सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सामेन आया है। इस वीडियो में इब्राहिम क्रिकेट के मैदान में शानदार शॉट्स लगाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को देखकर लोगों ने उनकी तुलना नके दादा, मंसूर अली खान पटौदी से की है। हालांकि लोग इस वीडियो पर कॉमेंट करके उन्हें एक्टिंग की जगह क्रिकेट में करियर बनाने की बातें कर रहे हैं।
मुंबई में इब्राहिम का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। इस वीडियो में इब्राहिम काफी कॉन्फिडेंटली बैटिंग करते दिख रहे हैं और मैदान पर शानदार परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखकर फैन्स उनकी तुलना उनके दादा, और भारतीय क्रिकेट कैप्टन रह चुके दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी से करने लगे।
लोग बोले- भाई तू एक्टिंग छोड़ क्रिकेटर बन जा
जैसे ही ये वीडियो सामने आया इसपर कॉमेंट की बौछार हो गई है। एक यूजर ने लिखा- भाई तू एक्टिंग छोड़ क्रिकेटर बन जा। वहीं दूसरे ने लिखा- क्या शानदार खेल रहा है। एक और यूजर ने कमेंट कर कहा- खून और रगों में क्रिकेट, हमें क्रिकेट बहुत पसंद है। एक और कमेंट में किसी ने लिखा- ये दादाजी की हूबहू कॉपी है।
इब्राहिम ने माना- 'नादानियां' बेकार फिल्म थी
Esquire India के साथ हाल ही में एक इंटरव्यबू में इब्राहिम ने माना था कि 'नादानियां' वास्तव में एक बेकार फिल्म थी। उन्होंने ये भी बताया कि इन आलोचनाओं ने उनपर कैसा असर डाला।
' वे सब मेरे लॉन्च का इंतज़ार कर रहे थे'
इब्राहिम ने कहा, 'कुछ समय पहले तक, वे सब मेरे लॉन्च का इंतज़ार कर रहे थे और नादानियां के बाद सब ठहर गया। उन्होंने मुझे लगातार ट्रोल किया।कहने लगे कि ये वो नहीं कर पाएगा'। ये कितना बेकार है... और मुझे इसे लेकर लगातार बुरा लगता है।'
'यह वाकई एक बहुत ही बुरी फिल्म थी'
उन्होंने फिल्म की खामियों को स्वीकार करने में जरा भी संकोच नहीं किया। उन्होंने बताया, 'मैं सीधे शब्दों में कहूंगा कि यह वाकई एक बहुत ही बुरी फिल्म थी। यह वाकई बहुत बुरी थी। यह एक कल्चर की तरह बन गया था कि अरे, चलो इस फिल्म को ट्रोल करते हैं। कुछ लोग इसे सिर्फ इसलिए ट्रोल कर रहे थे क्योंकि उन्होंने सुना था कि कोई और इसे ट्रोल कर रहा है। यह गलत है।'
'कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म दूं तो मुझे भी वैसा ही रिएक्शन चाहिए'
हालांकि ये आलोचनाएं काफी तीखी थीं। उन्होंने आगे कहा, 'अगर मैं भविष्य में कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म दूं तो मुझे भी वैसा ही रिएक्शन चाहिए। उन्हें मेरे पीछे पागल हो जाना चाहिए।' इब्राहिम ने स्वीकार किया कि शायद उन्होंने इस प्रोजेक्ट में जल्दबाजा की थी। उन्होंने कहा, 'जाहिर है, मैं बहुत मेहनत कर रहा था, जैसे मैं अभी भी अपनी बोलचाल की समस्या पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। लेकिन एक तरह से, मुझे लगता है कि मैंने उस फिल्म में जल्दबाजी की। जब मैंने इसकी शूटिंग शुरू की थी, तब मैं 21 साल का था, मेरे आस-पास के लोग इसे 26, 27, 28 साल की उम्र में कर रहे हैं और अब मुझे लगता है कि मैं इस बात को लेकर जयादा एलर्ट रह सकता था कि आगे क्या होने वाला है।'
मुंबई में इब्राहिम का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। इस वीडियो में इब्राहिम काफी कॉन्फिडेंटली बैटिंग करते दिख रहे हैं और मैदान पर शानदार परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखकर फैन्स उनकी तुलना उनके दादा, और भारतीय क्रिकेट कैप्टन रह चुके दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी से करने लगे।
A Better Future in Cricket ?
— POSITIVE FAN (@imashishsrrk) October 23, 2025
Ibrahim Ali Khan.... pic.twitter.com/xjQRMow52S
लोग बोले- भाई तू एक्टिंग छोड़ क्रिकेटर बन जा
जैसे ही ये वीडियो सामने आया इसपर कॉमेंट की बौछार हो गई है। एक यूजर ने लिखा- भाई तू एक्टिंग छोड़ क्रिकेटर बन जा। वहीं दूसरे ने लिखा- क्या शानदार खेल रहा है। एक और यूजर ने कमेंट कर कहा- खून और रगों में क्रिकेट, हमें क्रिकेट बहुत पसंद है। एक और कमेंट में किसी ने लिखा- ये दादाजी की हूबहू कॉपी है।
इब्राहिम ने माना- 'नादानियां' बेकार फिल्म थी
Esquire India के साथ हाल ही में एक इंटरव्यबू में इब्राहिम ने माना था कि 'नादानियां' वास्तव में एक बेकार फिल्म थी। उन्होंने ये भी बताया कि इन आलोचनाओं ने उनपर कैसा असर डाला।
' वे सब मेरे लॉन्च का इंतज़ार कर रहे थे'
इब्राहिम ने कहा, 'कुछ समय पहले तक, वे सब मेरे लॉन्च का इंतज़ार कर रहे थे और नादानियां के बाद सब ठहर गया। उन्होंने मुझे लगातार ट्रोल किया।कहने लगे कि ये वो नहीं कर पाएगा'। ये कितना बेकार है... और मुझे इसे लेकर लगातार बुरा लगता है।'
'यह वाकई एक बहुत ही बुरी फिल्म थी'
उन्होंने फिल्म की खामियों को स्वीकार करने में जरा भी संकोच नहीं किया। उन्होंने बताया, 'मैं सीधे शब्दों में कहूंगा कि यह वाकई एक बहुत ही बुरी फिल्म थी। यह वाकई बहुत बुरी थी। यह एक कल्चर की तरह बन गया था कि अरे, चलो इस फिल्म को ट्रोल करते हैं। कुछ लोग इसे सिर्फ इसलिए ट्रोल कर रहे थे क्योंकि उन्होंने सुना था कि कोई और इसे ट्रोल कर रहा है। यह गलत है।'
'कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म दूं तो मुझे भी वैसा ही रिएक्शन चाहिए'
हालांकि ये आलोचनाएं काफी तीखी थीं। उन्होंने आगे कहा, 'अगर मैं भविष्य में कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म दूं तो मुझे भी वैसा ही रिएक्शन चाहिए। उन्हें मेरे पीछे पागल हो जाना चाहिए।' इब्राहिम ने स्वीकार किया कि शायद उन्होंने इस प्रोजेक्ट में जल्दबाजा की थी। उन्होंने कहा, 'जाहिर है, मैं बहुत मेहनत कर रहा था, जैसे मैं अभी भी अपनी बोलचाल की समस्या पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। लेकिन एक तरह से, मुझे लगता है कि मैंने उस फिल्म में जल्दबाजी की। जब मैंने इसकी शूटिंग शुरू की थी, तब मैं 21 साल का था, मेरे आस-पास के लोग इसे 26, 27, 28 साल की उम्र में कर रहे हैं और अब मुझे लगता है कि मैं इस बात को लेकर जयादा एलर्ट रह सकता था कि आगे क्या होने वाला है।'
You may also like

होटल में क्यों बिछाई जाती है सफेद रंग की बेडशीट, वजह` जानकर हैरान हो जाएंगे आप

शरीर में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा Vitamin B12 बस इस` तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12

मेकअप का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी` अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video

हरदोई में प्रेम विवाद के चलते युवक का गुप्तांग काटने की घटना

लड़की ने लिया कैदी का इंटरव्यू पूछा रेप करते वक्त आपके` दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब




