हॉटमेल के को-फाउंडर सबीर भाटिया की ऐश्वर्या राय के लिए की गई खुलकर तारीफ ने बड़ा बखेरा खड़ा किया थ। बताया जाता है कि खान ने एक पार्टी में भाटिया से बहस की और एक्ट्रेस को लेकर अजीब कॉमेंट किया था। इतना ही नहीं, खबर यहां तक सामने आई कि उस पार्टी में ऐश को लेकर गुस्से में सलमान ने सबीर के हाथों पर सिगरेट झाड़ दी थी।
हॉटमेल के को-फाउंडर सबीर भाटिया को एक बार ऐश्वर्या राय के लिए तारीफ करना महंगा पड़ा था। कहते हैं कि इसी वजह से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक अनचाहे टकराव का सामना करना पड़ा था। इस बात को दो दशक से भी अधिक समय बीच चुका है जब भाटिया ने ऐश के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों को हवा दी थी। उन्होंने खुलकर ऐश के प्रति अपने लगाव और उनसे शादी करने की इच्छा जता दी थी।
पूछा- तो तुम ही वो आदमी हो जो ऐश से शादी करना चाहता है?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह जबरदस्त प्रपोज़ल सलमान खान को भी पसंद नहीं आया और वो 2001 में एक पार्टी में कथित तौर पर सबीर से भिड़ गए थे। बताया जाता है कि खान भाटिया के पास गए और कहा था- तो तुम ही वो आदमी हो जो ऐश से शादी करना चाहता है? हालांकि, टीवी होस्ट सिमी गरेवाल के साथ मौजूद भाटिया ने इस बात को मीडिया द्वारा फैलाई गई अफवाह बताकर खारिज करने की कोशिश की।
सलमान ने सबीर पर निशाना साधा
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि तस्वीरें खिंचवाते समय सलमान भाटिया और एक महिला के बीच आ गए। बताया गया कि महिला को गले लगाते हुए सलमान ने गलती से अपनी सिगरेट भाटिया के हाथ पर झाड़ दी। इसके बाद भाटिया ने तुरंत राख को झाड़ दिया लेकिन एक्टर ने कथित तौर पर मजाक करते हुए कहा- उफ्फ, आखिरकार, आपके हाथों पर राख लग ही गई। उस समय इस बातचीत से काफी लोग हैरान रह गए थे।
सलमान और ऐश्वर्या के रोमांस का अंत
बता दें कि सलमान और ऐश्वर्या का रोमांस कथित तौर पर 2002 में खत्म हो गया। उसी साल उनकी आखिरी फिल्म 'हम तुम्हारे हैं सनम' भी आई। बाद में ऐश ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली , जिनसे उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है। वहीं सलमान खान ने आज तक शादी नहीं की है।
हॉटमेल के को-फाउंडर सबीर भाटिया को एक बार ऐश्वर्या राय के लिए तारीफ करना महंगा पड़ा था। कहते हैं कि इसी वजह से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक अनचाहे टकराव का सामना करना पड़ा था। इस बात को दो दशक से भी अधिक समय बीच चुका है जब भाटिया ने ऐश के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों को हवा दी थी। उन्होंने खुलकर ऐश के प्रति अपने लगाव और उनसे शादी करने की इच्छा जता दी थी।
पूछा- तो तुम ही वो आदमी हो जो ऐश से शादी करना चाहता है?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह जबरदस्त प्रपोज़ल सलमान खान को भी पसंद नहीं आया और वो 2001 में एक पार्टी में कथित तौर पर सबीर से भिड़ गए थे। बताया जाता है कि खान भाटिया के पास गए और कहा था- तो तुम ही वो आदमी हो जो ऐश से शादी करना चाहता है? हालांकि, टीवी होस्ट सिमी गरेवाल के साथ मौजूद भाटिया ने इस बात को मीडिया द्वारा फैलाई गई अफवाह बताकर खारिज करने की कोशिश की।
सलमान ने सबीर पर निशाना साधा
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि तस्वीरें खिंचवाते समय सलमान भाटिया और एक महिला के बीच आ गए। बताया गया कि महिला को गले लगाते हुए सलमान ने गलती से अपनी सिगरेट भाटिया के हाथ पर झाड़ दी। इसके बाद भाटिया ने तुरंत राख को झाड़ दिया लेकिन एक्टर ने कथित तौर पर मजाक करते हुए कहा- उफ्फ, आखिरकार, आपके हाथों पर राख लग ही गई। उस समय इस बातचीत से काफी लोग हैरान रह गए थे।
सलमान और ऐश्वर्या के रोमांस का अंत
बता दें कि सलमान और ऐश्वर्या का रोमांस कथित तौर पर 2002 में खत्म हो गया। उसी साल उनकी आखिरी फिल्म 'हम तुम्हारे हैं सनम' भी आई। बाद में ऐश ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली , जिनसे उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है। वहीं सलमान खान ने आज तक शादी नहीं की है।
You may also like
Digital Payment: 6 महीने में लगभग 100% ट्रांजेक्शन ऑनलाइन... भारत में डिजिटल पेमेंट का बोलबाला, इस मामले में UPI ने मारी बाजी
महिला वर्ल्ड कप: भारत ने न्यूज़ीलैंड को दिया 341 रन का टारगेट, प्रतिका और स्मृति ने बनाया यह रिकॉर्ड
Bihar Election 2025: पीएम मोदी की समस्तीपुर और बेगूसराय में चुनावी रैलियां शुक्रवार को
हिमाचल का ऐसा मेला जिसमें एक-दूसरे पर पत्थर बरसाते हैं लोग, खून से होता है देवी मां का राज तिलक, जानें
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने वेस्ट बैंक के विलय पर इजरायली संसद में वोटिंग की आलोचना की, बताया मूर्खतापूर्ण