गुरुग्राम: दिल्ली-जयपुर हाइवे के राजीव चौक बस स्टॉप पर दिनदहाड़े एक युवक ने मॉडल के सामने अश्लील हरकत की। मॉडल ने पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। पीड़िता ने पुलिस को ऑनलाइन शिकायत भेजी, जिस पर सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी का पता नहीं लग सका है। मॉडल का कहना है कि वह जयपुर से गुरुग्राम आई थीं और राजीव चौक बस स्टॉप पर कैब का इंतजार कर रही थीं।
मॉडल ने क्या बताया
आरोप है कि इस दौरान एक युवक लगातार उन्हें घूरने लगा और फिर उसके सामने अपनी पेंट की जिप खोल दी। पेंट की जिप खोलने के बाद वो गंदी हरकते करने लगा। युवक की हरकतों को देखकर मॉडल ने कैब ड्राइवर को कई बार कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। मजबूरी में उन्हें दूसरी कैब बुलानी पड़ी, जिसमें वहां काफी समय लग गया। मॉडल की मानें तो कुछ लोगों ने उनसे कहा कि चिल्लाना चाहिए था और युवक को पकड़कर पीटना चाहिए था। हालांकि वह उस समय बस सुरक्षित रहना चाहती थी।
महिला सुरक्षा पर उठे सवाल
बताया जा रहा है कि मॉडल सोशल मीडिया पर एक्टिव डिजिटल क्रिएटर है। इंस्टाग्राम पर उनके हजारों फॉलोअर हैं। इसके अलावा वह यूट्यूब पर भी कंटेंट बनाती है। इस तरह की घटना को लेकर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। मॉडल का कहना है कि सेफ्टी की बातें तो होती हैं, लेकिन असल में कोई मदद नहीं करता। कैब सर्विस की तरफ से भी कोई कॉल या सपोर्ट नहीं मिला। ड्राइवर ने कॉल तक नहीं उठाया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी का पता लगाकर उसे अरेस्ट किया जाएगा।
मॉडल ने क्या बताया
आरोप है कि इस दौरान एक युवक लगातार उन्हें घूरने लगा और फिर उसके सामने अपनी पेंट की जिप खोल दी। पेंट की जिप खोलने के बाद वो गंदी हरकते करने लगा। युवक की हरकतों को देखकर मॉडल ने कैब ड्राइवर को कई बार कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। मजबूरी में उन्हें दूसरी कैब बुलानी पड़ी, जिसमें वहां काफी समय लग गया। मॉडल की मानें तो कुछ लोगों ने उनसे कहा कि चिल्लाना चाहिए था और युवक को पकड़कर पीटना चाहिए था। हालांकि वह उस समय बस सुरक्षित रहना चाहती थी।
महिला सुरक्षा पर उठे सवाल
बताया जा रहा है कि मॉडल सोशल मीडिया पर एक्टिव डिजिटल क्रिएटर है। इंस्टाग्राम पर उनके हजारों फॉलोअर हैं। इसके अलावा वह यूट्यूब पर भी कंटेंट बनाती है। इस तरह की घटना को लेकर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। मॉडल का कहना है कि सेफ्टी की बातें तो होती हैं, लेकिन असल में कोई मदद नहीं करता। कैब सर्विस की तरफ से भी कोई कॉल या सपोर्ट नहीं मिला। ड्राइवर ने कॉल तक नहीं उठाया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी का पता लगाकर उसे अरेस्ट किया जाएगा।
You may also like
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कंगना रनौत की अपील, 'हाथों से बने कपड़े हमारी पहचान, इन्हें अपनाएं '
ये मिठास जहर नहीं, मेमोरी ही नहीं, इम्यूनिटी को भी करती है बूस्ट, मिलते हैं कई फायदे
बिहार विधानसभा चुनाव : सिंहेश्वर में आस्था, इतिहास और आरक्षण की सियासत में रोमांचक जंग
मुंबई: बैंक की महिला कर्मचारी गिरफ्तार, पूर्व साथी पर दुष्कर्म का आरोप लगा ऐंठे 1 करोड़
WI VS PAK: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज कल से, कैरेबियाई टीम की हुई घोषणा