शादाब रिजवी, हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 10 दिन पहले दर्ज कराई गई लाखों रुपये के जेवरात चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने दावा किया है रिपोर्ट लिखाने वाले अकरम अली उर्फ कलुआ की पत्नी ने ही करीब 54 लाख के जेवर अपने मायके भेज दिए थे। अकरम की पत्नी नहीं चाहती थी कि वह अपनी ननद को शादी में अपने जेवरात दे। ननद की शादी 11 नवंबर को होनी है। पुलिस ने सारे जेवरात अकरम की ससुराल (पत्नी के मायके) से बरामद कर लिए हैं।
24 अक्टूबर को हुई थी चोरी
हाथरस पुलिस के मुताबिक, 24 अक्तूबर की सुबह अकरम उर्फ कलुआ ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके घर से करीब 54 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए। अकरम का कहना था कि चोरी गए जेवरात उसकी पत्नी, भाभी और तीन बहनों के थे। सभी जेवर एक कनस्तर से रखे थे। पूरा कनस्तर ही चोरी कर लिया गया। पुलिस ने जांच की तो पुलिस को खाली कनस्तर छत पर पड़ा मिला था।
मकान मालिक से सख्ती से पूछताछ
पुलिस का कहना है कि कनस्तर का ताला लगा था। घर के भीतर भी चोरों के आने और सामान आदि की तलाश लेने का सबूत पुलिस को नहीं मिले, जिससे पुलिस को वारदात पर शक हुआ। पुलिस ने घर के सभी परिजनों से पूछताछ की। पूछताछ और सबूत के आधार पर पुलिस को यकीन हो गया कि चोरी की घटना संदिग्ध है। घर के ही किसी व्यक्ति ने चोरी का ड्रामा किया हैं। लंबी जांच के बाद पुलिस ने मकान मालिक अकरम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसकी पत्नी से भी पूछताछ की गई। तब सारी कहानी सामने आ गई।
भाभी ननद के रिश्ते अच्छे नहीं
हाथरस पुलिस के मुताबिक, अकरम की बहन की शादी 11 नवंबर को होनी है। शादी में जेवर दिए जाने थे। अकरम और उसके परिजनों में तय हुआ था कि घर में रखे बाकी महिलाओं के जेवरात में से ही दहेज में बहन को जेवर दे दिए जाएं, लेकिन अकरम की पत्नी और जिस ननद की शादी थी, उनके संबंध घर में अच्छे नहीं थे। दोनों में विवाद रहता था। अकरम की पत्नी नहीं चाहती थी कि उसके और घर में रखे बाकी महिलाओं के जेवर ननद को दिया जाएं, इसलिए उसने सारे जेवर अपने मायके मथुरा पहुंचा दिए। पति से चोरी की सूचना पुलिस को दिला दी थी।
घरवाले कार्रवाई नहीं चाहते हैं
पुलिस का कहना है कि फर्जी चोरी के केस में पत्नी को अभी आरोपी नहीं बनाया है। पारिवारिक होने के कारण कोई भी सदस्य कार्रवाई नहीं चाहता है। सभी की राय है कि घर में शादी है, इसलिए मामले को आगे न बढ़ाया जाए। पुलिस का कहना है कि फिर भी विधिक राय ली जा रही है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
24 अक्टूबर को हुई थी चोरी
हाथरस पुलिस के मुताबिक, 24 अक्तूबर की सुबह अकरम उर्फ कलुआ ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके घर से करीब 54 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए। अकरम का कहना था कि चोरी गए जेवरात उसकी पत्नी, भाभी और तीन बहनों के थे। सभी जेवर एक कनस्तर से रखे थे। पूरा कनस्तर ही चोरी कर लिया गया। पुलिस ने जांच की तो पुलिस को खाली कनस्तर छत पर पड़ा मिला था।
मकान मालिक से सख्ती से पूछताछ
पुलिस का कहना है कि कनस्तर का ताला लगा था। घर के भीतर भी चोरों के आने और सामान आदि की तलाश लेने का सबूत पुलिस को नहीं मिले, जिससे पुलिस को वारदात पर शक हुआ। पुलिस ने घर के सभी परिजनों से पूछताछ की। पूछताछ और सबूत के आधार पर पुलिस को यकीन हो गया कि चोरी की घटना संदिग्ध है। घर के ही किसी व्यक्ति ने चोरी का ड्रामा किया हैं। लंबी जांच के बाद पुलिस ने मकान मालिक अकरम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसकी पत्नी से भी पूछताछ की गई। तब सारी कहानी सामने आ गई।
भाभी ननद के रिश्ते अच्छे नहीं
हाथरस पुलिस के मुताबिक, अकरम की बहन की शादी 11 नवंबर को होनी है। शादी में जेवर दिए जाने थे। अकरम और उसके परिजनों में तय हुआ था कि घर में रखे बाकी महिलाओं के जेवरात में से ही दहेज में बहन को जेवर दे दिए जाएं, लेकिन अकरम की पत्नी और जिस ननद की शादी थी, उनके संबंध घर में अच्छे नहीं थे। दोनों में विवाद रहता था। अकरम की पत्नी नहीं चाहती थी कि उसके और घर में रखे बाकी महिलाओं के जेवर ननद को दिया जाएं, इसलिए उसने सारे जेवर अपने मायके मथुरा पहुंचा दिए। पति से चोरी की सूचना पुलिस को दिला दी थी।
घरवाले कार्रवाई नहीं चाहते हैं
पुलिस का कहना है कि फर्जी चोरी के केस में पत्नी को अभी आरोपी नहीं बनाया है। पारिवारिक होने के कारण कोई भी सदस्य कार्रवाई नहीं चाहता है। सभी की राय है कि घर में शादी है, इसलिए मामले को आगे न बढ़ाया जाए। पुलिस का कहना है कि फिर भी विधिक राय ली जा रही है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

Airtel AGR: हमें भी राहत चाहिए... वोडाफोन-आइडिया के फैसले के बाद अब एयरटेल ने लिया फैसला, सरकार के पास जाएगी कंपनी

सीकर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मारपीट और किडनैपिंग मामले के दो फरार आरोपी गिरफ्ता

सऊदी अरब को अरबों डॉलर का F-35 लड़ाकू विमान बेचेगा अमेरिका, ट्रंप का प्रिंस सलमान से महा डील! हक्का-बक्का इजरायल?

आज का वृषभ राशिफल, 5 नवंबर 2025 : खर्च बढा रहेगा, लेकिन पारिवारिक जीवन में सुख पाएंगे

NHAI Vacancy 2025: नेशनल हाईवे अथॉरिटी में निकली ₹1.77 लाख तक की मंथली सैलरी वाली नौकरी, जान लें पढ़ाई कितनी चाहिए




