2 नवंबर 2025 ये वो तारीख है, जो भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज की जा चुकी है। ये वो दिन है, जब पूरे देश ने सिर उठाकर पूरे गर्व से कहा 'हमारी छोरियां छोरों से कम नहीं हैं।' बता दें कि देश की जीत के ये खास 52 रन 52 सालों से चले आ रहे इंतजार के लिए विराम चिन्ह की तरह है। अब क्रिकेट जेंटलमेन का नहीं, बल्कि हम सभी का खेल बन चुका है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस जीत की बधाई देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी क्रिकेटर्स से बातचीत की है। वैसे, ये पहली बार नहीं है, जब पीएम ने विजेताओं से बातचीत की है। मगर यहां खास बात ये है कि क्रिकेटर हरलीन देओल ने उनसे बहुत ही बेहतरीन सवाल कर लिया है। आइए इस आर्टिकल में जान लेते हैं कि ये सवाल क्या है?
हरलीन ने किया ये सवाल
दरअसल, हरलीन देओल ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि ' आपका स्किन केयर रूटीन क्या है? आपका चेहरा बहुत ग्लो करता है... तो इस चमक के पीछे का राज क्या है? हरलीन का सवाल सुनकर टीम के अन्य सभी खिलाड़ी भी ठहाके मारकर हसने लगे। वहीं, प्रधानमंत्री पहले उनका सवाल सुनकर बहुत सारा शर्माए और हस्ते-हस्ते बोले कि 'मैं.. मैंने इस विषय पर कभी इतना ध्यान नहीं दिया। तभी हरलीन के बाजू में बैठीं स्नेह राणा ने कहा कि आपको करोड़ों देशवासी प्यार करते हैं। ये उसी का ग्लो है, जो आपके चेहरे पर दिखता है।
पीएम मोदी ने दिया ये जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरलीन देओल के सवाल देते हुए कहा कि 'हां ये तो है ही देशवासियों का प्यार बहुत बड़ी ताकत होती है।' आगे उन्होंने कहा कि देश से इतना प्यार मिलता है। सरकार में 25 साल हो गए हैं और अब हेड ऑफ गवर्नमेंट बने हुए लंबा अरसा भी हो चुका है। ऐसे में जब लोग आशीर्वाद देते हैं, तो उसका असर होता है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड कप विजेता, भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों से बुधवार को मुलाकात की थी। इस बातचीत में सभी खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे थे।
दीप्ति शर्मा के टैटू पर भी हुई बात
पीएम मोदी ने दीप्ति शर्मा से उनके हनुमान भगवान के टैटू के बारे में भी सवाल किया। उन्होंने पूछा कि आपने हनुमान जी का टैटू क्यों बनवाया है? इस पर दीप्ति शर्मा ने जवाब दिया कि 'मैं खुद से ज्यादा इनपर भरोसा करती हूं।' मुझे ऐसा लगता है कि 'मैं कभी कठिनाई में होती हूं, तो यही मुझे समाधान देते हैं।'
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
हरलीन ने किया ये सवाल
दरअसल, हरलीन देओल ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि ' आपका स्किन केयर रूटीन क्या है? आपका चेहरा बहुत ग्लो करता है... तो इस चमक के पीछे का राज क्या है? हरलीन का सवाल सुनकर टीम के अन्य सभी खिलाड़ी भी ठहाके मारकर हसने लगे। वहीं, प्रधानमंत्री पहले उनका सवाल सुनकर बहुत सारा शर्माए और हस्ते-हस्ते बोले कि 'मैं.. मैंने इस विषय पर कभी इतना ध्यान नहीं दिया। तभी हरलीन के बाजू में बैठीं स्नेह राणा ने कहा कि आपको करोड़ों देशवासी प्यार करते हैं। ये उसी का ग्लो है, जो आपके चेहरे पर दिखता है।
पीएम मोदी ने दिया ये जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरलीन देओल के सवाल देते हुए कहा कि 'हां ये तो है ही देशवासियों का प्यार बहुत बड़ी ताकत होती है।' आगे उन्होंने कहा कि देश से इतना प्यार मिलता है। सरकार में 25 साल हो गए हैं और अब हेड ऑफ गवर्नमेंट बने हुए लंबा अरसा भी हो चुका है। ऐसे में जब लोग आशीर्वाद देते हैं, तो उसका असर होता है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड कप विजेता, भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों से बुधवार को मुलाकात की थी। इस बातचीत में सभी खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे थे।
दीप्ति शर्मा के टैटू पर भी हुई बात
पीएम मोदी ने दीप्ति शर्मा से उनके हनुमान भगवान के टैटू के बारे में भी सवाल किया। उन्होंने पूछा कि आपने हनुमान जी का टैटू क्यों बनवाया है? इस पर दीप्ति शर्मा ने जवाब दिया कि 'मैं खुद से ज्यादा इनपर भरोसा करती हूं।' मुझे ऐसा लगता है कि 'मैं कभी कठिनाई में होती हूं, तो यही मुझे समाधान देते हैं।'
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
You may also like

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒

चाहे कितनीˈ भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे﹒

धमतरी : नगर निगम धमतरी की एमआईसी बैठक में जनहित के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

धमतरी : बच्चों को अब तक पुस्तक नहीं, मंत्री व कलेक्टर का वेतन रोकने की बात कहने वाले शिक्षक निलंबित




