शारजाह: तंजीद हसन तमीम और परवेज हुसैन एमोन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम ने 18.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।
मुकाबले में बांग्लादेश के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए तंजीद हसन और ने कमाल की बल्लेबाजी की। तंजीद ने 37 गेंद में 51 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके भी शामिल थे। इसके अलावा एमोन ने 37 गेंद में 54 रनों का योगदान दिया। एमोन ने अपनी पारी में 3 छक्के और 4 चौके लगाए। हालांकि, इन दोनों के बाद सैफ हसन, जाकेर अली और शमीम हुसैन मिलकर सिर्फ 6 रन ही बना पाए, लेकिन अंत में नुरुल हसन के 23 और रिशाद हुसैन के 9 गेंद में 14 रनों की मदद से बांग्लादेश को एक आसान जीत मिल गई।
राशिद खान की मेहनत गई बेकार
अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में राशिद खान की मेहनत बेकार चली गई। राशिद ने अपनी टीम के लिए पूरा जोर लगाया था। उन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा फरीद अहमद मलिक और नूर अहमद ने 1-1 विकेट निकाले। इन तीन के अलावा अफगानिस्तान की गेंदबाजी साधारण रही, जिसके कारण टीम अपने स्कोर का बचाव नहीं कर पाई।
अफगानिस्तान की बैटिंग भी रही साधारण
गेंदबाजी से पहले अफगानिस्तान की बैटिंग भी बहुत साधारण रही। टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी और उसने सिर्फ 40 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। खराब शुरुआत के बाद टीम संभल नहीं पाई। हालांकि, रहमानुल्लाह गुरबाज और मोहम्मद नबी की कोशिश से अफगानिस्तान की टीम जैसे-तैसे 151 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। गुरबाज ने 31 गेंद में 40 रन बनाए जबकि नबी ने 38 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में तंजीम हसन शाकिब और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा तस्कीन अहमद, नसुम अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट निकाले।
मुकाबले में बांग्लादेश के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए तंजीद हसन और ने कमाल की बल्लेबाजी की। तंजीद ने 37 गेंद में 51 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके भी शामिल थे। इसके अलावा एमोन ने 37 गेंद में 54 रनों का योगदान दिया। एमोन ने अपनी पारी में 3 छक्के और 4 चौके लगाए। हालांकि, इन दोनों के बाद सैफ हसन, जाकेर अली और शमीम हुसैन मिलकर सिर्फ 6 रन ही बना पाए, लेकिन अंत में नुरुल हसन के 23 और रिशाद हुसैन के 9 गेंद में 14 रनों की मदद से बांग्लादेश को एक आसान जीत मिल गई।
राशिद खान की मेहनत गई बेकार
अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में राशिद खान की मेहनत बेकार चली गई। राशिद ने अपनी टीम के लिए पूरा जोर लगाया था। उन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा फरीद अहमद मलिक और नूर अहमद ने 1-1 विकेट निकाले। इन तीन के अलावा अफगानिस्तान की गेंदबाजी साधारण रही, जिसके कारण टीम अपने स्कोर का बचाव नहीं कर पाई।
अफगानिस्तान की बैटिंग भी रही साधारण
गेंदबाजी से पहले अफगानिस्तान की बैटिंग भी बहुत साधारण रही। टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी और उसने सिर्फ 40 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। खराब शुरुआत के बाद टीम संभल नहीं पाई। हालांकि, रहमानुल्लाह गुरबाज और मोहम्मद नबी की कोशिश से अफगानिस्तान की टीम जैसे-तैसे 151 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। गुरबाज ने 31 गेंद में 40 रन बनाए जबकि नबी ने 38 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में तंजीम हसन शाकिब और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा तस्कीन अहमद, नसुम अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट निकाले।
You may also like
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला: दुकानें अब 24 घंटे खुली रह सकेंगी
महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित फिल्म 'कैश-एम-कैश' का पोस्टर लॉन्च, जानें क्या बोले राजपाल यादव!
जोरदार बारिश के बीच उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क रैली में बीजेपी पर बोला हमला
खगड़िया विधानसभा सीट: बिहार चुनाव में अहम और दिलचस्प राजनीतिक परिदृश्य
वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक ठोककर जडेजा ने रच डाला इतिहास, अश्विन और कपिल देव के बाद ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय