर का चेहरा साफ दिख रहा है, जो चाकू लेकर पांडे को धमका रहा है।
फुटेज में दिख रहा है कि हमलावर ने पांडे को सिर्फ पीटा ही नहीं, बल्कि अपमानित करने के लिए उसके पैर चाटने पर भी मजबूर किया। पुलिस के मुताबिक, इस घटना के दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें हमलावर ने खुद रिकॉर्ड किया, बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया। दूसरे वीडियो में भी दबंग ने लाल टी-शर्ट पहनी हुई है और सुधीर पांडे के बाल खींचकर पीट रहा है। आरोपी भोला भाई चाकू पकड़े हुए पांडे को चेतावनी दे रहा है कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसे और भी गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। सूरत के अधिकारी इन वीडियो की जांच कर रहे हैं और मामले से जुड़े सबूत जुटा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच वीडियो में दिख रही बातों और गवाहों के बयानों के आधार पर आगे बढ़ेगी। हमलावर की पहचान हो गई है और पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, माइग्रेट लेबर से मारपीट की घटना सूरत के अमरोली इलाके में एक ढाबे में हुई। पीड़ित की पहचान सुधीर पांडे के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वह सूरत में एक ढाबे में काम करता था। घटना के बाद डर के मारे वह शहर छोड़कर भाग गया है। वीडियो में पांडे अपने हमलावर को भोला भाई बोल रहा है और लगातार माफी की गुहार लगा रहा है। हमलावर का चेहरा साफ दिख रहा है, जो चाकू लेकर पांडे को धमका रहा है।
वीडियो में क्यासीधी (म.प्र.) का ब्राह्मण युवक सुधीर पांडे को सूरत में काम करते वक्त भोला यादव नाम के व्यक्ति ने बेरहमी से मारपीट की, चाकू से धमकाया, तलवा चटाया! सुधीर बहुत गरीब घर से है, मां अंधी है घर मे कोई सहारा नही।
— The ब्राह्मण COMMUNITY (@BrahminComunity) November 6, 2025
आज पूरे देश मे चुप्पी है…
अगर पीड़ित दलित होता, तो क्या यही खामोशी होती ? pic.twitter.com/DluxxR8sIe
फुटेज में दिख रहा है कि हमलावर ने पांडे को सिर्फ पीटा ही नहीं, बल्कि अपमानित करने के लिए उसके पैर चाटने पर भी मजबूर किया। पुलिस के मुताबिक, इस घटना के दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें हमलावर ने खुद रिकॉर्ड किया, बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया। दूसरे वीडियो में भी दबंग ने लाल टी-शर्ट पहनी हुई है और सुधीर पांडे के बाल खींचकर पीट रहा है। आरोपी भोला भाई चाकू पकड़े हुए पांडे को चेतावनी दे रहा है कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसे और भी गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। सूरत के अधिकारी इन वीडियो की जांच कर रहे हैं और मामले से जुड़े सबूत जुटा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच वीडियो में दिख रही बातों और गवाहों के बयानों के आधार पर आगे बढ़ेगी। हमलावर की पहचान हो गई है और पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।
You may also like

सरकल ओढ़निया सीना से... प्रमोद प्रेमी, रक्षा गुप्ता के भोजपुरी गाने ने मचाया धमाल, फैंस बोले- 50 मिलियन पक्का

बदायूं में जुमे की नमाज पढ़कर घर लौट रहे युवक को खंभे से बांधकर पीटा, पेट्रोल डालकर लगा दी आग

Dehradun SSP : राज्य स्थापना दिवस पर एसएसपी अजय सिंह को मिला बड़ा सम्मान

मुंबई: 325 करोड़ के जीएसटी घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 105 फर्जी कंपनियों का जाल बेनकाब

Gairsain Rajdhani : गैरसैंण बनेगा राजधानी या फिर 25 साल और इंतजार? AAP की धामी सरकार को खुली चुनौती




