मथुरा: वृंदावन स्थित ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर के लिए गठित हाई पावर कमिटी की बैठक में बैंक अकाउंट की जानकारी जुटाने के साथ ही कई निर्णय लिए गए। तीन घंटे चली बैठक में कई मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में पहले दिए गए आदेशों की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा हुई।   
   
इसके साथ ही मंदिर परिसर में रेलिंग लगाने, तहखाना खुलवाने, निर्माण कार्यों की मजबूती, मंदिर की खाली भूमि पर निर्माण में अनियमितता की जांच, हलवाई तय करने की प्रक्रिया और मंदिर के दैनिक खर्चों के भुगतान की व्यवस्था जैसे मुद्दों पर विस्तार से बात हुई।
     
इसके अलावा ठाकुर बकि विहारी जी के लाइव दर्शन (लाइव स्ट्रीमिंग) की तैयारी, वास्तुकार सदस्य की नियुक्ति, और मंदिर के जमा खातों की रकम को एमओडी स्कीम में डालने और निजी बैंकों से निकालकर सरकारी बैंकों में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।
     
दर्शन का समय बढ़ा
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दर्शन का समय बढ़ा दिया गया है। गर्मियों में सुबह 7:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम 4:15 बजे से रात 9:30 बजे तक दर्शन होंगे। सर्दियों में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक दर्शन का समय रहेगा। आरती के समय में भी बदलाव किया गया है।
  
इसके साथ ही मंदिर परिसर में रेलिंग लगाने, तहखाना खुलवाने, निर्माण कार्यों की मजबूती, मंदिर की खाली भूमि पर निर्माण में अनियमितता की जांच, हलवाई तय करने की प्रक्रिया और मंदिर के दैनिक खर्चों के भुगतान की व्यवस्था जैसे मुद्दों पर विस्तार से बात हुई।
इसके अलावा ठाकुर बकि विहारी जी के लाइव दर्शन (लाइव स्ट्रीमिंग) की तैयारी, वास्तुकार सदस्य की नियुक्ति, और मंदिर के जमा खातों की रकम को एमओडी स्कीम में डालने और निजी बैंकों से निकालकर सरकारी बैंकों में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।
दर्शन का समय बढ़ा
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दर्शन का समय बढ़ा दिया गया है। गर्मियों में सुबह 7:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम 4:15 बजे से रात 9:30 बजे तक दर्शन होंगे। सर्दियों में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक दर्शन का समय रहेगा। आरती के समय में भी बदलाव किया गया है।
You may also like
 - बीआरएस और भाजपा के बीच 'फेविकोल का बंधन': तेलंगाना के सीएम रेड्डी
 - 70 वर्षीय बुजुर्ग ने बदला बॉयफ्रेंड तो कारोबारी मनीष ने दी थी धमकी, हुई हत्या... शामली पुलिस ने किया खुलासा
 - Gold Price Today: सोना बेकाबू...24 घंटे के भीतर लगा दी लंबी छलांग, आखिर ऐसा क्या हुआ, अब कितने हो गए दाम?
 - मौके पर लगा दो चौका, इस लार्जकैप बैंक के शेयर प्राइस में फिर आ सकती है कमज़ोरी, ऐसे बनाएं प्रॉफिट
 - तोताˈ उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनों में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य﹒




