जयपुर: यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार बल्लेबाजी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ हार मिली। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजस्थान के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान की इस सीजन में 8 मैचों में से 5वीं हार है। मुकाबले में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने पारी अंतिम गेंद तक 178 रन ही बना सकी।राजस्थान के लिए इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरे ओपनर बल्लेबाज और वैभव सूर्यवंशी ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई थी। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को इस मैच में संदीप शर्मा की जगह इंपैक्ट सब के रूप में खेलने का मौका मिला था। वैभव ने अपनी पारी की पहली गेंद पर सिक्स के साथ शुरुआत की थी। हालांकि वह 20 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए। इसके साथ ही वैभव आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने। यशस्वी ने राजस्थान के लिए लगाई फिफ्टीवैभव सूर्यवंशी के अलावा इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल की बल्लेबाजी की। पारी का आगाज करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 52 गेंद में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के भी लगाए। यशस्वी जायसवाल के आउट होने होने के बाद राजस्थान की टीम छोड़ी लड़खड़ा गई, लेकिन अंतिम ओवर में ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमायर ने मिलकर मैच को फिनिश किया। आखिरी ओवर में आवेश खान ने किया कमाललखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से आवेशन खान ने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया। आखिर ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी, लेकिन आवेश ने कसी हुई गेंदबाजी से इसे सफलतापूर्व डिफेंड कर मैच को लखनऊ की झोली में डाल दिया। अंतिम ओवर से पहले आवेश खान ने लखनऊ के लिए 18वें ओवर में भी दमदार गेंदबाजी की। इस ओवर में उन्होंने 5 रन देकर यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को आउट किया था। यहीं से राजस्थान के हाथ से मैच फिल गया। लखनऊ की बल्लेबाजी रही बेअसरराजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स की बल्लबाजी कुछ खास नहीं रही। लखनऊ की तरफ से सिर्फ एडेन मार्कराम (66) और आयुष बदौनी (50) को छोड़ और कोई भी खिलाड़ी अपना कमाल नहीं दिखा सके। इस तरह लखनऊ की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन ही बना सकी। लखनऊ कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लखनऊ 19 ओवर में पांच विकेट पर 153 रन बनाकर निराशाजनक स्थिति में था लेकिन अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में चार छक्कों सहित 27 रन बटोरे और टीम को 180 रन तक पहुंचा दिया। लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन तीन विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी में उन्होंने बदौनी का इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया। फिर बदोनी और मार्कराम के बीच चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई । इसके बाद मार्कराम का विकेट गिरने से लखनऊ की पारी की रफ्तार धीमी पड़ी लेकिन अंतिम ओवर में अब्दुल समद ने पासा पलट दिया और मोमेंटम लखनऊ की तरफ ले गए। मार्कराम ने 45 गेंदों पर 66 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। बदौनी ने 34 गेंदों पर 50 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। समद ने 10 गेंदों पर नाबाद 30 रन में चार छक्के उड़ाए। निकोलस पूरन इस बार मात्र 11 रन बनाकर आउट हुए जिससे लखनऊ की रन गति कुछ धीमी पड़ गयी। राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे और वानिन्दु हसरंगा ने एक-एक विकेट लिए।
You may also like
India Expands Cheetah Project: Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary Becomes New Home for Big Cats
बाबा के चक्कर में ऐसा फंसा हीरा कारोबारी का परिवार: अब जिंदा रहने के लिए देने होंगे 1 करोड़ ∘∘
जेलेंस्की को पुतिन के 'ईस्टर ट्रूस' पर संदेह, बोले ' ये इंसानी जिंदगियों से खिलवाड़ की कोशिश'
चाणक्य नीति अनुसार व्यक्ति को जीवन में कुत्ते से सीखने चाहिए ये 4 गुण, खूब हासिल करेंगे तरक्की ∘∘
'केसरी 2' फिल्म की शानदार कमाई और दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स