एक्ट्रेस अहाना कुमरा रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' से एविक्ट हो चुकी हैं। उन्होंने बाहर आते ही इंटरव्यूज देने शुरू किए हैं। बताया है कि उनको रेप की धमकियां मिल रही हैं। क्योंकि उनका शो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ झगड़ा हुआ था और एक्ट्रेस ने उनको जो कुछ कहा था, उसके बाद एक्टर के फैंस ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने शिकायत शो के मेकर्स से की और फिर झगड़े वाली क्लिप डिलीट की गई, जिसको कुछ का कुछ बनाकर वायरल किया गया था।
अहाना कुमरा ने 'बॉलीवुड बबल' को दिए इंटरव्यू में पवन सिंह के फैंस के बारे में बात की। उनसे सवाल किया गया कि उन्होंने शो पर कुछ ऐसा कहा है क्या, जिसका पछतावा है तो उन्होंने कहा, 'नहीं, मैंने जो कुछ कहा, वो सब गुस्से में कहा था। क्योंकि काफी कुछ मेरे साथ हुआ था, तो मुझे वो बोलना उस समय जायज लगा। लेकिन कुछ लोगों ने इसे गलत तरह से लिया। जब बाहर निकली तो देखा कि लोगों ने मेरे बारे में क्या कुछ कहा है। मैंने वाकई उनके बारे में कुछ ऐसा कहा नहीं था। कई वीडियोज ऐसे देखे, जो मॉर्फ्ड थे। जो मैंने शब्द इस्तेमाल ही नहीं किए, वो सब यूट्यूब पर अपलोड किए गए थे। मेकर्स ने डाले। मैंने उनसे बात की।'
अहाना को पवन सिंह के फैंस से धमकी
अहाना ने बताया कि उन्हें शो के बाहर आने पर रेप और जान से मारने की धमकी मिलने लगी थी। 'मुझे बहुत धमकियां मिली थीं। मैंने मेकर्स को वो स्क्रीनशॉट्स भेजे कि ऐसी-ऐसी धमकियां मिल रही हैं। ऐसा थ्रेट क्यों आ रहा है? मैंने ऐसा तो कुछ कहा नहीं था। न किसी को गाली दी है। एक कंटेस्टेंट की खास फैन फॉलोइंग है और वो मुझे धमका रहे हैं। हम लोग क में रह रहे हैं? किस सदी में है कि मेरी एक बात कहने पर मुझे इतनी धमकियां मिल रही हैं, इतनी चीजें मेरे बारे में बोली जा रही हैं पर किसी और को कुछ नहीं कह जा रहा।'
अहाना से पवन सिंह ने माफी मांगी थी
अहाना ने आगे पवन सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि वह उनकी बहुत इज्जत करती हैं। लेकिन एक्टर ने उनके बारे में बहुत कुछ ऐसा कहा, जिसके लिए आज तक माफी भी नहीं मांगी। लेकिन जब उन्होंने पवन की मां के पैर स्टेज पर छुए तो भोजपुरी स्टार ने कहा था, 'अगर मैं आपसे सॉरी बोल दूं तो मैं छोटा नहीं हो जाऊंगा.. तो उन्होंने मुझे सॉरी कहा। मैंने भी उनको सॉरी कहा स्टेज पर और उन्होंने बात खत्म कर दी। तो लोगों को भी वो बात खत्म कर देनी चाहिए।'
अहाना कुमरा ने 'बॉलीवुड बबल' को दिए इंटरव्यू में पवन सिंह के फैंस के बारे में बात की। उनसे सवाल किया गया कि उन्होंने शो पर कुछ ऐसा कहा है क्या, जिसका पछतावा है तो उन्होंने कहा, 'नहीं, मैंने जो कुछ कहा, वो सब गुस्से में कहा था। क्योंकि काफी कुछ मेरे साथ हुआ था, तो मुझे वो बोलना उस समय जायज लगा। लेकिन कुछ लोगों ने इसे गलत तरह से लिया। जब बाहर निकली तो देखा कि लोगों ने मेरे बारे में क्या कुछ कहा है। मैंने वाकई उनके बारे में कुछ ऐसा कहा नहीं था। कई वीडियोज ऐसे देखे, जो मॉर्फ्ड थे। जो मैंने शब्द इस्तेमाल ही नहीं किए, वो सब यूट्यूब पर अपलोड किए गए थे। मेकर्स ने डाले। मैंने उनसे बात की।'
अहाना को पवन सिंह के फैंस से धमकी
अहाना ने बताया कि उन्हें शो के बाहर आने पर रेप और जान से मारने की धमकी मिलने लगी थी। 'मुझे बहुत धमकियां मिली थीं। मैंने मेकर्स को वो स्क्रीनशॉट्स भेजे कि ऐसी-ऐसी धमकियां मिल रही हैं। ऐसा थ्रेट क्यों आ रहा है? मैंने ऐसा तो कुछ कहा नहीं था। न किसी को गाली दी है। एक कंटेस्टेंट की खास फैन फॉलोइंग है और वो मुझे धमका रहे हैं। हम लोग क में रह रहे हैं? किस सदी में है कि मेरी एक बात कहने पर मुझे इतनी धमकियां मिल रही हैं, इतनी चीजें मेरे बारे में बोली जा रही हैं पर किसी और को कुछ नहीं कह जा रहा।'
अहाना से पवन सिंह ने माफी मांगी थी
अहाना ने आगे पवन सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि वह उनकी बहुत इज्जत करती हैं। लेकिन एक्टर ने उनके बारे में बहुत कुछ ऐसा कहा, जिसके लिए आज तक माफी भी नहीं मांगी। लेकिन जब उन्होंने पवन की मां के पैर स्टेज पर छुए तो भोजपुरी स्टार ने कहा था, 'अगर मैं आपसे सॉरी बोल दूं तो मैं छोटा नहीं हो जाऊंगा.. तो उन्होंने मुझे सॉरी कहा। मैंने भी उनको सॉरी कहा स्टेज पर और उन्होंने बात खत्म कर दी। तो लोगों को भी वो बात खत्म कर देनी चाहिए।'
You may also like
एमसीबी: मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान, विद्यार्थियों की पढ़ाई का हुआ मूल्यांकन
इतिहास के पन्नों में 10 अक्टूबर : 1910 में प्रथम अखिल भारतीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन
जेल में शुरू हुई थी इस क्रिकेटर की` Love Story, सजा काटते-काटते वकील को ही पटा लिया था
'सर प्लीज पास कर दो मेरी शादी होने` वाली है परीक्षा में स्टूडेंट की आंसरशीट देख शिक्षक हैरान
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: भक्तों के बीच लोकप्रियता और संपत्ति के सवाल