टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' जहां एक ओर शनिवार, 17 मई को भारत में बंपर ओपनिंग की तैयारी कर रही है, वहीं IMDb की तरह फिल्मों की रेटिंग देने वाली वेबसाइट 'रॉटन टोमाटोज' ने इसे बड़ा झटका दिया है। 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइज की इस 8वीं फिल्म का बीते दिनों 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ है और वहां दर्शकों ने पांच मिनट तक खड़े होकर MI8 के लिए तालियां बजाईं। लेकिन, एथन हंट की वापसी को इसी फ्रेंचाइज की पिछली फिल्मों के मुकाबले Rotten Tomatoes पर सबसे कम रेटिंग ने चौंका दिया है। यह कम दिलचस्प नहीं है कि सोशल मीडिया पर जहां 'मिशन इम्पॉसिबल 8' को मिले शुरुआती रिव्यूज में इसकी जमकर तारीफ की गई है, वहीं 'रॉटन टोमाटोज' पर इसे मिली-जुली प्रतिकिया दी गई है। वेबसाइट पर टॉम क्रूज की इस नई फिल्म को महज 81% रेटिंग हासिल हुई है, जो 2006 के बाद इसे इस फ्रेंचाइज की किसी भी फिल्म से कम है। लोग बोले- कहानी में ज्यादा दम नहीं, रोमांच भी कम'रॉटन टोमाटोज' पर मिले रिव्यूज में लोग 'मिशन इम्पॉसिबल 8' से बहुत प्रभावित नहीं दिख रहे हैं। एक ने लिखा है कि फिल्म में कहानी से ज्यादा जॉनर पर फोकस किया गया है। एक अन्य ने लिखा है कि इस फिल्म की कहानी पिछली फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन' के कुछ महीने बाद शुरू होती है। लेकिन इसमें रोमांच कम है।' 'घोस्ट प्रोटोकॉल' को मिले हैं 94% रेटिंग'मिशन: इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइज की पिछली फिल्मों से तुलना करें तो साल 2011 में रिलीज 'घोस्ट प्रोटोकॉल' को रॉटन टोमेटोज पर 94% रेटिंग मिली है। इसे बेहतरीन, यादगार और ब्लॉकबस्टर बताया गया है। खासकर बुर्ज खलीफा स्टंट से लेकर क्रेमलिन सीक्वेंस तक की खूब तारीफ की गई है। 'रॉग नेशन' भी आगे, 'फॉलआउट' को सबसे तगड़ी रेटिंगइसी तरह 2015 में रिलीज 'मिशन: इम्पॉसिबल - रॉग नेशन' को रॉटन टोमेटोज पर 94% रेटिंग और पॉपकॉर्नमीटर पर 87% रेटिंग दी गई है। साल 2018 में रिलीज फ्रेंचाइजी की 'मिशन: इम्पॉसिबल - फॉलआउट' को सबसे तगड़ी 98% रेटिंग मिली है। इसे यूजर्स ने परफेक्ट फिल्म माना है और रॉटन टोमेटोज पर इसे 'क्राउन ज्वेल' का खिताब मिला है। फिल्म में एथन हंट के HALO जंप, हेलीकॉप्टर चेज सीक्वेंस, कॉम्बैट सीक्वेंस की कोरियोग्राफी, रबर मास्क फेक-आउट जैसे सीन्स की खूब तारीफ हुई है। 'डेड रेकनिंग पार्ट 1' को भी मिली है 96% रेटिंगफ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन' दो साल पहले 2023 में रिलीज हुई थी। इसे 96% रेटिंग मिली। अब बारी, 'द फाइनल रेकनिंग' की है। हालांकि, बहुत संभव है कि सिनेमाघरों में रिलीज के बाद इस नई फिल्म की रेटिंग में सुधार हो। 'मिशन: इम्पॉसिबल 8' भारत में बाकी दुनिया से एक हफ्ते पहले 17 मई को रिलीज हो रही है। जबकि बाकी देशों में यह अगले हफ्ते शुक्रवार, 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
You may also like
शैतान फिल्म की एक्ट्रेस ने किया खुलासा, निर्देशक ने सीन में असली में टॉयलेट करने के लिए कहा और मैं बहुत खुश थी...
बिहार के सारण में मॉब लिंचिंग की घटना, पीड़ित परिवार और पुलिस ने क्या बताया?
भगवान गणेश ने श्रीकृष्ण पर लगाए थे चोरी के आरोप, जाने ये पौराणिक कथा
राजस्थान का सबसे भूतिया गाँव जहां 200 साल पहले रात के अंधेरे में गायब हो गए 5000 परिवार, वीडियो में खौफनाक कहानी देख सूख जायेगा हलक
ट्रैविस केल्स ने टेलर स्विफ्ट के गिटार पर मजेदार बोली लगाई