बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की दीवानगी भारत ही नहीं दुनियाभर में हैं। तभी तो जब से 2 नवंबर को उनके बर्थडे के मौके पर उनकी नई फिल्म 'किंग' से लुक सामने आया है, तो बस उसी के चर्चे हो रहे हैं। किंग खान का एक्शन और स्टाइलिश अवतार लोगों का दिल लूट गया। 60 की उम्र में भी उन्होंने अपने चार्म से तो जैसे सारे यंग हीरो को पीछे छोड़ दिया। लेकिन, फिल्म के टीजर के साथ ही उनका लुक भी चर्चा में आया, जिसे हॉलीवुड एक्टर की कॉपी बताया जाने लगा और कहीं न कहीं फिल्म को कॉपी पेस्ट स्टाइलिंग के चलते लोग निशाने पर लेने लगे।
रिपोर्ट के अनुसार 12, 490 करोड़ की संपत्ति के मालिक शाहरुख दुनिया के सबसे अमीर एक्टर हैं। जिनका नाम इस साल की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में पहले नंबर पर आया। ऐसे में उनके हर लुक में रईसी दिखती है, जो फिल्मी पर्दे तक पहुंच गई। एक ओर यहां उनके लुक को ब्रैड पिट की फिल्म 'F 1' में दिखाए एक लुक की कॉपी बताया जा रहा था। वहीं, जैसी ही शाहरुख का ही 8 साल पहले का फिल्म 'हैरी मेट सेजल' से उनका फोटो सामने आया, तो सबकी बोलती बंद हो गई। लेकिन, उनके कपड़ों के छोड़ क्या आपने उनके चश्मे, घड़ी और कानों में पहनी बाली पर ध्यान दिया? जिनकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। (फोटो साभार: फेसबुक @RedChilliesEntertainment)
क्या पहना शाहरुख ने ?
पहले शाहरुख के कपड़ों की बात करते हैं। वह टीजर में ब्लू कलर की शर्ट के साथ मस्टर्ड येलो जैकेट जैसी शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। जिसके बटन को उन्होंने खुला रखा, तो दोनों को बाजुओं को फोल्ड करके कोहनी तक पहुंचा दिया। वहीं, साथ में ब्लैक शेडेड पैंट्स पहन शर्ट के एक हिस्से को टकइन कर लिया। जिससे उन्हें कूल लुक मिला। जैसे ही सेम अटायर ब्रैड पिट अपनी फिल्म में पहने दिखे थे। जिसके लेकर लोगों ने बातें की, तो फैंस ने उनका ही पुराना लुक शेयर कर दिया।
2 लाख से महंगा है चश्मा
कपड़ों की बात तो हो गई, अब जरा उनकी स्टाइलिंग पर भी ध्यान दीजिए। चश्मे से लेकर उनके ईयर कफ तक, एक-एक डीटेल ने उनके लुक को खास बनाया। वह क्रोम हार्ट्स के Stylida Sunglasses पहने दिखे। जिसकी कीमत इंटरनेट पर 2,390 डॉयर यानी की 2,12,000 रुपये दी गई है। यही नहीं Hermès के Olympe ईयर कफ उनके लुक को स्वैग से भरपूर बना गए। जिनकी कीमत 33,200 रुपये दी गई है।
घड़ी की कीमत उड़ा देगी होश
अब यूं तो शाहरुख देश के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं और करोड़ों की कीमत वाली घड़ी भी पहने दिखे हैं, लेकिन इस लुक में भी उनकी Konstantin Chaykin की Dracula जोकर वॉच कुछ कम नहीं। जिसके बैंड को रेड थ्रेड डीटेलिंग से हाइलाइट किया है। वहीं, डायल में घंटे के साथ ही मिनट के दो टाइमर दिए हैं, जो आंखें बन गए तो नाक और मुंह भी बनाया, जिसकी स्माइल से दांत भी दिख रहे हैं। ऐसे में ये काफी यूनिक लगी। जिसकी इंटरनेट पर कीमत 52,100 डॉयर यानी की 46,26,000 रुपये है। वहीं, इससे पहले IIFA 2024 में शाहरुख की 5 करोड़ की घड़ी, उससे पहले आईपीएल में 5.75 करोड़ की घड़ी चर्चा में आई थी।
सफेद बालों में दिखा डैशिंग अंदाज
अब अगर शाहरुख की इन सभी एक्सेसरीज की कीमत की बात करें, तो ये कुल 48,71,200 रुपये हो गई हैं। यही नहीं इसके अलावा शाहरुख इस सीन में डफल बैग के साथ गन लिए भी दिख रहे हैं। जहां सेफद बालों में किंग खान का डैशिंग अवतार कमाल का लगा और अब फैंस भी उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार 12, 490 करोड़ की संपत्ति के मालिक शाहरुख दुनिया के सबसे अमीर एक्टर हैं। जिनका नाम इस साल की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में पहले नंबर पर आया। ऐसे में उनके हर लुक में रईसी दिखती है, जो फिल्मी पर्दे तक पहुंच गई। एक ओर यहां उनके लुक को ब्रैड पिट की फिल्म 'F 1' में दिखाए एक लुक की कॉपी बताया जा रहा था। वहीं, जैसी ही शाहरुख का ही 8 साल पहले का फिल्म 'हैरी मेट सेजल' से उनका फोटो सामने आया, तो सबकी बोलती बंद हो गई। लेकिन, उनके कपड़ों के छोड़ क्या आपने उनके चश्मे, घड़ी और कानों में पहनी बाली पर ध्यान दिया? जिनकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। (फोटो साभार: फेसबुक @RedChilliesEntertainment)
क्या पहना शाहरुख ने ?
पहले शाहरुख के कपड़ों की बात करते हैं। वह टीजर में ब्लू कलर की शर्ट के साथ मस्टर्ड येलो जैकेट जैसी शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। जिसके बटन को उन्होंने खुला रखा, तो दोनों को बाजुओं को फोल्ड करके कोहनी तक पहुंचा दिया। वहीं, साथ में ब्लैक शेडेड पैंट्स पहन शर्ट के एक हिस्से को टकइन कर लिया। जिससे उन्हें कूल लुक मिला। जैसे ही सेम अटायर ब्रैड पिट अपनी फिल्म में पहने दिखे थे। जिसके लेकर लोगों ने बातें की, तो फैंस ने उनका ही पुराना लुक शेयर कर दिया।
Funny logic by haters these days.
— अपना Bollywood🎥 (@Apna_Bollywood) November 3, 2025
If Bollywood movie has:-
Fighter Jet - Copy of Top Gun
Ship - Copy of Titanic
Same dress code - Copy of F1
Orange Dress - Anti-Hindu 😭
Their IQ level is like - buffering since 1947 pic.twitter.com/yHjRTNcjTt
2 लाख से महंगा है चश्मा
कपड़ों की बात तो हो गई, अब जरा उनकी स्टाइलिंग पर भी ध्यान दीजिए। चश्मे से लेकर उनके ईयर कफ तक, एक-एक डीटेल ने उनके लुक को खास बनाया। वह क्रोम हार्ट्स के Stylida Sunglasses पहने दिखे। जिसकी कीमत इंटरनेट पर 2,390 डॉयर यानी की 2,12,000 रुपये दी गई है। यही नहीं Hermès के Olympe ईयर कफ उनके लुक को स्वैग से भरपूर बना गए। जिनकी कीमत 33,200 रुपये दी गई है।
घड़ी की कीमत उड़ा देगी होश
अब यूं तो शाहरुख देश के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं और करोड़ों की कीमत वाली घड़ी भी पहने दिखे हैं, लेकिन इस लुक में भी उनकी Konstantin Chaykin की Dracula जोकर वॉच कुछ कम नहीं। जिसके बैंड को रेड थ्रेड डीटेलिंग से हाइलाइट किया है। वहीं, डायल में घंटे के साथ ही मिनट के दो टाइमर दिए हैं, जो आंखें बन गए तो नाक और मुंह भी बनाया, जिसकी स्माइल से दांत भी दिख रहे हैं। ऐसे में ये काफी यूनिक लगी। जिसकी इंटरनेट पर कीमत 52,100 डॉयर यानी की 46,26,000 रुपये है। वहीं, इससे पहले IIFA 2024 में शाहरुख की 5 करोड़ की घड़ी, उससे पहले आईपीएल में 5.75 करोड़ की घड़ी चर्चा में आई थी।
सफेद बालों में दिखा डैशिंग अंदाज
अब अगर शाहरुख की इन सभी एक्सेसरीज की कीमत की बात करें, तो ये कुल 48,71,200 रुपये हो गई हैं। यही नहीं इसके अलावा शाहरुख इस सीन में डफल बैग के साथ गन लिए भी दिख रहे हैं। जहां सेफद बालों में किंग खान का डैशिंग अवतार कमाल का लगा और अब फैंस भी उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं।
You may also like

शादी से ठीक पहले दो लाख और बाइक की मांग, बारात लाने से दूल्हे का इनकार, जानिए पूरा मामला

मंदसौरः कार्तिक पूर्णिमा बुधवार को, नपाध्यक्ष ने शिवना नदी में दीपदान की व्यवस्था का निरीक्षण किया

मंदसौरः जिले में सिंहस्थ अंतर्गत होंगे विकास के अनेक कार्य, आम जन को मिली कई सौगातें

अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य की ये तस्वीर देखी क्या? बिहार चुनाव की गर्मी के बीच दिखी अलग जुगलबंदी

ज्यादा कनेक्टिविटी, कम परेशानी : यात्रियों की सुविधा के लिए मालदा और भागलपुर से स्पेशल ट्रेनें




