अगली ख़बर
Newszop

शतक, अर्धशतक और 61 साल का इतिहास, केएल राहुल और शुभमन गिल ने अहमदाबाद में तो गजब कर दिया

Send Push
अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी मजबूत स्थिति के साथ-साथ एक अनोखा और दुर्लभ रिकॉर्ड भी बना दिया है। टीम इंडिया की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और युवा स्टार शुभमन गिल के ठीक 100 और 50 के स्कोर पर आउट होने के साथ ही, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 61 साल बाद ऐसा संयोग दोहराया गया है। यह भारतीय टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब किसी एक पारी में एक बल्लेबाज ठीक 100 रन के स्कोर पर और दूसरा बल्लेबाज ठीक 50 रन के स्कोर पर आउट हुआ हो।



राहुल का शतक और गिल का अर्धशतक बना रिकॉर्ड

अहमदाबाद में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में भारतीय पारी को स्थिरता देने में केएल राहुल और शुभमन गिल का बड़ा योगदान रहा। केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया, लेकिन वह अपने स्कोर को 100 से आगे नहीं बढ़ा सके और इसी स्कोर पर आउट हो गए। वहीं, शुभमन गिल ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और जैसे ही उन्होंने 50 का आंकड़ा छुआ, वह भी अपना विकेट गंवा बैठे।



1964 में हुआ था इससे पहले ऐसा

इससे पहले भारतीय टीम के साथ यह दुर्लभ संयोग आज से 61 साल पहले 1964 में दिल्ली में हुए एक टेस्ट मैच में हुआ था। उस समय भारत का मुकाबला इंग्लैंड से था। उस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज बुद्धि कुंदरन ठीक 100 रन के स्कोर पर आउट हुए थे, जबकि उनके साथी बल्लेबाज एमएल जयसिम्हा ने ठीक 50 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया था।





इस तरह केएल राहुल और शुभमन गिल ने महान कुंदरन और जयसिम्हा की उपलब्धि को दोहराते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। भारत इस समय मैच में काफी मजबूत स्थिति में है और इसका श्रेय इन दोनों युवा बल्लेबाजों की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग पारियों को जाता है। दोनों के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई थी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें