नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई रुक चुकी है। पिछले कुछ दिन दोनों देशों की सेना की ओर से काफी हमले हुए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक एंजेल इन्वेस्टर ने इस युद्ध में पाकिस्तान की मदद के लिए चीन को घेरा है। इस शख्स का कहना है कि पाकिस्तान जो कुछ भी कर रहा है, उसके पीछे चीन का हाथ है। उनका मानना है कि चीन ही पाकिस्तान को युद्ध के लिए पैसे और हथियार दे रहा है।इस एंजेल इन्वेस्टर का नाम उदित गोयनका है। गोयनका ने इस मामले को दुनिया की अर्थव्यवस्था से भी जोड़ा है। उन्होंने लिखा है कि अमेरिका ने चीन से आने वाले सामान पर टैक्स बढ़ा दिया है। इससे चीन की फैक्ट्रियों को नुकसान हो रहा है और वे बंद हो रही हैं। ये फैक्ट्रियां अब भारत में आ रही हैं। क्या चाहता है चीन?गोयनका ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि भारत पर हमला इसलिए हो रहा है, क्योंकि भारत आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है। भारत हर तरह से आगे बढ़ रहा है। हम दुनिया के सबसे बड़े ग्राहक हैं। अगर युद्ध होता है तो निवेशकों को डर लगेगा और वे भारत से चले जाएंगे। इससे भारत की तरक्की रुक जाएगी।गोयनका का मानना है कि चीन चाहता है कि भारत में अशांति बनी रहे। इससे चीन को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि चीन हर वो काम करेगा जिससे ये युद्ध न रुके, क्योंकि इससे उसे सबसे ज्यादा फायदा है।
चीन पर लगातार सवालगोयनका की ये बात ऐसे समय में आई है, जब चीन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चीन को धन्यवाद दिया। उन्होंने चीन को 'बहुत प्यारा, बहुत भरोसेमंद' दोस्त बताया। वहीं चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान से बात की। उन्होंने पाकिस्तान की संप्रभुता के लिए चीन के समर्थन की बात कही।Conspiracy theory:
— Udit Goenka (@iuditg) May 10, 2025
I feel that China is behind all this and they are funding all the equipment for this war to Pakistan.
With the US raising tariffs on China, their manufacturing units are getting hit badly, leading to massive losses and shutting down of those units.
A lot of…
You may also like
उत्तर कोरिया के मानवाधिकार उल्लंघन पर संयुक्त राष्ट्र चिंतित, उच्च स्तरीय बैठक का ऐलान
Todays Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट! अपने शहर में कीमतें क्या हैं, पता करें
भारत-पाक तनाव के बीच खुशखबरी! राजस्थान के इस जिले में ग्रीन अलर्ट जारी, धीरे-धीरे पटरी पर लौटता दिखा जनजीवन
India pak war : वीरेंद्र सहवाग की 'उस' फोटो से बौखलाया पाकिस्तान! भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी एयरबेस नष्ट कर दि
शादी, ब्याह में इन फैंसी Bridal Jewelry Set से आपको मिलेगा किलर लुक, डिजाइन हैं बहुत पॉपुलर