शाहरुख खान एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी बहुत मशहूर हैं। अपनी हाजिर जवाबी और अंदाज से वह सबका दिल जीत लेते हैं। अब AskSRK सेशन के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ, जो किंग खान ने 30 अक्टूबर को X पर रखा। इसमें फैंस ने शाहरुख ने आड़े-टेढ़े सवाल पूछे, पर उन्होंने अपने दिलचस्प जवाब से सबका दिल जीत लिया। एक यूजर ने तो शाहरुख से 'मन्नत' में ही एक कमरा मांग लिया। वहीं किसी ने फिल्म 'किंग' में अपने लिए रोल मांगा। शाहरुख ने जबरदस्त जवाब दिया।
शाहरुख ने AskSRK के दौरान बेटे आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में भी काम करने पर बात की। एक यूजर ने जब पूछा कि क्या फैंस कभी आर्यन को किसी फिल्म में उन्हें डायरेक्ट करते हुए देख सकेंगे? तो शाहरुख ने हैरान करने वाला जवाब दिया।
यूजर्स ने शाहरुख खान से क्या-क्या सवाल पूछे, और किंग खान ने क्या जवाब दिए, पढ़िए ट्वीट्स:
'सर जी 'किंग' में एक रोल मिलेगा?'
'सर अपनी अगली फिल्म का कोई एक हिंट दे दीजिए'
'मन्नत में एक रूम मिलेगा क्या सर?'
'लड़कियों को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए?'
'तुममें कोई टैलेंट नहीं, ना शक्ल बढ़िया है'
'क्या आर्यन को आपको डायरेक्ट करते हुए देखेंगे?'
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख खान
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो शाहरुख खान अब 'किंग' में नजर आएंगे, जिसमें बेटी सुहाना खान भी हैं। इसके अलावा उनके पास सिद्धार्थ आनंद की भी एक फिल्म है, जो एक्शन से भरपूर होगी। बताया जा रहा है कि इसमें दीपिका पादुकोण होंगी। हालांकि, अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं हैं। शाहरुख की पिछली फिल्म 'जवान' थी, जो 2023 में आई थी, और तभी से फैंस उनकी नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शाहरुख ने AskSRK के दौरान बेटे आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में भी काम करने पर बात की। एक यूजर ने जब पूछा कि क्या फैंस कभी आर्यन को किसी फिल्म में उन्हें डायरेक्ट करते हुए देख सकेंगे? तो शाहरुख ने हैरान करने वाला जवाब दिया।
यूजर्स ने शाहरुख खान से क्या-क्या सवाल पूछे, और किंग खान ने क्या जवाब दिए, पढ़िए ट्वीट्स:
'सर जी 'किंग' में एक रोल मिलेगा?'
Absolutely. @justSidAnand ko audition bhej de. He is very accommodating. He took me in his second film bro…imagine his large heartedness https://t.co/kkwKo9YcS7
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
'सर अपनी अगली फिल्म का कोई एक हिंट दे दीजिए'
Hmmmm??? @justSidAnand sun rahe ho bhai. Bol doon…? https://t.co/xdvat0l5Gy
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
'मन्नत में एक रूम मिलेगा क्या सर?'
Mannat mein toh mere paas bhi room nahi hai aaj kal….Bhaade pe reh raha hoon!!! https://t.co/WgU3pUepGt
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
'लड़कियों को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए?'
मेरा गाना ट्राय कर https://t.co/G0UAMMH5aF
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
'तुममें कोई टैलेंट नहीं, ना शक्ल बढ़िया है'
भाई शकल तो ठीक है …अक़्ल का नहीं बोला तुमने!!! वो है या….??? https://t.co/xoR50vsxZZ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
'क्या आर्यन को आपको डायरेक्ट करते हुए देखेंगे?'
If he can afford me!!! And my tantrums https://t.co/cNlBFPz4Vk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख खान
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो शाहरुख खान अब 'किंग' में नजर आएंगे, जिसमें बेटी सुहाना खान भी हैं। इसके अलावा उनके पास सिद्धार्थ आनंद की भी एक फिल्म है, जो एक्शन से भरपूर होगी। बताया जा रहा है कि इसमें दीपिका पादुकोण होंगी। हालांकि, अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं हैं। शाहरुख की पिछली फिल्म 'जवान' थी, जो 2023 में आई थी, और तभी से फैंस उनकी नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
You may also like

आदिवासी हितों पर हमला कर रही हेमंत सरकार : भाजपा

मारवाडी मंच ने आंवले की पेड और गौ पूजन कर मनाया अक्षय नवमी

स्वच्छ भारत मिशन कार्य योजनाओं को समय पूरा करें पदाधिकारी : डीसी

दुष्कर्म के आरोप में पार्टी से निष्कासित तृणमूल पार्षद

पैरोंˈ की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज﹒




