Next Story
Newszop

डायमंड वाला बिकिनी बैग लिए दिखीं उर्वशी रौतेला, 4.6 लाख के तोते से भी निकला महंगा, गाउन पर तो गई ही नहीं नजर

Send Push
​उर्वशी रौतेला किसी इवेंट में जाए और लोगों का ध्यान उनके कपड़ों पर न जाए, ऐसा कभी हो सकता है भला। तभी तो हसीना चाहे देश में रहे या विदेश में, उनका स्टाइल लाइमलाइट चुरा ही लेता है। और, अब जब से कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं, उनके रेड कार्पेट लुक्स खूब सुर्खियों बटोर रहे हैं। खासकर, उनके डायमंड स्टडेड बैग्स।

​पहले दिन जहां उर्वशी तोता वाला बैग लेकर रेड कार्पेट पर आईं, तो अब हीरों से जड़ा बिकिनी बैग सबको हैरान कर गया। जिसे उन्होंने इतना फ्लॉन्ट किया कि नजरें कपड़ों से ज्यादा इसी पर टिकी रहीं। जहां कुछ लोगों ने उनके इस लुक को पसंद किया, तो कुछ मेकअप से लेकर उनके बैग तक पर तरह-तरह की टिप्पणी कर गए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @urvashirautela)
किस डिजाइनर का है गाउन? image

पहले दिन से ही कान्स में उर्वशी का स्टाइलिश रूप देखने को मिल रहा है। ऐसे में जब वह तीसरी बार रेड कार्पेट पर पहुंचीं, तो Judith Leiber के एलीसियन ग्लो कस्टम गाउन में ग्लैमर का तड़का लगा गईं। जहां न्यूड और शिमरी फैब्रिक से बनी आउटफिट उनके नूर को बड़े शानदार ढंग से कॉम्प्लिमेंट कर गई।


कैसा है डिजाइन image

गाउन की डीटेल्स की बात करते हैं, तो इसे न्यूड बेस देते हुए सेक्विन सितारों और स्टोन्स से सजाया गया। जहां सिल्वर और गोल्डन एम्बेलिशमेंट कमाल के लगे, जो नेकलाइन को डिफाइन करते हुए शॉर्ट ड्रेस की तरह उनकी कमर के नीचे तक जा रहे हैं। वहीं, बॉडी फिटेड स्कर्ट पोर्शन को घुटनों के नीचे से फ्लेयर्स ऐड करके हर कली पर सिल्वर और गोल्डन सेक्विन सितारे लगाए गए। जिसने पूरे आउटफिट को ब्लिंग से भरपूर बना दिया।


ट्रेल से आया ड्रामेटिक टच image

वहीं, लुक में ड्रामेटिक फील इसकी कैप स्लीव्स लेकर आईं। जिन्हें कंधे से थोड़ा उठा हुआ बनाया गया और फिर लॉन्ग साइड ट्रेल बनाई। जिसके साथ ही गाउन की ट्रेल शानदार इफेक्ट क्रिएट कर गई और रेड कार्पेट पर उर्वशी का गाउन में स्टाइल देखते ही बना। लेकिन, जैसे ही नजरें उनके बैग पर गईं, तो उनके कपड़ों को सब भूल गए।


5.14 के बैग पर लगे हैं हीरे और क्रिस्टल image

हालांकि, लुक की हाइलाइट उनका बिकिनी बैग बना। ये कोई ऐसा- वैसा बैग नहीं है, बल्कि इस पर हीरे और क्रिस्टल लगे हैं। जिसे लग्जरी ब्रांज Judith Leiber ने डिजाइन किया है। इस बस्ट गोल्ड बिकिनी डायमंड बैग की कीमत ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 5,14,185 रुपये दी गई है।जिसके मेटैलिक गोल्ड बिकिनी टॉप को अलग-अलग क्रिस्टल कट्स वाले फैंसी नेकलेस से सजाया, तो राउंड क्रिस्टल, टीयरड्रॉप शेप्स, फ्रिंज डिटेल और ट्रिलियन-ड्रॉप पेंडेंट इसकी खूबसूरती बढ़ा गए। यही नहीं पर्ल्स और सेमी-प्रेशियस स्टोन्स के साथ डायमंड का फिनिशिंग टच इसे यूनिक टच दे रहा है।


एक्सेसरीज पर भी दें ध्यान image

उर्वशी के तोते वाले बैग के बाद अब बिकिनी बैग ने सारी महफिल लूट ली और बाकी किसी चीज को ज्यादा अटेंशन ही नहीं मिली। लेकिन, जूलरी के मामले में भी वह पीछे नहीं रहीं। उन्होंने पांच लेयर वाला पिंक नेकपीस पहना, तो पिंक स्टोन हूप्स और हीरे- पन्ने की रिंग के साथ इसे फिनिशिंग टच गिया। वहीं, बालों को साइड पार्टीशन करके वेट लुक देकर उन्होंने मेकअप को ग्लॉसी रखा।


क्या कहना है लोगों का? image

जहां एक ओर फैंस उर्वशी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ को उनका ये बैग समझ ही नहीं आया। एक ने लिखा, 'एक सेकंड.... ये किस तरह का बैग है', तो दूसरा बोला, 'पर्स को ही ब्रा पहना दी है'। वहीं, कुछ ने हसीना के मेकअप और कमर को पतली करने के लिए एडिटिंग का सहारा लेने की बात कही। यही नहीं उनके कपड़े और हेयर स्टाइइल को एक जैसा बताकर बोरिंग कर कह दिया।

Loving Newspoint? Download the app now