दुबई: सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम रविवार को एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ यहां होने वाले मुकाबले में प्रबल दावेदार होगी और दिलचस्प बात है कि पिछले कुछ महीनों में सीमा पर बढ़े तनाव के बावजूद इस मुकाबले को लेकर किसी तरह की ‘हाइप’ नहीं है। चार महीने बाद भारत में टी20 विश्व कप को देखते हुए मुकाबला महत्वपूर्ण है। लेकिन कई साल में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच में उस तरह के उत्साह का अभाव है जो दोनों देशों के बीच मैच में अक्सर होता है।
भारत और पाकिस्तान के मैच की पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। स्पिनर्स का यहां दबदबा देखने को मिलता है। स्पिनर्स इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाज भी इस पिच पर कारगर साबित हो सकते हैं। अब तक एशिया कप में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को ठीक-ठाक मदद मिली है। बल्लेबाज अगर इस मैदान में एक बार सेट हो गए तो जमकर रन बना सकते हैं। दुबई में बल्ले और गेंद के बीच अच्छा कॉन्टेस्ट देखने को मिल सकता है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल 112 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 52 पहले बैटिंग करने वाली टीम तो 59 मुकाबले दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर दुबई में 139 रन है। हाइएस्ट स्कोर इस मैदान पर भारत ने ही 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में बनाया था। भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे।
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 10 मैच भारत ने जबकि 3 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं।
मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं: भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह।
पाकिस्तान: फखर जमां, हसन नवाज, खुशदिल शाह, साइम अयूब, सलमान आगा, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर।
(भाषा के इनपुट के साथ)
भारत और पाकिस्तान के मैच की पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। स्पिनर्स का यहां दबदबा देखने को मिलता है। स्पिनर्स इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाज भी इस पिच पर कारगर साबित हो सकते हैं। अब तक एशिया कप में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को ठीक-ठाक मदद मिली है। बल्लेबाज अगर इस मैदान में एक बार सेट हो गए तो जमकर रन बना सकते हैं। दुबई में बल्ले और गेंद के बीच अच्छा कॉन्टेस्ट देखने को मिल सकता है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल 112 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 52 पहले बैटिंग करने वाली टीम तो 59 मुकाबले दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर दुबई में 139 रन है। हाइएस्ट स्कोर इस मैदान पर भारत ने ही 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में बनाया था। भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे।
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 10 मैच भारत ने जबकि 3 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं।
मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं: भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह।
पाकिस्तान: फखर जमां, हसन नवाज, खुशदिल शाह, साइम अयूब, सलमान आगा, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर।
(भाषा के इनपुट के साथ)
You may also like
न करे इस दिन` भूलकर भी पैसों का लेन देन नहीं लगती राजा से रंक बनते देर आर्थिक रूप से ये दिन माना जाता है शुभ
हिंदी दिवस पर आशुतोष राणा का दिल छू लेने वाला संदेश: मातृभाषा का महत्व
भारत की 5 ऐसी` जेल जहां जाने के लिए आपको अपराध नहीं करना पड़ेगा
असम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, राज्य बनेगा सेमीकंडक्टर का केंद्र
सोनारिका भदौरिया ने साझा की खुशखबरी, जल्द बनने वाली हैं मां