Study in US News: अमेरिका में हायर एजुकेशन के लिए जाने वाले ज्यादातर भारतीय यहां मास्टर्स डिग्री लेने जाते हैं। यहां तीन लाख से ज्यादा भारतीय पढ़ाई कर रहे हैं, जिसमें से आधे से ज्यादा ऐसे हैं, जो साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स जैसे सब्जेक्ट्स में मास्टर्स कर रहे हैं। ये डिग्री छात्रों के लिए H-1B वीजा का रास्ता भी खोल देती है। हालांकि, बहुत से स्टूडेंट्स राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद से ही कंफ्यूज हैं कि उन्हें अमेरिका में मास्टर्स के लिए किस समय या किस साल जाना चाहिए। वह उस टाइम पीरियड की तलाश में हैं, जब उन्हें यहां पढ़ने जाना चाहिए।
Video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर यही सवाल एक भारतीय स्टूडेंट ने भी पूछा है। उसने एक पोस्ट किया, जिसका टाइटल 'मास्टर्स की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाने का सही समय कब होगा?' था। उसने बताया, 'मैंने बैचलर्स इन टेक्नोलॉजी की हुई है। मैं अब अमेरिका में पढ़ने की प्लानिंग कर रहा हूं। ट्रंप अगले चार साल रहने वाले हैं तो अमेरिका में जाने का सही समय कब होगा। क्या आप किसी को जानते हैं, जो अमेरिका पढ़ने गया है? H-1B वीजा का 88 लाख फीस वाला मामला क्या है? भले ही ये बड़ी परेशानी लगे, लेकिन फिर बाकी लोग किस तरह अमेरिका में जॉब कर रहे हैं?'
अमेरिका में कब पढ़ने जाना सही है?
हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका में हायर एजुकेशन के लिए कभी भी पढ़ने जाया जा सकता है। कोई भी इनटेक खराब नहीं है, फिर वो फॉल, विंटर या समर इनटेक ही क्यों ना हो। ऐसा ही कुछ अन्य यूजर्स का भी मानना है। भारतीय छात्र की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'अगर आप पढ़ाई के लिए जाना चाहते हैं, तो कोई भी समय ठीक है। अगर आप पढ़ाई के बाद वहां काम करना चाहते हैं, जो कि 99.99% लोग करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि कोई भी प्लान बनाने से पहले अगले चुनाव तक इंतजार करें।'
एक अन्य यूजर ने बताया, 'अमेरिका जाने का सबसे अच्छा समय 2025-2027 है, जब 2028 राष्ट्रपति चुनाव से पहले काफी समय बचा रहेगा और हालात भी तनावपूर्ण होंगे। इसके बाद भी आपके पास 2027-2028 के साथ एक साल का समय होगा, जिसमें आप जॉब ढूंढ सकते हैं या फिर भारत वापस लौट सकते हैं।' उसने आगे बताया, 'अगर आप रिस्क लेना चाहते हैं, तो फिर जितनी जल्दी हो सकता है, उतनी जल्दी जाएं। आप 2027-2029 इनटेक या फिर 2028-2030 इनटेक (दुआ करें कि तब तक ट्रंप चले जाएं) में जा सकते हैं। आप चुनावी नतीजे जानने के बाद 2029 में भी जा सकते हैं।'
Video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर यही सवाल एक भारतीय स्टूडेंट ने भी पूछा है। उसने एक पोस्ट किया, जिसका टाइटल 'मास्टर्स की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाने का सही समय कब होगा?' था। उसने बताया, 'मैंने बैचलर्स इन टेक्नोलॉजी की हुई है। मैं अब अमेरिका में पढ़ने की प्लानिंग कर रहा हूं। ट्रंप अगले चार साल रहने वाले हैं तो अमेरिका में जाने का सही समय कब होगा। क्या आप किसी को जानते हैं, जो अमेरिका पढ़ने गया है? H-1B वीजा का 88 लाख फीस वाला मामला क्या है? भले ही ये बड़ी परेशानी लगे, लेकिन फिर बाकी लोग किस तरह अमेरिका में जॉब कर रहे हैं?'
अमेरिका में कब पढ़ने जाना सही है?
हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका में हायर एजुकेशन के लिए कभी भी पढ़ने जाया जा सकता है। कोई भी इनटेक खराब नहीं है, फिर वो फॉल, विंटर या समर इनटेक ही क्यों ना हो। ऐसा ही कुछ अन्य यूजर्स का भी मानना है। भारतीय छात्र की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'अगर आप पढ़ाई के लिए जाना चाहते हैं, तो कोई भी समय ठीक है। अगर आप पढ़ाई के बाद वहां काम करना चाहते हैं, जो कि 99.99% लोग करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि कोई भी प्लान बनाने से पहले अगले चुनाव तक इंतजार करें।'
एक अन्य यूजर ने बताया, 'अमेरिका जाने का सबसे अच्छा समय 2025-2027 है, जब 2028 राष्ट्रपति चुनाव से पहले काफी समय बचा रहेगा और हालात भी तनावपूर्ण होंगे। इसके बाद भी आपके पास 2027-2028 के साथ एक साल का समय होगा, जिसमें आप जॉब ढूंढ सकते हैं या फिर भारत वापस लौट सकते हैं।' उसने आगे बताया, 'अगर आप रिस्क लेना चाहते हैं, तो फिर जितनी जल्दी हो सकता है, उतनी जल्दी जाएं। आप 2027-2029 इनटेक या फिर 2028-2030 इनटेक (दुआ करें कि तब तक ट्रंप चले जाएं) में जा सकते हैं। आप चुनावी नतीजे जानने के बाद 2029 में भी जा सकते हैं।'
You may also like

'मार पड़ेगी आज...' हिना खान को पपाराजी ने पुकारा रुबीना दिलैक, 'पति पत्नी और पंगा' से एक्ट्रेस का रिएक्शन वायरल

साइबर ठगों के जाल में फंसा इनकम टैक्स ऑफिसर, मैट्रिमोनियल साइट पर की महिला से दोस्ती, गंवाए 44 लाख

भागकर शादी करने पहुंचे हिन्दूˈ युवती और मुस्लिम युवक, कोर्ट के बाहर जमकर हुआ हंगामा, अब प्रेमी-प्रेमिका पुलिस हिरासत में!.

'मोंथा तूफान का खतरा बढ़ा,ˈ मचाएगा तबाही; दिल्ली-एनसीआर-यूपी और बिहार में बारिश का अलर्ट

ट्रंप के दक्षिण कोरिया पहुंचने से ठीक पहले उत्तर कोरिया ने दागी क्रूज मिसाइल, तानाशाह किम जोंग की गैरमौजूदगी बनी चर्चा




