पानीपत: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हैंडलर इकबाल काना भारत आने की फिराक में था। इसके लिए वह इकबाल सिद्दीकी के नाम से नया पासपोर्ट बनवा रहा था। पानीपत में पकड़े गए पाकिस्तान के लिए जासूस के आरोपी नोमान इलाही के कैराना में घर से जब्त दस्तावेजों से यह पोल खुली। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि नोमान को गिरफ्तारी के बाद वह जासूसी के आरोपी को उसके घर कैराना ले गई थी। जहां से कुछ दस्तावेज और 6 पासपोर्ट मिले थे। इन्हीं में पुलिस को इकबाल काना के पाकिस्तानी पहचान पत्र मिले हैं। नोमान को भेजे थे दस्तावेजपुलिस सूत्रों के मुताबिक उसने नोमान को भेजा था ताकि इन्हें देखकर उसका इकबाल सिद्दीकी के नाम से पासपोर्ट बनवा सके। पुलिस जासूसी के आरोपी नोमान से पूछताछ और इंटेलिजेंस इनपुट के बाद संभावना जता रही है कि इकबाल काना भारत आना चाहता था। वह अपने घर कैराना आने के साथ यहां बनाए ISI एजेंट्स से मिलना चाहता था। पुलिस ने यह भी शक जताया कि वह भारत के खिलाफ कोई बड़ी साजिश रच रहा था। जिसको अंजाम दिलाने के लिए वह पाकिस्तानी एजेंटों से सीधे मिलना चाहता था। नोमान काना के ही रेगुलर टच में थाहालांकि यह तैयारी भारत की पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक से पहले की थी। पुलिस ने कहा कि हथियार तस्करी का आरोपी इकबाल 1995 में पाकिस्तान भाग गया था। पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हो चुका है कि नोमान काना के ही रेगुलर टच में था। उसके मोबाइल की फरेंसिक जांच में पता चला कि वह काना से चैट करता था। काना उसे वॉयस मैसेज भेजकर टास्क देता था।
You may also like
क्या कोई कर रहा है आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल? जानें कैसे पता लगाएं और सुरक्षित रहें
Uttarakhand Weather Alert : पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट, तेज़ हवाओं की चेतावनी
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जीपीएस-सक्षम एम्बुलेंस बुकिंग शुरू की, 22 मिनट के भीतर औसत प्रतिक्रिया समय की गारंटी
बाइक घोटाले के आरोपी संजय भाटी ने 70 करोड़ दिए थे मोनाड मालिक को
गुजरात की हार ने टॉप 2 की जंग बनाई रोमांचक, वीडियो में जानें आज जीतकर टॉप पर पहुंच सकती है RCB