नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है। टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम पर कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया। पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 278 रन ठोक दिए। हेनरिक क्लासेन के बल्ले से 39 गेंद पर 105 रनों की पारी खेली। जवाब में अजिंक्य रहाणे की टीम 168 रन ही बना सकी। आईपीएल में यह केकेआर की सबसे बड़ी हार है। गेंदबाजी में 22 साल के स्पिनर हर्ष दुबे ने हैदराबाद की तरफ से कमाल किया। हर्ष दुबे के सामने नाचे बल्लेबाजबाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे ने रिंकू सिंह को अपना पहला शिकार बनाया। बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रिंकू ने नीतीश कुमार रेड्डी को कैच दे दिया। अगली ही गेंद पर आंद्रे रसेल गोल्डन डक हो गए। मिडिल स्टंप की बॉल टर्न हुई और रसेल के पैड पर लगी। अपील होने के साथ ही वह पवेलियन की तरफ चल दिए। उन्होंने अंपायर का इशारा देखने का इंतजार भी नहीं किया। रमनदीप सिंह ने उनके खिलाफ 14वें ओवर में लगातार दो छक्के मारे लेकिन फिर बोल्ड हो गए। विराट को पिछले मैच में फंसाया थाहर्ष दुबे ने पिछले मैच में भी कमाल की बॉलिंग की थी। उन्होंने कमाल की बैटिंग कर रहे विराट कोहली को आउट किया था। दुबे ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ही 19 मई को ही आईपीएल डेब्यू किया था। इस सीजन उन्होंने 3 मैच में 5 विकेट लिए हैं। हर्ष को आईपीएल के ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। हैदराबाद ने चोटिल आर स्मरण की जगह उन्हें अपने साथ जोड़ा। घरेलू क्रिकेट में दमदार रिकॉर्डहर्ष दुबे विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अभी तक 18 फर्स्ट क्लास मैच में 97 विकेट लिए हैं। 8 बार पारी में 5 विकेट लेने के साथ ही 2 बार मैच में उन्होंने 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा 69 विकेट लेने का रिकॉर्ड हर्ष दुबे के ही नाम है। उन्हें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों के लिए इंडिया ए टीम में भी जगह मिली है
You may also like
उम्र के अनुसार त्वचा की देखभाल: सुनहरी त्वचा के रहस्य
वॉरेन बफेट की वसीयत से सीखें बच्चों को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने के 5 महत्वपूर्ण सबक
केंद्र में जाने के बाद भी क्या नहीं छूट रहा मध्यप्रदेश का मोह, शिवराज की पदयात्रा के मायने क्या हैं
SI भर्ती विवाद! सरकार की डेडलाइन खत्म अब राजस्थान हाईकोर्ट से आएगा अंतिम फैसला? उम्मीदवारों की नजरें कोर्ट पर टिकी
Udaipur में 3 दिन पहले बना दूल्हा, अब कफन में लिपट गया, दुल्हन के सामने उजड़ गया सुहाग