नई दिल्ली: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में सोमवार देर रात से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार को दिनभर झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। बारिश के कारण दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद की कई मुख्य सड़कों पर जलभराव हो गया है। ऐसे में आज दफ्तर जाने वाले लोगों को भयंकर जाम का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 17 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में तेज बाारिश होने की संभावना है।
दफ्तर जाने वाले लोगों को आज दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद को जोड़ने वाले एनएच 9 पर भयंकर जाम मिल सकता है। वहीं कालिंदीकुंज, आईटीओ, मिंटो ब्रिज पर भी ट्रैफिक स्लो रहेगा। नोएडा सेक्टर-62, नोएडा सेक्टर-18 की तरफ भी ट्रैफिक बाधित रहने की उम्मीद है। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर भी काफी भीड़ देखने को मिल सकती है। हालांकि ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीमें सड़कों पर तैनात हो गई है।
भारत में इस साल मानसून के मौसम में अब तक सामान्य वर्षा दर्ज की गई है, लेकिन राज्यों में बारिश का वितरण बेहद असमान्य रहा है। आईएमडी के मुताबिक, देश में एक जून से 10 अगस्त के बीच 539 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो लंबी अवधि की सामान्य औसत वर्षा (535.6 मिलीमीटर) से एक फीसदी अधिक है। आईएमडी जिन 36 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के आंकड़े उपलब्ध कराता है, उनमें से 25 ‘सामान्य बारिश’ की श्रेणी (लंबी अवधि के औसत के 19 फीसदी तक) में हैं, जबकि पांच ‘कम’ (सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत कम बारिश), पांच अन्य ‘अधिक’ (सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत अधिक बारिश) और एक (लद्दाख) ‘‘बहुत अधिक’’ (सामान्य से 60 प्रतिशत से ज्यादा बारिश) की श्रेणी में है। कोई भी राज्य ‘बहुत कम’ बारिश की श्रेणी में नहीं है।
दफ्तर जाने वाले लोगों को आज दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद को जोड़ने वाले एनएच 9 पर भयंकर जाम मिल सकता है। वहीं कालिंदीकुंज, आईटीओ, मिंटो ब्रिज पर भी ट्रैफिक स्लो रहेगा। नोएडा सेक्टर-62, नोएडा सेक्टर-18 की तरफ भी ट्रैफिक बाधित रहने की उम्मीद है। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर भी काफी भीड़ देखने को मिल सकती है। हालांकि ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीमें सड़कों पर तैनात हो गई है।
#WATCH दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2025
(वीडियो निज़ामुद्दीन से है) pic.twitter.com/db1pPFryCE
भारत में इस साल मानसून के मौसम में अब तक सामान्य वर्षा दर्ज की गई है, लेकिन राज्यों में बारिश का वितरण बेहद असमान्य रहा है। आईएमडी के मुताबिक, देश में एक जून से 10 अगस्त के बीच 539 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो लंबी अवधि की सामान्य औसत वर्षा (535.6 मिलीमीटर) से एक फीसदी अधिक है। आईएमडी जिन 36 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के आंकड़े उपलब्ध कराता है, उनमें से 25 ‘सामान्य बारिश’ की श्रेणी (लंबी अवधि के औसत के 19 फीसदी तक) में हैं, जबकि पांच ‘कम’ (सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत कम बारिश), पांच अन्य ‘अधिक’ (सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत अधिक बारिश) और एक (लद्दाख) ‘‘बहुत अधिक’’ (सामान्य से 60 प्रतिशत से ज्यादा बारिश) की श्रेणी में है। कोई भी राज्य ‘बहुत कम’ बारिश की श्रेणी में नहीं है।
You may also like
डेवाल्स ब्रेविस ने खेली साउथ अफ्रीका T20I इतिहास की सबसे बड़ी पारी, ऑस्ट्रेलिया को मिला 219 रनों का लक्ष्य
सेमीकंडक्टर के ग्लोबल मैप पर बड़ी ताकत बनकर उभरने की तैयारी में जुटा भारत, 4594 करोड़ रुपये की 4 परियोजनाओं को मिली मंजूरी
स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: भारत के आदर्श नागरिक के तौर पर आपकी क्या-क्या जिम्मेदारियां है?
रोहित-कोहली ने छोड़ा गलत फॉर्मेट, टेस्ट नहीं वनडे को कहना चाहिए था अलविदा: आकाश चोपड़ा
Supreme Court का बड़ा फैसला, कहा-आधार कार्ड को नागरिकता प्रमाण के तौर पर नहीं किया जा सकता स्वीकार