Next Story
Newszop

इन 5 खिलाड़ियों ने आरसीबी को दे दिया नया जीवन, लखनऊ के सामने हार जाते तो लग जाता बड़ा दाग

Send Push
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के अंतिम लीग मैच में धमाकेदार खेल दिखाते हुए सीजन के अंतिम लीग मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की शतकीय पारी से 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन आरसीबी ने भी पलटवार करते हुए 8 गेंद रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम के 19 पॉइंट हो गए और वह पहले क्वालीफायर में अपनी जगह को सुनिश्चित कर दिया। ऐसे में आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आरसीबी को लखनऊ के खिलाफ एक नया जीवन दे दिया। क्योंकि अगर इस मैच में आरसीबी नहीं जीत पाती तो उसे फाइनल में पहुंचने के 2 मौके नहीं मिल पाते।
जितेश शर्मा आरसीबी की जीत के सबसे बड़े हीरो image

लखनऊ के खिलाफ मैच में आरसीबी की कप्तानी करने वाले जितेश शर्मा ने बल्ले से कमाल का खेल दिखाया। रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन के आउट होने के बाद जितेश ने मयंक अग्रवाल के साथ ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 33 गेंद में नाबाद 85 रनों की पारी खेली। इस शानदार बल्लेबाजी के कारण ही आरसीबी ने लखनऊ के खिलाफ 8 गेंद रहते ही जीत हासिल की। सिर्फ जीत ही नहीं, जितेश ने टीम के लिए पहले क्वालिफायर को सुनिश्चित कर एक नया जीवन दे दिया।


विराट कोहली ने रखी आरसीबी के लिए जीत की नींव image

जितेश शर्मा के अलावा आरसीबी के लिए जिस खिलाड़ी ने जीत की नींव रखी वे विराट कोहली थे। लखनऊ के खिलाफ 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे विराट ने सधी हुई बल्लेबाजी की और टीम के लिए 30 गेंद में 54 रनों की पारी खेली। आउट होने से पहले उन्होंने फिल साल्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप भी की थी।


मयंक अग्रवाल ने भी आरसीबी के लिए दिखाया दम image

लखनऊ के खिलाफ इस मैच में मयंक अग्रवाल का भी शानदार कैमियो रहा। मयंक अग्रवाल ने आरसीबी के लिए इस अहम मैच में 23 गेंद में 41 रनों की नाबाद पारी खेलकर जितेश शर्मा का बेहतरीन साथ निभाया। मयंक को आरसीबी के लिए इस सीजन में देवदत्त पडिक्कल की जगह खेलने का मौका मिला है। इस तरह लखनऊ के खिलाफ मैच में उन्होंने फ्रेंचाइजी को उन्हें चुनने के फैसले को सही साबित कर दिया।


क्रुणाल पंड्या का गेंदबाजी में रहा अहम योगदान image

बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या का बहुत ही अहम योगदान रहा। एक तरफ जहां लखनऊ के बल्लेबाज कोहराम मचा रहे थे तो दूसरी तरफ क्रुणाल ने कसी हुई बॉलिंग करते हुए 2 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए। हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन वह बाकी गेंदबाजों से काफी किफायती रहे। इस तरह क्रुणाल पंड्या का भी आरसीबी की इस जीत में अहम योगदान रहा।


आरसीबी के लिए पहले मैच में नुवान छाए तुषारा image

आरसीबी के लिए आईपीएल में पहला मैच खेलने उतरे तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने भी कमाल किया। लखनऊ के लिए जब ऋषभ पंत और मिचेल मार्श कहर बरपा रहे थे तो उस समय नुवान ने रनगति को रोकने का काम किया। नुवान ने अपने चार के स्पेल में सिर्फ 26 रन दिए और एक महत्पूर्ण विकेट भी हासिल किया। यही कारण है कि नुवान आरसीबी की जीत के सबसे बड़े हीरो में से एक रहे।

Loving Newspoint? Download the app now