सागर: देश में पहली दफा शाजापुर में बोमा तकनीक और हेलीकॉप्टर से हांका लगाकर कृष्णमृग और नीलगाय पकड़े जा रहे हैं। इनको गांधीसागर अभयारण के अलावा सागर-दमोह के रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में छोड़ा जा रहा है। बीते रोज शाजापुर से 153 कृष्णमृग लाकर छोड़े गए हैं।
रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इनके लिए भोजन की कमी को पूरा करने के लिए दूसरे अभयारण्यों व जंगलों से चीतल और कृष्णमृग पकड़कर लाए जा रहे हैं, ताकि बाघों के पर्याप्त शिकार की व्यवस्था हो सके। इस लिहाज से यहां पूर्व में भी चीतल लाकर छोड़े गए थे।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बढ़ा रहे संख्या
रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व बाघों के लिए पहचाना जाता है। यहां बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। बाघों के अलावा अब यहां पर कृष्णमृग (ब्लैक बक) भी बढ़ी संख्या में दिखाई देंगे। बीते रोज यहां पर 153 कृष्णमृग छोड़े गए हैं। जिन्हें शाजापुर और शुजालपुर के खेतों से बोमा तकनीक व हेलीकॉप्टर से हांका लगाकर पकड़े गए थे।
4 वाहनों से नौरादेही लाए गए कृष्णमृग
रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व से मिली जानकारी अनुसार शाजापुर-शुजालपुर से रेस्क्यू किए गए कृष्णमृगों को 4 विशेष वाहनों से नौरादेही पहुंचाया गया था। वन विभाग के विशेष वाहन इन्हें लेकर देर रात देवरीकलां के नौरादेही गेट से कुशयारी बीट में पहुंचे थे। पशु चिकित्सकों की देखरेख व सागर डीएफओ की मौजूदगी में इनको टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया है।
कृष्णमृगों की निगरानी भी की जा रही
रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी फील्ड डायरेक्टर एए अंसारी ने बताया कि कृष्णमृगों को रिजर्व के अंदर नौरादेही रेंच के कुशयारी बीट में छोड़ा गया है। इनकी सतत निगरानी और सुरक्षा के लिए टीम तैनात की गई है। जो इनके मूवमेंट और ग्रास लैंड में इनके व्यवहार पर नजर रख रही है।
रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इनके लिए भोजन की कमी को पूरा करने के लिए दूसरे अभयारण्यों व जंगलों से चीतल और कृष्णमृग पकड़कर लाए जा रहे हैं, ताकि बाघों के पर्याप्त शिकार की व्यवस्था हो सके। इस लिहाज से यहां पूर्व में भी चीतल लाकर छोड़े गए थे।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बढ़ा रहे संख्या
रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व बाघों के लिए पहचाना जाता है। यहां बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। बाघों के अलावा अब यहां पर कृष्णमृग (ब्लैक बक) भी बढ़ी संख्या में दिखाई देंगे। बीते रोज यहां पर 153 कृष्णमृग छोड़े गए हैं। जिन्हें शाजापुर और शुजालपुर के खेतों से बोमा तकनीक व हेलीकॉप्टर से हांका लगाकर पकड़े गए थे।
4 वाहनों से नौरादेही लाए गए कृष्णमृग
रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व से मिली जानकारी अनुसार शाजापुर-शुजालपुर से रेस्क्यू किए गए कृष्णमृगों को 4 विशेष वाहनों से नौरादेही पहुंचाया गया था। वन विभाग के विशेष वाहन इन्हें लेकर देर रात देवरीकलां के नौरादेही गेट से कुशयारी बीट में पहुंचे थे। पशु चिकित्सकों की देखरेख व सागर डीएफओ की मौजूदगी में इनको टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया है।
कृष्णमृगों की निगरानी भी की जा रही
रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी फील्ड डायरेक्टर एए अंसारी ने बताया कि कृष्णमृगों को रिजर्व के अंदर नौरादेही रेंच के कुशयारी बीट में छोड़ा गया है। इनकी सतत निगरानी और सुरक्षा के लिए टीम तैनात की गई है। जो इनके मूवमेंट और ग्रास लैंड में इनके व्यवहार पर नजर रख रही है।
You may also like

अहमदाबाद कलेक्ट्रेट में राशन दुकानदारों की बैठक, लंबित कई समस्याओं का किया गया निपटारा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर साउथ के सितारों की बधाई!

महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर साउथ के सितारों की बधाई: क्या कहा महेश बाबू और कमल हसन ने?

पापा को अटैक, 3 साल से फिफ्टी नहीं... सीधे वर्ल्ड कप फाइनल में चमककर पूरी दुनिया में बिखेर दी चमक, ऐसी है शेफाली वर्मा की कहानी

तीन मौके, जब टूर्नामेंट में 3 मैच गंवाकर विश्व कप जीती टीम




