चंडीगढ़ : दिल्ली के लालकिले पर हुए ब्लास्ट के बाद हरियाणा पुलिस ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। दिल्ली से सटे जिलों सोनीपत और बहादुरगढ़ में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी करते हुए चौकसी बढ़ा दी है। विशेष रूप से दिल्ली बॉर्डर से लगते इलाकों में नाकेबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। सोनीपत पुलिस कमिश्नर ममता सिंह ने खुद मोर्चा संभालते हुए दिल्ली-सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर नेशनल हाईवे-44 पर लगाए गए नाकों का जायजा लिया। इस दौरान दिल्ली से आने-जाने वाले सभी वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या सामग्री की तत्काल सूचना दी जाए।
बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी तलाशी अभियान चलाया गया
कमिश्नर ममता सिंह की अगुवाई में सोनीपत बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी तलाशी अभियान चलाया गया। इसके साथ ही शहर के प्रमुख होटलों, रेस्ट हाउसों और लॉजों की जांच के आदेश जारी किए गए हैं ताकि किसी संदिग्ध व्यक्ति के ठहरने की जानकारी मिल सके। कुंडली प्रभारी सेठी मलिक ने दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा का मोर्चा संभाला हुआ है और लगातार चेकिंग अभियान की निगरानी कर रहे हैं। वहीं बहादुरगढ़ में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर राजश्री और डीसीपी मयंक मिश्रा ने एमआईई चौकी के पास लगे नाकों का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने बताया कि हर वाहन की जांच की जा रही है और यह कदम एहतियातन उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एडीजीपी सीआईडी से भी स्थिति को लेकर लगातार संपर्क में हैं।
बहादुरगढ़ में लगाए गए 9 नाके
बहादुरगढ़ और बादली में कुल 9 नाके लगाए गए हैं। पुलिस टीम कच्चे और पक्के रास्तों पर भी निगरानी रखे हुए है ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि अनदेखी न रह जाए। मेट्रो स्टेशन और बस अड्डों पर भी विशेष अलर्ट जारी किया गया है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों की अनिवार्य रूप से वेरिफिकेशन करवाएं, ताकि किसी अपराधी को छिपने का मौका न मिले। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तत्पर है।
बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी तलाशी अभियान चलाया गया
कमिश्नर ममता सिंह की अगुवाई में सोनीपत बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी तलाशी अभियान चलाया गया। इसके साथ ही शहर के प्रमुख होटलों, रेस्ट हाउसों और लॉजों की जांच के आदेश जारी किए गए हैं ताकि किसी संदिग्ध व्यक्ति के ठहरने की जानकारी मिल सके। कुंडली प्रभारी सेठी मलिक ने दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा का मोर्चा संभाला हुआ है और लगातार चेकिंग अभियान की निगरानी कर रहे हैं। वहीं बहादुरगढ़ में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर राजश्री और डीसीपी मयंक मिश्रा ने एमआईई चौकी के पास लगे नाकों का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने बताया कि हर वाहन की जांच की जा रही है और यह कदम एहतियातन उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एडीजीपी सीआईडी से भी स्थिति को लेकर लगातार संपर्क में हैं।
बहादुरगढ़ में लगाए गए 9 नाके
बहादुरगढ़ और बादली में कुल 9 नाके लगाए गए हैं। पुलिस टीम कच्चे और पक्के रास्तों पर भी निगरानी रखे हुए है ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि अनदेखी न रह जाए। मेट्रो स्टेशन और बस अड्डों पर भी विशेष अलर्ट जारी किया गया है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों की अनिवार्य रूप से वेरिफिकेशन करवाएं, ताकि किसी अपराधी को छिपने का मौका न मिले। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तत्पर है।
You may also like

कौन है फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी का मालिक? जहां के डॉक्टरों का दिल्ली ब्लास्ट-विस्फोटक बरामदगी से कनेक्शन

बिहार में भाजपा चुनाव हार रही: अखिलेश यादव

Bhojpuri Actress Sexy Video: भोजपुरी एक्ट्रेस ने सेक्सी वीडियो में उड़ाया गर्दा, हॉट अदाएं देख तन-बदन में लगी आग

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग और कारमाइकल का अर्धशतक, पहले दिन आयरलैंड का स्कोर 270/8

दुर्घटना मृत्यु पर बीमा दावा में एसबीआई ने परिजनों को साैंपा 10 रुपए लाख का चेक




