पटना: महापर्व छठ में खरना का प्रसाद ग्रहण करने के लिए नीतीश कुमार सीधे चिराग पासवान के पटना वाले घर पहुंच गए। लोक आस्था का महापर्व छठ बिहार में न केवल भक्ति का केंद्र है, बल्कि ये राजनीतिक संबंधों में मिठास घोलने का भी अवसर बन गया। छठ महापर्व के दूसरे दिन यानी खरना पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास पर पहुंचकर सभी को चौंका दिया। पिछले कुछ वर्षों से दोनों नेताओं के बीच संबंध सहज नहीं रहे हैं, ऐसे में नीतीश कुमार का खुद चिराग के घर प्रसाद ग्रहण करने जाना एक राजनीतिक घटना जैसी है। इस मुलाकात ने बिहार की राजनीति में कई नए समीकरणों की अटकलों को हवा दे दी।
चिराग के घर खरना का प्रसाद ने ग्रहण करने पहुंचे सीएम
छठ महापर्व के दूसरे दिन को खरना कहा जाता है, छठव्रती सूर्यास्त के बाद गुड़ की खीर, रोटी और अन्य सात्विक प्रसाद ग्रहण करते हैं। रविवार की शाम केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास पर भी ये अनुष्ठान चल रहा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने काफिले के साथ अचानक चिराग पासवान के घर पहुंचे, जिससे सभी अचंभित रह गए।
नीतीश कुमार का पैर छूकर चिराग ने लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आते ही चिराग पासवान उन्हें रिसीव करने के लिए घर से बाहर निकले। जैसे ही सीएम गाड़ी से उतरे, चिराग पासवान ने झुककर उनके चरण स्पर्श कर अभिवादन किया। चिराग के इस सम्मानपूर्ण व्यवहार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहजता से कहा, 'क्या जी.. हम तो ऐसे ही दर्शन करने के लिए चले आए।' दोनों के बीच का ये संवाद काफी चर्चा में है। फिर चिराग ने नीतीश कुमार का शॉल से स्वागत किया। इस दौरान चिराग के बहनोई और जमुई सांसद अरुण भारती भी मौजूद थे। फिर सीएम नीतीश ने चिराग के पूरे परिवार के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।
प्रसाद ग्रहण कर नीतीश ने बदली बिहार की सियासत!
नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के आवास पर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। ये मुलाकात न केवल सामाजिक और धार्मिक सद्भाव का प्रतीक है, बल्कि इसे बिहार की गठबंधन राजनीति के संदर्भ में भी देखा जा रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं और इस मुलाकात ने दोनों प्रमुख नेताओं के बीच की दूरियों को कम करने का संकेत दिया है।
चिराग के घर खरना का प्रसाद ने ग्रहण करने पहुंचे सीएम
नीतीश कुमार का पैर छूकर चिराग ने लिया आशीर्वाद
प्रसाद ग्रहण कर नीतीश ने बदली बिहार की सियासत!
You may also like

Bihar Elections 2025: चिराग के घर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, ग्रहण किया खरना प्रसाद, चुनाव को लेकर भी...

Air India News: उड़ान के बीच कॉकरोच को दी गई फांसी की सजा! जानकर ही रह जाएंगे हैरान

Chhath Puja Bank Holidays: छठ पूजा के अवसर पर इन राज्यों में दो दिन की लगातार छुट्टी, चेक कर लें

चौमूं में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बयान, वीडियो में देखे “कपड़े आपने ही फाड़वाए थे, अब अपना राज आ गया”

जैसलमेर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दुर्लभ प्रवासी पक्षी टोनी ईगल की मौत, फुटेज में देंखे वन्यजीव प्रेमियों में चिंता




