Next Story
Newszop

'वो हर रोज सॉरी कहते थे...', सीमा कपूर ने ओम पुरी को बताया वरदान, 14 साल बाद लौटने पर एक्टर मांगते थे माफी

Send Push
फिल्म निर्माता-लेखक सीमा कपूर पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। वह अपने दिवंगत पति और दिग्गज एक्टर ओम पुरी के बारे में कुछ न कुछ कह रही हैं। इंटरव्यूज दे रही हैं और अब उन्होंने अपनी बायोग्राफी में उनका जिक्र किया है। उनका कहना है कि वह दिवंगत अभिनेता को अपने जीवन के लिए अभिशाप नहीं, बल्कि वरदान मानती हैं।सीमा कपूर ने अपनी आत्मकथा ‘यूं गुजरी है अब तलक’ में लिखा है, 'कई बार आपको जब कोई धक्का लगता है तभी आपको अपनी ताकत और मजबूती का एहसास होता है। मेरे जीवन में अगर वो पीड़ाएं नहीं होतीं तो शायद मैं वहां नहीं होती, जहां आज हूं।' ओम पुरी से शादी करना और पति का किसी और का हो जाना। लेकिन 14 साल बाद फिर से उनके पास लौट आना, सब किताब में लिखा है। सीमा कपूर ने ओम पुरी के बारे में बात कीसीमा कपूर ने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में बताया कि क्या आत्मकथा लिखने के दौरान कुछ ऐसे कड़वे सच भी सामने आए, जिन्हें लिखते हुए उन्हें खुद डर लगा हो, 'हां, ऐसा कई बार हुआ। लेकिन मैंने उन सभी कड़वे सच को भी पूरी ईमानदारी के साथ लिखा है।' एक सवाल के जवाब में उनहोंने बताया, 'लौट कर आने के बाद कोई दिन ऐसा नहीं गया, जब ओम पुरी ने माफी न मांगी हो। वो हर रोज सॉरी कहते थे।' ओम पुरी को सीमा कपूर ने बताया वरदानसीमा कपूर ने कहा कि वह पुरी साहब को अपने जीवन के लिए अभिशाप नहीं, बल्कि वरदान ही मानती हैं। उन्होंने कहा, 'क्योंकि कई बार आपको जब कोई धक्का लगता है, तभी आपको अपनी ताक़त और मजबूती का एहसास होता है। मेरे जीवन में अगर वो दर्द नहीं होते तो शायद मैं वहां नहीं होती, जहां आज हूं। मेरा मानना है कि जीवन में आने वाला हर दुख आपको अपने भीतर से निखरने का एक अवसर देता है।' उनका कहना था, 'मैं आभारी हूं कि मैंने उस दुख को न कि सिर्फ झेला बल्कि उसे महसूस भी किया। उस हादसे ने मुझे आहत किया लेकिन उससे मैं एक बेहतर और अधिक संवेदनशील इनसान बनकर निकली।'
Loving Newspoint? Download the app now