पटना: चुनाव आयोग ने उन 65 लाख वोटरों की लिस्ट जारी कर दी है, जिनके नाम काटे गए हैं। ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि कहीं उसका नाम भी तो नहीं कट गया। अगर आपको चेक करना है कि आपका नाम कटा है या नहीं तो इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे। कंप्यूटर ऑन कीजिए, उसमें इंटरनेट का इस्तेमाल कर आप भी ये जान सकते हैं। समझिए स्टेप बाई स्टेप
जानिए कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम
बिहार वोटर लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप Google खोलें और उस पर CEO Bihar Search करें।इसमें सबसे पहले Chief electoral officer का यूआरएल यानि लिंक दिखने लगेगा। अगर आप सीधे उसी साइट पर जाना चाहते हैं तो https://ceoelection.bihar.gov.in/index.html टाइप करके एंटर कर दीजिए। लेकिन ठहरिए, इतने से ही काम नहीं होगा। पहले आप वेबसाइट की ये तस्वीर देख लीजिए।
इसी पेज पर मिलेगा लिंक
इसके बाद इसी पेज पर आप सबसे ऊपर में चमकता देखेंगे एक पूरी लाइन। इस लाइन में लिखा है कि 'वैसे निर्वाचकों की सूची, जिनके नाम 24.06.2025 तक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित थे, परन्तु 01.08.2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं हैं।' यही है आपके लिए काम की चीज। चुनाव आयोग ने लिस्ट में अपना नाम पता करने के लिए इसी लिंक को अपने पेज पर दिया है। नीचे दी गई तस्वीर देखिए तो आप ये स्टेप भी समझ जाएंगे।
इसके बाद जाना होगा इस दूसरे लिंक पर
नीचे ही आपको दिखेगा कि अपना जिला चुनें। अब अब बिहार के जिस भी जिले से ताल्लुक रखते हैं, वो जिला चुनिए। जैसे ही आप जिला चुनेंगे, एक दूसरा पेज खुलेगा। इस पेज में आपको दो चीजें भरनी होंगी। पहला अपना EPIC नंबर और दूसरा उसमें दिया गया कैप्चा कोड। नीचे दी गई तस्वीर में आप उसे देख सकते हैं।
दो जानकारियां आप दीजिए, पता चल जाएगा कि नाम बचा या कट गया
इसके बाद आपको अपना EPIC नंबर डालना है। मान लीजिए कि आप पटना के निवासी हैं और आपका ईपिक नंबर AFSXXXXXX है। तो आप ईपिक वाले कॉलम में वो भरेंगे। इसके बाद मान लीजिए कि कैप्चा कोड 78Exw9 दिख रहा है तो उसे भर कर search या खोजें बटन पर क्लिक कर दीजिए। अगर मैसेज आता है कि Invalid Data not found तो आप चैन की सांस ले सकते हैं। मतलब आपका नाम अगर पहले वोटर लिस्ट में था तो अब भी कटा नहीं है, मौजूद है। अगर आपका नाम कट गया है तो आप 1 सितंबर तक फॉर्म 7 भर कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
जानिए कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम
बिहार वोटर लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप Google खोलें और उस पर CEO Bihar Search करें।इसमें सबसे पहले Chief electoral officer का यूआरएल यानि लिंक दिखने लगेगा। अगर आप सीधे उसी साइट पर जाना चाहते हैं तो https://ceoelection.bihar.gov.in/index.html टाइप करके एंटर कर दीजिए। लेकिन ठहरिए, इतने से ही काम नहीं होगा। पहले आप वेबसाइट की ये तस्वीर देख लीजिए।
इसी पेज पर मिलेगा लिंक
इसके बाद इसी पेज पर आप सबसे ऊपर में चमकता देखेंगे एक पूरी लाइन। इस लाइन में लिखा है कि 'वैसे निर्वाचकों की सूची, जिनके नाम 24.06.2025 तक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित थे, परन्तु 01.08.2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं हैं।' यही है आपके लिए काम की चीज। चुनाव आयोग ने लिस्ट में अपना नाम पता करने के लिए इसी लिंक को अपने पेज पर दिया है। नीचे दी गई तस्वीर देखिए तो आप ये स्टेप भी समझ जाएंगे।
इसके बाद जाना होगा इस दूसरे लिंक पर
नीचे ही आपको दिखेगा कि अपना जिला चुनें। अब अब बिहार के जिस भी जिले से ताल्लुक रखते हैं, वो जिला चुनिए। जैसे ही आप जिला चुनेंगे, एक दूसरा पेज खुलेगा। इस पेज में आपको दो चीजें भरनी होंगी। पहला अपना EPIC नंबर और दूसरा उसमें दिया गया कैप्चा कोड। नीचे दी गई तस्वीर में आप उसे देख सकते हैं।

दो जानकारियां आप दीजिए, पता चल जाएगा कि नाम बचा या कट गया
इसके बाद आपको अपना EPIC नंबर डालना है। मान लीजिए कि आप पटना के निवासी हैं और आपका ईपिक नंबर AFSXXXXXX है। तो आप ईपिक वाले कॉलम में वो भरेंगे। इसके बाद मान लीजिए कि कैप्चा कोड 78Exw9 दिख रहा है तो उसे भर कर search या खोजें बटन पर क्लिक कर दीजिए। अगर मैसेज आता है कि Invalid Data not found तो आप चैन की सांस ले सकते हैं। मतलब आपका नाम अगर पहले वोटर लिस्ट में था तो अब भी कटा नहीं है, मौजूद है। अगर आपका नाम कट गया है तो आप 1 सितंबर तक फॉर्म 7 भर कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
You may also like
बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे उस्ताद अब्दुल राशिद खान, ध्रुपद और धमार में कमाया नाम
अबू आजमी ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र, बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने की मांग की
बांग्लादेश : अवामी लीग के दो नेता और पूर्व चुनाव आयोग सचिव की बढ़ी मुश्किलें, दिखाया गिरफ्तार
सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में स्वदेशी एआई आधारित रक्त परीक्षण उपकरण को दी हरी झंडी
नोएडा प्राधिकरण में अवैध निर्माण पर सख्ती, सीईओ ने जताई नाराजगी, दिए कड़े निर्देश