अगली ख़बर
Newszop

महागठबंधन अस्वस्थ, इलाज के लिए दिल्ली के 'डॉक्टरों' के पास जा रहे... मुकेश सहनी के बयान से बढ़ी सियासी हलचल

Send Push
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव अपने चरम पर पहुंच रहा है। जहां सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) ने सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया है, वहीं विपक्षी महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मामला अब भी फंसा हुआ है। हालांकि, यह उम्मीद है कि महागठबंधन भी आज-कल में सीटों के बंटवारे की घोषणा कर देगा। सीट बंटवारे के लिए दिल्ली में महागठबंधन के नेता जुटे हैं। इस बीच वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के एक बयान ने सियासी पारा हाई कर दिया।





दरअसल राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि महागठबंधन के प्रमुख घटक दल वीआईपी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी सीटों को लेकर नाखुश चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को दिल्ली में महागठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग पर अंतिम चर्चा होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए जाते समय पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने अपनी नाराजगी साफ तौर पर जाहिर कर दी।



'सही इलाज' के लिए दिल्ली के 'डॉक्टरों' पर भरोसा

वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा- 'महागठबंधन थोड़ा सा अस्वस्थ हुआ है। हम दिल्ली जा रहे हैं और सब डॉक्टर दिल्ली में हैं, तो वहां बेहतर उपचार हो जाएगा। हम स्वस्थ होकर पटना लौटेंगे।'





महागठबंधन बिल्कुल स्वस्थ है.. सहनी के बयान पर कांग्रेसबिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने मुकेश सहनी के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, 'हम उनका(NDA की सीट बंटवारे की घोषणा का) इंतजार कर रहे थे। हम अब उसी हिसाब से काम करेंगे। हम सभी दिल्ली जा रहे हैं...हम पार्टी के काम से जा रहे हैं, वहां मिलकर बहुत जल्दी फैसला होगा...बीमार NDA है, INDIA गठबंधन बिल्कुल स्वस्थ है।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें