हालांकि कई बार गलत तरीके से इस्तेमाल करने और मटका पुराना होने की वजह से भी पानी ठंडा नहीं करता है। ऐसे में हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल एक ट्रिक के बारे में बता रहे हैं। जिसकी मदद से मटका साफ करने पर पानी बर्फ जितना ठंडा होने लगेगा। दावा है कि यह ट्रिक 100 साल पुरानी है, जब दादी-नानी इस ट्रिक से ही पानी ठंडा करती थीं।(फोटो साभार: इंस्टाग्राम वीडियो ग्रेब @beautyandvlogs_)
सबसे पहले नमक से धोएं
नया मटका लेने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें। अब इसमें पानी भरकर रातभर ऐसा ही रख दें। सुबह मटके के पानी को अलग कर दें। मटका साफ करने के लिए इसके अंदर नमक डालें और थोड़े से पानी के साथ घुमाते हुए साफ करें। ध्यान रहे कि आपको मटके के अंदर हाथ डालने की गलती नहीं करना है।
इसके बाद मटके की ऊपर साइड नमक डालकर स्क्रबर की मदद से रगड़ते हुए साफ करना है। इसी तरह आप मटके के ढक्कन को भी नमक से साफ करने के बाद नॉर्मल पानी से धो लीजिए।
फिटकरी को ऐसे करें इस्तेमाल

नमक से रगड़ने और साफ पानी से धोने के बाद मटके को भर लीजिए। अब फिटकरी के टुकड़े को मटके के पानी में ऊपर-ऊपर एक मिनट तक घुमाना है। इसके बाद फिटकरी के स्टोन को अलग रख दें और मटके का पानी खाली कर दें। अब आप पीने के लिए मटके में पानी भर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल ट्रिक
आखिरी स्टेप
मटके को भरने के बाद आप स्टैंड पर रख दीजिए। अब एक बर्तन में पानी लीजिए, इसमें थोड़ा सा नमक घोल दीजिए। इस पानी में साफ कपड़े को भिगोकर मटके के चारों तरह लपेट देना है। इस ट्रिक से मटका साफ रहेगा और आपको मटके से बर्फ जैसा ठंडा पानी मिलेगा।
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
RCB vs CSK Memes: आयुष के काम पूरा करने पर भी मैच फिनिश नहीं कर पाएं धोनी, उदास CSK फैंस पर वायरल हुए मीम्स
अनचाहे मस्सों को दूर करने के लिए अपनाएं ये 15 प्राकृतिक उपाय, तुरंत मिल जाएगी निजात 〥
रविवार को खुलेगा बद्रीनाथ धाम का कपाट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम श्री योजना के तहत गढ़वा के सरकारी स्कूलों का हुआ कायाकल्प; छात्रों और शिक्षकों ने किया स्वागत
आचार्य बालकृष्ण ने बताया शुगर कंट्रोल करने का ऐसा नायब नुस्खा हर रोज खाली पेट इस चीज का करना होगा सेवन, इन 3 रोगों को और देगा मिटा? 〥