मुजफ्फरपुर: आखिरकार पीएम मोदी ने राहुल गांधी के छठ पर दिए बयान को लेकर तीखा हमला बोल दिया। छठ के बाद पहली बार बिहार आए पीएम मोदी जब मुजफ्फरपुर पहुंचे, तभी ये तय हो गया कि आज राहुल गांधी पर सीधा और तगड़ा पलटवार होने जा रहा है।
छठी मइया का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस-राजद वाले छठी मइया का अपमान कर रहे हैं। क्या कोई कभी चुनाव में वोट पाने के लिए छठी मइया का अपमान कर सकता है क्या? ऐसा अपमान बिहार और हिंदुस्तान सहन करेगा क्या? निर्जला उपवास करने वाली मेरी माताएं-बहनें इसे सहन करेंगी क्या? छठ पूजा राजद और कांग्रेस वालों के लिए ड्रामा है, नौटंकी है। इनको माताएं बहने माफ नहीं करेंगी।'
राहुल गांधी पर छठी मइया के अपमान के लिए भड़के पीएम मोदी
पीएम मोदी नहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि 'राजद-कांग्रेस वाले कांग्रेस कितनी बेशर्मी से बोल रहे हैं। उनके लिए ये पूजा ड्रामा और नौटंकी है। आप ऐसे लोगों को सजा देंगे कि नहीं देंगे। माताएं बहनें निर्जला इतना लंबा व्रत रखती हैं। जो गंगा जी में खड़ी होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं। क्या बिहार की माताएं बहनें छठी मइया का अपमान सहन करेंगी। मैं जानता हूं कि छठ पूजा के इस अपमान को बिहार चुनाव नहीं, आने वाला नहीं सैकड़ों साल भूलने वाला नहीं है। इसीलिए मैं कहता हूं कि सैकड़ों साल तक इस अपमान को छठी मइया की पूजा करने वाला कोई नहीं भूलेगा।'
राजद-कांग्रेस ने छठ पूजा को गाली देने का काम किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इसके बाद कहा कि 'इन लोगों ने (राजद-कांग्रेस) छठ पूजा को गाली देने का काम किया है। बिहार ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा। साथियों, बिहार का गौरव और बढ़ाना, बिहार की मीठी बोली और संस्कृति को कोने-कोने में ले जाना। बिहार का विकास करना, NDA-बीजेपी की ये सबसे बड़ी प्राथमिकता है।'
छठी मइया का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस-राजद वाले छठी मइया का अपमान कर रहे हैं। क्या कोई कभी चुनाव में वोट पाने के लिए छठी मइया का अपमान कर सकता है क्या? ऐसा अपमान बिहार और हिंदुस्तान सहन करेगा क्या? निर्जला उपवास करने वाली मेरी माताएं-बहनें इसे सहन करेंगी क्या? छठ पूजा राजद और कांग्रेस वालों के लिए ड्रामा है, नौटंकी है। इनको माताएं बहने माफ नहीं करेंगी।'
राहुल गांधी पर छठी मइया के अपमान के लिए भड़के पीएम मोदी
पीएम मोदी नहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि 'राजद-कांग्रेस वाले कांग्रेस कितनी बेशर्मी से बोल रहे हैं। उनके लिए ये पूजा ड्रामा और नौटंकी है। आप ऐसे लोगों को सजा देंगे कि नहीं देंगे। माताएं बहनें निर्जला इतना लंबा व्रत रखती हैं। जो गंगा जी में खड़ी होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं। क्या बिहार की माताएं बहनें छठी मइया का अपमान सहन करेंगी। मैं जानता हूं कि छठ पूजा के इस अपमान को बिहार चुनाव नहीं, आने वाला नहीं सैकड़ों साल भूलने वाला नहीं है। इसीलिए मैं कहता हूं कि सैकड़ों साल तक इस अपमान को छठी मइया की पूजा करने वाला कोई नहीं भूलेगा।'
राजद-कांग्रेस ने छठ पूजा को गाली देने का काम किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इसके बाद कहा कि 'इन लोगों ने (राजद-कांग्रेस) छठ पूजा को गाली देने का काम किया है। बिहार ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा। साथियों, बिहार का गौरव और बढ़ाना, बिहार की मीठी बोली और संस्कृति को कोने-कोने में ले जाना। बिहार का विकास करना, NDA-बीजेपी की ये सबसे बड़ी प्राथमिकता है।'
You may also like

रूस ने क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण तो यूएस ने न्यूक्लियर टेस्टिंग का किया ऐलान; जानें किसके पास कितना परमाणु हथियार

कागज नहीं दिखाएंगे... पाकिस्तान ने तालिबान को बताया भारत का पिट्ठू, बोला- हमारे पास सबूत, वे हमसे युद्ध लड़ रहे हैं

टाइनी स्कॉलर्स ने ओपन कराटे-डो चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

जस्टिस सूर्यकांत होंगे भारत के 53 वें CJI, कानून मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, 23 नवंबर को लेंगे शपथ

रेलवे पेंशनर के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैंप 4.0 का आयोजन 3 नवम्बर को




