Jio ने अपने यूजर्स के साथ छुपन-छुपाई का खेल शुरू कर दिया है। हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी अपनी वेबसाइट पर यूजर्स को किफायती प्लान नहीं दिखा रही है। जी हां, 1.5GB डेली डेटा वाले कई प्रीपेड प्लान आते हैं। यूजर्स वेबसाइट पर जाकर अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी प्लान देख सकते हैं। कंपनी ने 1.5GB डेली डेटा वाले 799 रुपये के प्लान को वेबसाइट से हटा दिया है, लेकिन यह प्लान अभी भी मौजूद है। इसका मतलब है कि प्लान वेबसाइट पर दिख नहीं रहा है,लेकिन जब आप 799 रुपये डालकर सर्च करेंगे तो प्लान दिख जाएगा। इसके पीछे कंपनी का उद्देश्य यूजर्स को जबरन मंहगे प्लान की ओर भेजना है। अगर यूजर को सामने 799 रुपये वाला प्लान नहीं दिखेगा, तो वे 899 या फिर 889 रुपये वाला प्लान से रिचार्ज करेंगे। इससे कंपनी को फायदा होगा।
कंपनी ने सेक्शन से हटा दिया 799 रुपये वाला प्लान जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान का एक सेक्शन है। इस सेक्शन में 799 रुपये वाला प्लान नहीं दिख रहा है। अब इस प्लान से रिचार्ज करने वालों के पास 889 रुपये वाले प्लान का ऑप्शन रह जाता है। इस कारण यूजर्स को मजबूरी में मंहगा प्लान लेना पड़ता है। एक तरह से यह यूजर्स के साथ धोखा है। जब किफायती प्लान मौजूद है, तो महंगा प्लान यूजर्स के लिए घाटे का सौदा होगा। जबकि 889 रुपये और 799 रुपये दोनों प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स एक ही हैं।
प्लान्स में मिलते हैं ये बिनिफटआपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो के 799 रुपये वाले प्लान्स में रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और फ्री एसएमएस की सुविधआ पूरे एक महीने के लिए मिलती है। 889 रुपये वाले प्लान में हर रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और रोज 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। साथ ही, प्लान में JIOSAAVN प्रो का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इसकी वैलेडिटी 84 दिन है। इसका मतलब है कि दोनों प्लान में सिर्फ सब्सक्रिप्शन का अंतर है। जिन लोगों को यह नहीं चाहिए, जियो उनको भी ये प्लान लेने पर मजबूर करने की कोशिश कर रहा है। अगर लोगों को 799 रुपये वाले प्लान के बारे में पता ही नहीं होगा तो उन्हें 889 रुपये वाला प्लान ही लेना होगा।
कंपनी ने सेक्शन से हटा दिया 799 रुपये वाला प्लान जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान का एक सेक्शन है। इस सेक्शन में 799 रुपये वाला प्लान नहीं दिख रहा है। अब इस प्लान से रिचार्ज करने वालों के पास 889 रुपये वाले प्लान का ऑप्शन रह जाता है। इस कारण यूजर्स को मजबूरी में मंहगा प्लान लेना पड़ता है। एक तरह से यह यूजर्स के साथ धोखा है। जब किफायती प्लान मौजूद है, तो महंगा प्लान यूजर्स के लिए घाटे का सौदा होगा। जबकि 889 रुपये और 799 रुपये दोनों प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स एक ही हैं।
प्लान्स में मिलते हैं ये बिनिफटआपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो के 799 रुपये वाले प्लान्स में रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और फ्री एसएमएस की सुविधआ पूरे एक महीने के लिए मिलती है। 889 रुपये वाले प्लान में हर रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और रोज 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। साथ ही, प्लान में JIOSAAVN प्रो का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इसकी वैलेडिटी 84 दिन है। इसका मतलब है कि दोनों प्लान में सिर्फ सब्सक्रिप्शन का अंतर है। जिन लोगों को यह नहीं चाहिए, जियो उनको भी ये प्लान लेने पर मजबूर करने की कोशिश कर रहा है। अगर लोगों को 799 रुपये वाले प्लान के बारे में पता ही नहीं होगा तो उन्हें 889 रुपये वाला प्लान ही लेना होगा।
You may also like

पाकिस्तान ने मसूद अजहर को बिल से बाहर क्यों निकाला, जैश-ए-मोहम्मद का उदय भारत के लिए टेंशन क्यों

बिहार चुनाव में हिंसा बर्दाश्त नहीं, दुलारचंद यादव हत्याकांड पर जानिए क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार

'सलमान को गुस्सा आया, शाहरुख ने लाठी से पीट दिया', 30 साल पहले 'करण अर्जुन' के सेट पर जो कुछ हुआ, अब हुआ खुलासा

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: शेफाली वर्मा ने जड़ी फिफ्टी, लेकिन स्मृति मंधाना आउट हुईं

मौसम साथ नहीं दे रहा था... LVM3 ने फिर देश के लिए कमाल कर दिया, सबसे भारी सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग पर क्या बोले इसरो चीफ




