मुंबई: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा जमकर अभ्यास कर रहे हैं। शुक्रवार को रोहित ने मुंबई के शिवाजी पार्क में करीब दो घंटे अभ्यास किया। इस दौरान उनके पूर्व टीम मेट और भारतीय टीम की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके अभिषेक शर्मा भी साथ थे। रोहित की एक झलक पाने के लिए शिवाजी पार्क में फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई थी। 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
अभिषेक नायर ने भीड़ को समझाया
भारतीय टीम के लिए खेल चुके अभिषेक नायर को रोहित शर्मा के बॉडीगार्ड की भूमिका निभानी पड़ी। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में अभिषेक भीड़ को समझा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम सब फैन हैं लेकिन उसको लगना नहीं चाहिए।' इसके बाद रोहित शर्मा, दर्जनों सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के साथ बाहर निकले और उन्हें सावधानी से उनकी कार तक पहुंचाया गया जबकि सैकड़ों लोग उन्हें देखने के लिए एक-दूसरे पर चढ़े हुए थे।
हाल ही में वनडे में शुभमन गिल को भारत का कप्तान बनाए जाने के बाद, जो अब एकमात्र फॉर्मेट है जिसमें वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हैं। रोहित 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में वापसी करेंगे। इस अभ्यास सत्र के दौरान मुंबई के क्रिकेटर अंगक्रिश रघुवंशी और कुछ अन्य स्थानीय खिलाड़ी भी मौजूद थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नहीं खेले रोहित
38 साल रोहित शर्मा ने फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए आखिरी बार खेला था। उस मैच में उन्होंने टीम को 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद लगातार दूसरा आईसीसी खिताब दिलाया था। रोहित, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर, भारतीय टीम में शामिल होंगे, जो वर्तमान में नई दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल रही है। इसके बाद टीम 15 अक्टूबर को दो अलग-अलग बैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।
अभिषेक नायर ने भीड़ को समझाया
भारतीय टीम के लिए खेल चुके अभिषेक नायर को रोहित शर्मा के बॉडीगार्ड की भूमिका निभानी पड़ी। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में अभिषेक भीड़ को समझा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम सब फैन हैं लेकिन उसको लगना नहीं चाहिए।' इसके बाद रोहित शर्मा, दर्जनों सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के साथ बाहर निकले और उन्हें सावधानी से उनकी कार तक पहुंचाया गया जबकि सैकड़ों लोग उन्हें देखने के लिए एक-दूसरे पर चढ़े हुए थे।
Abhishek Nayar is politely requesting the fans to clear the way so that Rohit Sharma can exit easily.😂👌🏼❤️ pic.twitter.com/m43WxySQVr
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 10, 2025
हाल ही में वनडे में शुभमन गिल को भारत का कप्तान बनाए जाने के बाद, जो अब एकमात्र फॉर्मेट है जिसमें वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हैं। रोहित 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में वापसी करेंगे। इस अभ्यास सत्र के दौरान मुंबई के क्रिकेटर अंगक्रिश रघुवंशी और कुछ अन्य स्थानीय खिलाड़ी भी मौजूद थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नहीं खेले रोहित
38 साल रोहित शर्मा ने फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए आखिरी बार खेला था। उस मैच में उन्होंने टीम को 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद लगातार दूसरा आईसीसी खिताब दिलाया था। रोहित, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर, भारतीय टीम में शामिल होंगे, जो वर्तमान में नई दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल रही है। इसके बाद टीम 15 अक्टूबर को दो अलग-अलग बैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।
You may also like
न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी रिश्वत मामला:एसीबी की टीम ने एसएमएस अस्पताल पहुंच कई दस्तावेज किए जब्त
सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज
रेलवे स्टेशन से 575 ग्राम अफीम के साथ युवक गिरफ्तार
'किसान राहत पैकेज इतिहास का सबसे बड़ा मजाक', उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, शिंदे बोले- घड़ियाली आंसू बहा रहे ठाकरे
CWC 2025: रन दौड़ते हुए गिरीं श्रीलंका की कप्तान अट्टापट्टू, फैंस की सांसें अटकीं कुछ पल के लिए; VIDEO