बुरहानपुर: जिला अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। एक नाबालिग मां ने अपनी नवजात बेटी को जन्म देने के बाद उसे मारने की कोशिश की। उसे अस्पताल की छत से नीचे फेंक दिया। इस घटना ने झंकझोर कर रख दिया है।
दरअसल, पूरा मामला रविवार का है। एक नाबालिग लड़की ने जिला अस्पताल के वॉशरूम में चुपचाप एक बच्ची को जन्म दिया। जन्म देने के तुरंत बाद उसने पहले तो बच्ची का गला घोंटने की कोशिश की और फिर उसे अस्पताल की छत से नीचे फेंक दिया। गनीमत रही कि बच्ची कचरे पर गिरी और किसी तरह बच गई। बच्ची के रोने की आवाज सुन अस्पताल के कर्मचारी वहां पहुंचे तो बच्ची की हालत देख दंग रह गए। उसके गले पर गंभीर चोटें आई हैं। वे बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती करने ले गए। बच्ची की हालत अब सामान्य है। उसके गले में 5 टांके लगे हैं।
पुलिस कर रही मामले में पूछताछ
अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर लालबाग पुलिस पहुंची और मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी अमित जादौन ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। बच्ची की मां का पता लगाकर उससे पूछताछ की जाएगी। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में जिसमने भी इस घटना के बारे में सुना वह हैरान है। बच्ची के मां की बर्रबरता के बारे में चारों तरफ चर्चा हो रही है। इस हृदयविदारक घटना ने सबको हिला कर रख दिया है।
दरअसल, पूरा मामला रविवार का है। एक नाबालिग लड़की ने जिला अस्पताल के वॉशरूम में चुपचाप एक बच्ची को जन्म दिया। जन्म देने के तुरंत बाद उसने पहले तो बच्ची का गला घोंटने की कोशिश की और फिर उसे अस्पताल की छत से नीचे फेंक दिया। गनीमत रही कि बच्ची कचरे पर गिरी और किसी तरह बच गई। बच्ची के रोने की आवाज सुन अस्पताल के कर्मचारी वहां पहुंचे तो बच्ची की हालत देख दंग रह गए। उसके गले पर गंभीर चोटें आई हैं। वे बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती करने ले गए। बच्ची की हालत अब सामान्य है। उसके गले में 5 टांके लगे हैं।
पुलिस कर रही मामले में पूछताछ
अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर लालबाग पुलिस पहुंची और मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी अमित जादौन ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। बच्ची की मां का पता लगाकर उससे पूछताछ की जाएगी। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में जिसमने भी इस घटना के बारे में सुना वह हैरान है। बच्ची के मां की बर्रबरता के बारे में चारों तरफ चर्चा हो रही है। इस हृदयविदारक घटना ने सबको हिला कर रख दिया है।
You may also like
नोएडा में दशहरे पर दो दिन ट्रैफिक डायवर्जन, जानिए कहां न जाएं, कहां से निकलें... पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
भारतीय सेना में क्या बदल जाएंगे महिला-पुरुष के फिजिकल टेस्ट पैरामीटर ? बदलाव को लेकर चल रही स्टडी
करीना कपूर खान की फिल्म "द बकिंघम मर्डर्स" को मिली पांच नामांकनों की खुशी
दिल्लीः फरारी में भी कॉलेज की हर गतिविधि देख रहा था चैतन्यानंद, जांच में बड़ा खुलासा
दांतों का कीड़ा अब और नहीं! 'लौंग का तेल' है आपके दांतों का सबसे बड़ा बॉडीगार्ड, जानें पूरा सच