भोपाल: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को नए सिस्टम के चलते कई जिलों में बारिश हुई, वहीं कुछ जिलों में तेज धूप और उमस रही। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटों में प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रायसेन सहित कई जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई। सतना, टीकमगढ़ और दतिया में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन जिलों में हुई झमाझम बारिश
प्रदेश में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर और टीकमगढ़ जैसे जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई। कुछ जिलों में दिन भर तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया। राजधानी भोपाल में दिन भर तेज धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी देखी गई।
कहां-कितना रहा तापमान
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों में सतना, टीकमगढ़ और दतिया शामिल हैं, जहां 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर और श्योपुर में 33.6 डिग्री, गुना में 33.3 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 33.2 डिग्री और नौगांव (छतरपुर) में 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 19.4 डिग्री दर्ज किया गया। खंडवा, नरसिंहपुर और खरगोन में 20.4 डिग्री, राजगढ़ में 21.4 डिग्री, शिवपुरी में 22 डिग्री और अमरकंटक (अनूपपुर) में 22.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
कहीं कोहरा तो कहीं तेज बारिश
शाजापुर के अकोदिया में घना कोहरा छाया रहा। रतलाम और धार जैसे जिलों में शाम के समय बादल छाने के साथ ही तेज बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम सक्रिय बना हुआ है। साथ ही प्रदेश में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन पंजाब के ऊपर व एक अन्य उत्तर पूर्वी अरब सागर क्षेत्र में बना हुआ है। अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में नए सिस्टम का असर भारी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है।'
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी
भोपाल, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जैसे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
इन जिलों में हुई झमाझम बारिश
प्रदेश में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर और टीकमगढ़ जैसे जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई। कुछ जिलों में दिन भर तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया। राजधानी भोपाल में दिन भर तेज धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी देखी गई।
कहां-कितना रहा तापमान
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों में सतना, टीकमगढ़ और दतिया शामिल हैं, जहां 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर और श्योपुर में 33.6 डिग्री, गुना में 33.3 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 33.2 डिग्री और नौगांव (छतरपुर) में 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 19.4 डिग्री दर्ज किया गया। खंडवा, नरसिंहपुर और खरगोन में 20.4 डिग्री, राजगढ़ में 21.4 डिग्री, शिवपुरी में 22 डिग्री और अमरकंटक (अनूपपुर) में 22.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
कहीं कोहरा तो कहीं तेज बारिश
शाजापुर के अकोदिया में घना कोहरा छाया रहा। रतलाम और धार जैसे जिलों में शाम के समय बादल छाने के साथ ही तेज बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम सक्रिय बना हुआ है। साथ ही प्रदेश में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन पंजाब के ऊपर व एक अन्य उत्तर पूर्वी अरब सागर क्षेत्र में बना हुआ है। अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में नए सिस्टम का असर भारी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है।'
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी
भोपाल, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जैसे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
You may also like
'वोटर अधिकार यात्रा' से लोगों के मताधिकार को बचाएंगे : शक्ति सिंह यादव
एशिया कप : टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 'शून्य' पर आउट होने वाला बल्लेबाज
बांग्लादेश: हिंदुओं पर बढ़ते हमलों को लेकर चौतरफा घिरे मुहम्मद यूनुस ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की दी शुभकामनाएं
भारत का लॉजिस्टिक्स सेक्टर 2026 तक 10.7 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा, पैदा होंगे लाखों रोजगार के अवसर : केंद्र
अलास्का में हुई बैठक पुतिन के लिए सफल रही : रक्षा विशेषज्ञ रोविंदर सचदेव