मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आए एक यात्री के पास से दो सिल्वर गिबन यानी लंगूर बरामद किए हैं। कस्टम विभाग द्वारा जब्त किए गए दो गिबन में एक की मौत हो गई है। खुफिया जानकारी के आधार पर कस्टम विभाग ने यह कार्रवाई की है। आरोपी को कस्टम एक्ट और वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
बैग चेकिंग के दौरान मिला सिल्वर गिबन
कस्टम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यात्री के बैग की चेंकिंग के दौरान उन्हें दो सिल्वर गिबन मिले। एक गिबन दो महीने का था और दूसरा चार महीने का। इन्हें ट्राली बैग के अंदर बॉस्केट में रखा गया था। अधिकारी ने बताया कि हवाई यात्रा के दौरान ऐसे जानवरों के मरने की संभावना अधिक होती है। अधिकारी ने आगे कहा कि भले ही यह जानवर अपनी यात्रा पूरी कर ले या फिर सिंडिकेट का ग्राहक उसे पालने के लिए अच्छी सुविधाएं दे, लेकिन ऐसे प्रजातियों की अपने मूल निवास स्थान के बाहर जीवित रहने की संभावना बहुत कम होती है।
#WATCH | Based on specific Intelligence, a foreign passenger arriving from Bangkok was detained by officials from the Mumbai Customs at Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport (CSMIA) today. A subsequent search of their checked baggage—a trolley bag—led to the discovery… pic.twitter.com/94bqYZt3kA
— ANI (@ANI) October 30, 2025
जावा आइलैंड पर पाया जाता है यह लंगूर
सिल्वर गिबन एक छोटा वानर है, जिसकी खास बात इसका नीला-भूरा फर है। यह प्रजाति इंडोनेशिया के जावा आइलैंड पर पाई जाती है। आईयूसीएन ने सिल्वर गिबन को ‘एंडेंजर्ड’ कैटेगरी में रखा है। जंगल में इनकी संख्या 2500 से भी कम है।
विदेशी नागरिक पहले मलेशिया से थाइलैंड गया
क्स्टम विभाग द्वारा गिरफ्तार विदेशी नागरिक पहले मलेशिया से थाइलैंड गया था, जिसके बाद वह भारत आया। आरोपी यात्री को सिंडिकेट के एक सदस्य ने थाइलैंड में ही गिबन वाला बैग भारत पहुंचाने के लिए दिया था। इस सिंडिकेट ने ही विदेश नागरिक के यात्रा कार्यक्रम की व्यवस्था की थी। कस्टम विभाग आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
You may also like

बिहार की वो विधानसभा सीट जिसने 17 चुनावों में सबको मौका दिया, यूपी को भी... जानिए उसके बारे में

प्रेमानंद जी के पास पहुंचे थे अमिताभ बच्चन के हमशक्ल, बताया कोविड में बचाई लोगों की जान, खिलखिलाए आध्यात्मिक गुरु

IASˈ इंटरव्यू में पूछा, ऐसा कौन सा पेड़ है जो पास जाने पर इंसान को पकड लेता है ? जाने जवाब﹒

गंगा मेले में जुटेंगे 40 लाख श्रद्धालु, ट्रैफिक से बचने के लिए डायवर्जन, घर से रूट देखकर ही निकलिए

शरीरˈ में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा Vitamin B12 बस इस तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12﹒




