अमितेश कुमार सिंह, बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रसड़ा चीनी मिल के चेयरमैन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बब्बन सिंह रघुवंशी को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के बाद हुई, जिसमें बब्बन सिंह कथित तौर पर एक विवाह समारोह में एक महिला डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकत करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए इस वीडियो ने सियासी हलकों में हड़कंप मचा दिया। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने निष्कासन पत्र जारी कर कहा कि बब्बन सिंह के इस आचरण से पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।बब्बन सिंह ने वीडियो को फर्जी बताते हुए इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश करार दिया। उनका दावा है कि यह वीडियो करीब 20-30 दिन पुराना है, जो बिहार के एक विवाह समारोह का है। उन्होंने बांसडीह विधायक केतकी सिंह और उनके पति पर इस साजिश का आरोप लगाया। बब्बन सिंह ने कहा कि उनकी उम्र 70 साल है, वह ऐसा काम नहीं कर सकते हैं। यह वीडियो जिला अध्यक्ष चुनाव और टिकट की दावेदारी को लेकर बनाया गया। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात भी कही।वहीं, केतकी सिंह ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में जांच और बब्बन सिंह को पद से हटाने की मांग की है। बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि पार्टी इस मामले को गंभीरता से ले रही है।
You may also like
फिल्म 'Final Destination: Bloodlines' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Ana de Armas और Tom Cruise के बीच की पेशेवर साझेदारी पर चर्चा
राहुल गांधी के दौरे से नहीं पड़ेगा फर्क, बिहार की जनता एनडीए के साथ : संगीता कुमारी
मिर्जापुर के राजकुमार मिश्रा ने रचा इतिहास, ब्रिटेन के वेलिंगब्रो टाउन के बने मेयर
'सेना और महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं', इरफान अंसारी का भाजपा पर हमला