नई दिल्ली: अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। पहले सेशन के अंतिम समय में भारतीय खिलाड़ी लंच का समय समझकर मैदान से बाहर जाने लगे थे, लेकिन अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने उन्हें रूकने को कहा। यह सब वेस्टइंडीज की पहली पारी के 71वें ओवर के बाद हुआ।
एक ओवर का खेल और हुआ
भारतीय खिलाड़ी गलती से मान बैठे थे कि पहला सेशन खत्म हो गया है और वे ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ चले थे। यहां तक कि कमेंटेटर भी यही समझ रहे थे और मुरली कार्तिक स्कोरकार्ड पढ़ रहे थे। वहीं अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ सिर्फ नॉन-स्ट्राइकर छोर पर अपनी जगह लेने जा रहे थे। उन्होंने तुरंत खिलाड़ियों को वापस बुलाया, जिससे मैदान पर थोड़ा कन्फ्यूजन वाला माहौल बन गया।
राहुल ने दिखाई थी चालाकी
इसके बाद रिप्ले में दिखा कि भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने चुपके से बेल्स हटा दी थीं, जिससे सभी को लगा कि लंच हो गया है। राहुल ने विकेट के करीब से जाने के दौरान धीरे से हाथ मारकर बेल्स गिर दी। उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया और इसी वजह से भ्रम का का माहौल बन गया। इसके बाद भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने एक और ओवर डाला। फिर अंपायर्स ने लंच की घोषणा की।
एक ओवर का खेल और हुआ
भारतीय खिलाड़ी गलती से मान बैठे थे कि पहला सेशन खत्म हो गया है और वे ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ चले थे। यहां तक कि कमेंटेटर भी यही समझ रहे थे और मुरली कार्तिक स्कोरकार्ड पढ़ रहे थे। वहीं अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ सिर्फ नॉन-स्ट्राइकर छोर पर अपनी जगह लेने जा रहे थे। उन्होंने तुरंत खिलाड़ियों को वापस बुलाया, जिससे मैदान पर थोड़ा कन्फ्यूजन वाला माहौल बन गया।
राहुल ने दिखाई थी चालाकी
इसके बाद रिप्ले में दिखा कि भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने चुपके से बेल्स हटा दी थीं, जिससे सभी को लगा कि लंच हो गया है। राहुल ने विकेट के करीब से जाने के दौरान धीरे से हाथ मारकर बेल्स गिर दी। उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया और इसी वजह से भ्रम का का माहौल बन गया। इसके बाद भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने एक और ओवर डाला। फिर अंपायर्स ने लंच की घोषणा की।
🚨 DRAMA BEFORE LUNCH BREAK! 🚨
— Sporttify (@sporttify) October 12, 2025
KL Rahul playing the trickster — removed the bails playfuly and sparked total confusion among players just before lunch 😂😳
Who knew a harmless prank could stir such on-field chaos?pic.twitter.com/YfKfWggDsW
You may also like
गेंद की चकरी बना दी... वाशिंगटन सुंदर की कारीगरी देख हक्का-बक्का रह गया बल्लेबाज, चकमा देकर बिखेरी गिल्ली
'प्यार करते हो तो साबित करो', युवती के कहने पर युवक ने खा लिया जहर, शॉकिंग नजारा देखते रह गए लड़की के घरवाले
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट देवता` कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख
अफ़ग़ानिस्तान से बढ़ते तनाव पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ का आया बयान
Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR दर्ज, बिहार चुनाव से पहले नई मुसीबत