वॉरसा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी

पोलैंड के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित संस्थानों में शामिल वॉरसा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन मुहैया कराती है। यहां पर फोटोनिक टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी जैसे कोर्सेज की पढ़ाई की जा सकती है। यहां पर अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की पढ़ाई का खर्च लगभग 15 लाख रुपये है। इसी तरह से 4.50 लाख रुपये से पोस्टग्रेजुएट कोर्स की पढ़ाई की जा सकती है। (eng.pw.edu.pl)
AGH यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
पोलैंड के सबसे खूबसूरत और विविधतापूर्ण भरे शहर कराकॉव में स्थित AGH यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन का हब है। इस यूनिवर्सिटी को डिजिटाइजेशन, एनर्जी ट्रांसफोर्मेशन और क्लाइमेट चेंज में रिसर्च के लिए जाना जाता है। पोलैंड की इस यूनिवर्सिटी में तीन वर्षीय बैचलर प्रोग्राम की फीस 12.50 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि मास्टर्स की फीस 5.50 लाख है। (agh.edu.pl)
यूनिवर्सिटी ऑफ व्रोकला
यूनिवर्सिटी ऑफ व्रोकला मध्य यूरोप की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है, जहां 25 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। व्रोकला शहर को थिएटर, गैलरी और म्यूजियम के लिए जाना जाता है। ये यूनिवर्सिटी प्रतिष्ठित 'इनिशिएटिव ऑफ एक्सीलेंस-रिसर्च यूनिवर्सिटी' कार्यक्रम का भी हिस्सा है। यहां पर तीन वर्षीय बैचलर्स कोर्स की फीस 11.50 लाख रुपये है, जबकि 6.50 लाख रुपये में आप मास्टर्स डिग्री हासिल कर सकते हैं। (uwr.edu.pl)
WSB यूनिवर्सिटी

विदेशी छात्रों के बीच WSB यूनिवर्सिटी काफी पॉपुलर है। यहां पर 60 देशों के 2000 विदेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। यहां पर आपको इंटरनेशनल बिजनेस, डिजिटल मार्केटिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे कई सारे कोर्सेज पढ़ने का मौका मिलेगा। यहां पर बैचलर्स कोर्स की फीस 6.50 लाख रुपये से शुरू हो जाती है, जबकि मास्टर्स कोर्स की फीस 4.50 लाख रुपये है। (merito.pl)
यूनिवर्सिटी ऑफ वॉरसा
यूनिवर्सिटी ऑफ वॉरसा की स्थापना 1816 में की गई थी, जो पोलैंड का सबसे बड़ा संस्थान है। ये यूरोप का सबसे बड़ा रिसर्च हब भी है। यहां पर आप ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज और नैचुरल साइंसेज जैसे कोर्सेज की पढ़ाई कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ वॉरसा में बैचलर्स कोर्स की फीस 4.50 लाख से 15.50 लाख रुपये के बीच है। मास्टर्स की फीस 4 लाख से 37 लाख रुपये के बीच है। (en.uw.edu.pl)
You may also like
महिलाओं को सबसे ज़्यादा क्यों जकड़ रहा है माइग्रेन? छह प्वाइंट में समझिए लक्षण, कारण और इलाज
भारत-पाक क्रिकेट मैच का विरोध, फैंस ने कहा- सिर्फ खेल भावना से सब कुछ ठीक नहीं हो सकता
फिल्म 'Mannu Kya Karega' की समीक्षा: एक निराशाजनक रोमांटिक कॉमेडी
'कुत्तों को जवाब देने की जरूरत...', अंजलि राघव पहुंची अनिरुद्धाचार्य के आश्रम, पवन सिंह विवाद के बाद पूछा सवाल
ट्रंप के टैरिफ़ पर आए नए बयान के बाद चीन क्यों बोला, 'हम युद्ध की योजना नहीं बनाते'