Next Story
Newszop

Narada Muni : मन और नारद, दोनों की गति है एक समान

Send Push
महर्षि नारद ब्रह्मा के मानस पुत्र हैं, प्रत्येक प्राणी के अन्तर्मन का संदेश ईश्वर तक पहुंचाते हैं। साधारण मनुष्य की चेतना विभिन्न स्तरों में विभाजित है, जब हम अपने मन को पूर्ण एकाग्र कर चिन्तन करते हैं, तो नारद उसे प्रभु तक पहुंचाकर तथास्तु करते हैं। मानव चेतना जब एकीभूत समग्र होती है, अर्थात् जब शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक, अलग-अलग स्तरों में बिखरी चेतना एक होती है तो मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। अनादि काल से नारद भक्ति और भगवान के बीच में संदेश सेतु का कार्य करते हैं, नारद प्रत्येक मनुष्य के अन्तर्मन में चल रहे संवाद के ज्ञाता हैं। ईश्वर तक अन्तर्मन का संदेश पहुंचाने के लिए प्रत्येक मनुष्य को काम, क्रोध आदि मन के विकारों से दूर होकर निर्मल मन से भक्ति, आराधना एवं आत्मचिन्तन करना चाहिए।नारद पुराण में ज्योतिष का ज्ञान, सिद्धांत, होरा और संहिता का संगम- भक्तों के संदेश को सीधे भगवान तक पहुंचाने का दायित्व नारद मुनि के पास है। श्रीमद्भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है, देवर्षियों में मैं नारद हूं। सभी युगों में, सभी लोकों में, शास्त्रों एवं पुराणों में देवर्षि नारद की कालजयी उपस्थिति है। नारद जी त्रिकालदर्शी एवं ज्योतिष शास्त्र के ज्ञाता हैं, नारद पुराण में ज्योतिष के तीनों स्कंध, सिद्धांत, होरा और संहिता का उल्लेख है। नारद संहिता एवं नारद पुराण में भविष्य जानने के अनेक सूत्र हैं, ज्योतिष शास्त्र के अठारह प्रवर्तक आचार्यों में देवर्षि नारद जी का नाम बड़े ही आदर के साथ लिया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के उपलब्ध संहिता ग्रंथों में नारद संहिता का अप्रतिम स्थान है। आचार्य वराहमिहिर ने अपने पूर्ववर्ती संहिताचार्यों में नारद जी का वर्णन किया है। वराहमिहिर के पूर्ववर्ती संहिताकारों में एकमात्र नारद जी की ही संहिता ऐसी है जिसमें अधिकांश ज्योतिष विषयों का समावेश है। श्री नारद जी के द्वारा तीन स्कन्धों में ज्योतिष शास्त्र की रचना की गई है। नारद जी के कई गं्रथ एवं पुराण उपलब्ध हैं, जिसमें धर्म एवं ज्योतिष आदि विषयों का विस्तृत विवेचन नारद मुनि द्वारा किया गया है। नारद पुराण, नारद संहिता, इनमें ज्योतिष के तीनों स्कन्धों की सर्वांगीण विवेचना पाई जाती है। नारद पुराण में लगभग 750 श्लोक ज्योतिष पर हैं।
Loving Newspoint? Download the app now