Next Story
Newszop

WTC फाइनल या आईपीएल... क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ी चुप्पी, खिलाड़ियों के भारत आने पर दिया अपडेट

Send Push
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण बीच में रोके गए आईपीएल 2025 का रोमांच 17 मई से फिर शुरू होगा। तनाव बढ़ने के बाद लीग को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। इसकी वजह से कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश वापस लौट गए। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हो गया है लेकिन इसके बाद भी कई खिलाड़ी अब आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों में नहीं खेलना चाहते। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को सपोर्ट करेगाआईपीएल के बाकी बचे मैच का शेड्यूल आने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन खिलाड़ियों को पूरा समर्थन देने का फैसला किया है जो भारत वापस नहीं आना चाहते। कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और स्टाफ सदस्य 9 मई को आईपीएल के रुकने के बाद अपने घर लौट गए थे। लीग के फिर से शुरू होने के साथ, उनके सामने एक मुश्किल फैसला है क्योंकि 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला होना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के भारत लौटने या न लौटने के व्यक्तिगत फैसलों का समर्थन करेगा। टीम मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी करेगा जो आईपीएल के बाकी मैचों में खेलना चाहते हैं। हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार और बीसीसीआई के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार संपर्क में हैं।' 17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएलआईपीएल 2025 में अभी 17 और मुकाबले खेले जाने हैं। इसमें 13 ग्रुप मैच के साथ 4 प्लेऑफ के मुकाबले हैं। लीग के मैच 17 मई से फिर शुरू होंगे। बीसीसीआई ने सोमवार की रात बाकी बचे मैचों का शेड्यूल घोषित कर दिया। बेंगलुरु में कोलकाता नाइटराइजर्स के खिलाफ 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत होगी। 27 मई को आखिरी ग्रुप मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान 18 और 25 मई को डबल हेडर होंगे। प्लेऑफ की शुरुआत 29 मई को होगी। आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। प्लेऑफ मुकाबलों के मेजबान का फैसला अभी नहीं हुआ है।
Loving Newspoint? Download the app now