1 महीने से AC डिलिवरी के इंतजार में एक्स ने देवांशु नाम के यूजर ने बताया है कि उनके एसी को 1 महीना हो गया लेकिन अबतक डिलिवरी नहीं हो पाई है। देवांशु ने लिखा- 29 सितंबर से बस गुड़गांव में ही अटका हुआ है। कॉल करो तो 48 घंटे का टाइम मांग लेते हैं। अब तो मैं या खुद फ्लिपकार्ट भी इस ऑर्डर को कैंसल नहीं कर सकता है। देवांशु ने एक इमेज भी शेयर की है, जिससे पता चलता है कि उन्होंने 22 सितंबर को ब्लू स्टार का डेढ़ टन 5 स्टार एसी ऑर्डर किया था। सबकुछ ठीक रहा। ऑर्डर होने के बाद उनका शिपमेंट गुड़गांव में ही फंसा है।
Its been 1 month and this AC is not being delivered yet.
— Devanshu Dhandhal (@mrtechpedia) October 21, 2025
29 Sep se bas Gurgaon me hi atka hua hai, call karo to 48 ghante ka time mang lete hai.
I can't even cancel this order, even flipkart khud bhi cancel nahi kar sakta 🙃@Flipkart @flipkartsupport Do you want another… pic.twitter.com/HhxzK5K0Fz
लैपटॉप खरीदकर परेशान हुआ ग्राहक ईशांत नाम के एक अन्य यूजर ने अपनी परेशानी एक्स पर जाहिर की है। उन्होंने लिखा- मेरे बुरे सपने का 27वां दिन है। मैंने लेनोवो का योगा स्लिम 7 लैपटॉप ऑर्डर किया था। मुझे एक्सपायर वॉरंटी वाला लैपटॉप मिला। डिलिवरी के कुछ घंटों में ही मैंने उसे लौटाने की रिक्वेस्ट डाल दी। कोई भी अबतक उसे लेने नहीं आया है। लगातार 7 दिनों तक मुझे उम्मीद दी कि प्रोडक्ट रिटर्न हो जाएगा। फ्लिपकार्ट की एस्केलेशन टीम भी मान चुकी है कि यह सेलर की धोखाधड़ी है, लेकिन वह पैसे नहीं लौटा सकते क्योंकि सेलर की तरफ से फ्लिपकार्ट को पैसे नहीं लौटाए जा रहे हैं। ईशांत ने लिखा कि अंदरुनी धोखाधड़ी का खामियाजा आम ग्राहकों को हो रहा है।
Day 27 of my nightmare with @Flipkart & @Lenovo_in.
— Eshant (@Eshantster) October 21, 2025
I ordered a Lenovo Yoga Slim 7 but received a resealed, expired-warranty laptop. Raised return within hours of delivery. Yet, no one came to even pick up the item and now they rejected saying this while no one ever visited for… pic.twitter.com/N5gFzVZyST
‘चूरन दे रहा फ्लिपकार्ट’रुचि शुक्ला नाम की एक अन्य यूजर ने एक्स पर बताया है कि उन्होंने 25 सितंबर को लैपटॉप ऑर्डर किया था। डिलिवरी लेट हुई। डैमेज प्रोडक्ट रिसीव हुआ। उन्होंने रिटर्न की रिक्वेस्ट दी। टेक्नीशियन विजिट के बाद लेटर भी जारी हो गया। अब तक कोई रिप्लेसमेंट नहीं हो पाया है और फ्लिपकार्ट टीम की तरफ से उन्हें चूरन दिया जा रहा है। एक अन्य यूजर संदीप पाल ने लिखा- सब के सब चोर हैं ये।
End to end issues with Flipkart.
— Ruchi shukla Shukla (@Ruchishukl38254) October 21, 2025
Ordered laptop on 25th September.
Delivery delayed.
Received damaged product(10th oct).
Return requested (11th oct).
Technician visited an issued DOA letter (15th oct).
Till now no pickup and replacement done.
Support team will gives only chooran. pic.twitter.com/DDQmp4aI5Z
एसी डिलिवरी में देरी पर उन्होंने मजाकिया में कहा- अरे भाई! वो सर्दी शुरू हो गई ना… इसलिए आपकी डिलिवरी रोक दी गई, ताकि गारंटी खराब ना हो। डिलिवरी से जुड़ी समस्याओं पर फ्लिपकार्ट की तरफ से हमें बयान की इंतजार है। प्रतिक्रिया मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा।
अरे भाई! वो सर्दी शुरू हो गयी na... इसलिए आपकी delivery रोक दी ताकि गारण्टी खराब na हो....
— SANDEEP PAL (@sandeeppalg) October 21, 2025
सब के सब chor है ये
You may also like
वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ते जा रही ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम, इंग्लैंड को चुटकियों में रौंदा
मेरठ में बस रोकवाया, बीच सड़क पर शराबी युवक लगाने लगा ठुमके... ट्रैफिक जाम, घटना का वीडियो वायरल
नवाज शरीफ की सीएम बेटी ने कराई पाकिस्तान की 'इंटरनेशनल बेइज्जती', इंपीरियल कॉलेज लंदन के कैंपस पर दावे से फजीहत
6जी की छलांग लगाएगा भारत, ब्रिटेन के साथ कनेक्टिविटी और इनोवेशन सेंटर शुरू करने के लिए मिलाया हाथ
झारखंड की जनता लालू प्रसाद यादव के कथन को भूली नहीं है : केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ