Next Story
Newszop

स्कूल के बच्चों ने आपसी कहासुनी में कर दिया कांड! लगातार तीसरे दिन सामने आया हैरान करने वाले मामले

Send Push
झालावाड़: शहर में बैक टू बैक सनसनीखेज चाकूबाजी की वारदातें हो रही है। हाल ही में कक्षा 8वीं के छात्रों ने कक्षा 9वीं के दो छात्रों को चाकू मारकर घायल कर दिया। यह वारदात मंगलवार की है जबकि सोमवार को पीजी कॉलेज में एक नाबालिग ने दो कॉलेज स्टूडेंट्स पर चाकू से हमला किया था। इससे वे घायल हो गए थे। डीएसपी हर्ष राज खरेड़ा ने बताया कि वारदात करने वाले दोनों छात्र नाबालिग हैं। पुलिस ने वारदात के बाद उन्हें डिटेन किया। जिनसे पूछताछ की जा रही है फिलहाल वारदात का कारण सामने नहीं आया है। जान बचाकर भागे दोनों छात्रस्कूली छात्रों को चाकू मारने वाली वारदात सुबह करीब 10 बजे के आसपास की है। एक निजी स्कूल के 8वीं कक्षा के छात्रों ने 9वीं कक्षा के दो छात्रों पर चाकू से हमला किया। दोनों जैसे-तैसे जान बचाकर घर पहुंचे। एक छात्र के पिता ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया और इलाज करवाया। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बस आने का इंतजार कर रहे थे स्टूडेंट्सपुलिस के मुताबिक 9वीं कक्षा के छात्र गौरांश और देव नागर जवाहर कॉलोनी बस स्टॉप पर स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे। 8वीं कक्षा का एक छात्र अपने साथी के साथ वहां पहुंचा। वह दोनों को बात करने के बहाने पास की एक गली में ले गया। वहां दोनों पर चाकू और कड़े से हमला कर दिया। गौरांश और देव नागर के सिर से खून बहने लगा। दोनों वहां से अपनी जान बचाकर गौरांश के घर पहुंचे। गौरांश के पिता धर्मचंद उन्हें एसआरजी हॉस्पिटल ले गए। चिकित्सकों ने उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी। धर्मचंद ने झालावाड़ कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। वारदात का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। सामने आया कि इन छात्रों के बीच पहले भी स्कूल में झगड़ा हो चुका है। 3 दिन में तीन और 20 दिन में 4 वारदातें हो चुकी चाकूबाजी कीझालावाड़ शहर में चाकूबाजी की वारदातें बेहद चिंताजनक हैं। क्योंकि पिछले तीन दिन में 3 और 20 दिनों में 4 वारदातें चाकूबाजी की हो चुकी हैं। सबसे पहले 11 अप्रैल को मूर्ति चौराहा पर निजी अस्पताल कर्मी फरदीन पर स्कूटी हटाने की बात पर चार जनों ने चाकू से हमला किया था। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद 20 अप्रैल को भी आईटीआई कॉलेज के पीछे कच्ची बस्ती में एक युवक पर चाकू से हमला किया। वह गंभीर घायल हो गया था, उसे कोटा रेफर किया। तीसरी घटना सोमवार को पीजी कॉलेज में हुई, चाकू के वार से दो छात्र घायल हो गए थे। चौथी वारदात मंगलवार को हुई। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों ने नवीं कक्षा के दो छात्रों को चाकू मारे।
Loving Newspoint? Download the app now