अनिल सिंह, बांदा: बांदा में सोमवार रात पुलिस ने नकली पेय पदार्थ बनाने वाले एक शख्स को अरेस्ट किया है। उसके पास से पुलिस ने नकली और सेहत के लिए हानिकारक जूस बनाने वाला केमिकल जब्त किया है। इसी तरह जूस बनाने वाली मशीन भी मिली है। उसने यूट्यूब से नकली जूस बनाना सीखा था।
पुलिस के अनुसार सोमवार को थाना कमासिन के ग्राम जामू में मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में लवकुश सिंह पुत्र शिववरन सिंह को पकड़ा गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह कानपुर से मशीनें व कच्चा माल मंगाता था। उसने यूट्यूब पर देखकर ही नकली और केमिकल युक्त जूस बनाने की विधि सीखी।
यह इन नकली जहरीले पेय पदार्थों को आसपास के बाजारों में बिना एक्सपायरी डेट के बेचता था। आरोपी के कथन के मुताबिक इसी प्रक्रिया से केमिकल मिश्रणयुक्त जूस को लंबे समय तक बिक्री योग्य बनाए रखना संभव हो जाता था।
कार्यवाही में पुलिस ने पेय पदार्थ बनाने वाली मशीन, पैकिंग करने वाली मशीन, 5 तैयार नकली पेय-पदार्थ, 11 खुले पैकेट सॉफ्ट ड्रिंक कंसंट्रेट मिक्स, 2 खुले पैकेट केमिकल, 3 बंद पैकेट केमिकल, 2 पैकेट स्वीटरनर, लगभग 2,000 पैकिंग पाउच।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दीपक कुमार सैनी, उपनिरीक्षक अनुराग सिंह और कांस्टेबल अनुज कुमार यादव मुख्य रूप से शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि लवकुश के खिलाफ थाना कमासिन में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाइयां की जा रही हैं।
पुलिस ने नागरिकों से आगाह किया है कि वे बाजार से खरीदे गए पेय पदार्थों पर एक्सपायरी डेट, सीलिंग और निर्माता के पते की जांच अवश्य करें और संदिग्ध पेय पदार्थ/दुकानों की सूचना तुरंत थाना/निकटतम पुलिस चौकी को दें। आगे की जांच के दौरान पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी का नेटवर्क कितना व्यापक है और क्या कोई अन्य शख्स या दुकानदार इस धंधे से जुड़ा हुआ है।
पुलिस के अनुसार सोमवार को थाना कमासिन के ग्राम जामू में मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में लवकुश सिंह पुत्र शिववरन सिंह को पकड़ा गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह कानपुर से मशीनें व कच्चा माल मंगाता था। उसने यूट्यूब पर देखकर ही नकली और केमिकल युक्त जूस बनाने की विधि सीखी।
यह इन नकली जहरीले पेय पदार्थों को आसपास के बाजारों में बिना एक्सपायरी डेट के बेचता था। आरोपी के कथन के मुताबिक इसी प्रक्रिया से केमिकल मिश्रणयुक्त जूस को लंबे समय तक बिक्री योग्य बनाए रखना संभव हो जाता था।
कार्यवाही में पुलिस ने पेय पदार्थ बनाने वाली मशीन, पैकिंग करने वाली मशीन, 5 तैयार नकली पेय-पदार्थ, 11 खुले पैकेट सॉफ्ट ड्रिंक कंसंट्रेट मिक्स, 2 खुले पैकेट केमिकल, 3 बंद पैकेट केमिकल, 2 पैकेट स्वीटरनर, लगभग 2,000 पैकिंग पाउच।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दीपक कुमार सैनी, उपनिरीक्षक अनुराग सिंह और कांस्टेबल अनुज कुमार यादव मुख्य रूप से शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि लवकुश के खिलाफ थाना कमासिन में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाइयां की जा रही हैं।
पुलिस ने नागरिकों से आगाह किया है कि वे बाजार से खरीदे गए पेय पदार्थों पर एक्सपायरी डेट, सीलिंग और निर्माता के पते की जांच अवश्य करें और संदिग्ध पेय पदार्थ/दुकानों की सूचना तुरंत थाना/निकटतम पुलिस चौकी को दें। आगे की जांच के दौरान पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी का नेटवर्क कितना व्यापक है और क्या कोई अन्य शख्स या दुकानदार इस धंधे से जुड़ा हुआ है।
You may also like
एनटीपीसी उप महाप्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई से खुला मामला
भारतीय रेलवे में पैरामेडिकल भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की आज है लास्ट डेट, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत कर लें अप्लाई
अंबिकापुर के करजी गांव में पिता ने दो साल के बेटे की निर्मम हत्या
दिल्ली में राहुल गांधी की सनसनीखेज प्रेस कॉन्फ्रेंस आज: वोट चोरी के मामले में BJP पर नए खुलासे?
सरगुजा-बिलासपुर संभाग में फिर मेहरबान हुआ मानसून, गर्मी से राहत और किसानों के चेहरे खिले