What is DLI in Canada: हायर एजुकेशन के लिए भारतीयों के बीच पॉपुलर देश की जब बात होती है, तो उसमें कनाडा का नाम जरूर लिया जाता है। यहां चार लाख से ज्यादा भारतीय डिग्री हासिल कर रहे हैं। कोविड महामारी खत्म होने के बाद तो कनाडा में जैसे भारतीय छात्रों की बाढ़ आ गई। यहां पर हर साल लाखों की संख्या में भारतीय डिग्री लेने पहुंचने लगें। ये देखकर अपराधी भी एक्टिव हो गए। कई सारे फर्जी कॉलेजों और एजेंटों ने कनाडा में पढ़ने के नाम पर भारतीयों को लाखों का चूना लगाया है।
Video
IRCC ने खुद बताया कि 2024 में 10 हजार से ज्यादा फर्जी या संदिग्ध 'लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस' ( LOAs) पकड़े गए, जिन्हें ऐसे कॉलेजों ने जारी किया था, जिन्हें विदेशी छात्रों को एडमिशन देने की इजाजत ही नहीं है। कनाडा में एडमिशन के बाद LOA दिया जाता है, जो बताता है कि स्टूडेंट को कॉलेज में एडमिशन मिल चुका है। हजारों भारतीय भी इस स्कैम का शिकार बनें। उन्हें जिस कॉलेज में पढ़ने के लिए स्टडी परमिट मिला था, वह संस्थान मौजूद ही नहीं था। इसकी वजह से छात्रों को भविष्य बर्बाद हुआ।
कनाडा में DLI क्या है?
हालांकि, कनाडा पढ़ने जाने की सोच रहे हर स्टूडेंट को मालूम होना चाहिए कि यहां कुछ खास कॉलेज-यूनिवर्सिटीज को ही विदेशी छात्रों को एडमिशन देने की इजाजत होती है। इन्हें 'डेजिग्नेटेड लर्निंग इंस्टीट्यूट' ( DLI) कहा जाता है। किसी स्टूडेंट को स्टडी परमिट तभी मिलता है, जब उसे DLI से एडमिशन ऑफर लेटर मिला है। DLI को केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार से भी विदेशी छात्रों को एडमिशन देने के लिए मान्यता मिली हुई है। ऐसे में कनाडा में पढ़ने जाने वाले स्टूडेंट्स को हमेशा DLI में ही एडमिशन लेना चाहिए।
कहां मिलेगी DLI लिस्ट?
अब यहां सवाल उठता है कि भारत में बैठे-बैठे ये कैसे चेक किया जा सकता है कि जिस कॉलेज में हम पढ़ने जा रहे हैं, वह DLI है? इसका जवाब खुद कनाडा सरकार ने दिया है। सरकार की इमिग्रेशन से जुड़ी वेबसाइट पर DLI की लिस्ट होती है। आइए जानते हैं कि आप इस लिस्ट में किस तरह अपने कॉलेज को ढूंढ सकते हैं।
Video
IRCC ने खुद बताया कि 2024 में 10 हजार से ज्यादा फर्जी या संदिग्ध 'लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस' ( LOAs) पकड़े गए, जिन्हें ऐसे कॉलेजों ने जारी किया था, जिन्हें विदेशी छात्रों को एडमिशन देने की इजाजत ही नहीं है। कनाडा में एडमिशन के बाद LOA दिया जाता है, जो बताता है कि स्टूडेंट को कॉलेज में एडमिशन मिल चुका है। हजारों भारतीय भी इस स्कैम का शिकार बनें। उन्हें जिस कॉलेज में पढ़ने के लिए स्टडी परमिट मिला था, वह संस्थान मौजूद ही नहीं था। इसकी वजह से छात्रों को भविष्य बर्बाद हुआ।
कनाडा में DLI क्या है?
हालांकि, कनाडा पढ़ने जाने की सोच रहे हर स्टूडेंट को मालूम होना चाहिए कि यहां कुछ खास कॉलेज-यूनिवर्सिटीज को ही विदेशी छात्रों को एडमिशन देने की इजाजत होती है। इन्हें 'डेजिग्नेटेड लर्निंग इंस्टीट्यूट' ( DLI) कहा जाता है। किसी स्टूडेंट को स्टडी परमिट तभी मिलता है, जब उसे DLI से एडमिशन ऑफर लेटर मिला है। DLI को केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार से भी विदेशी छात्रों को एडमिशन देने के लिए मान्यता मिली हुई है। ऐसे में कनाडा में पढ़ने जाने वाले स्टूडेंट्स को हमेशा DLI में ही एडमिशन लेना चाहिए।
कहां मिलेगी DLI लिस्ट?
अब यहां सवाल उठता है कि भारत में बैठे-बैठे ये कैसे चेक किया जा सकता है कि जिस कॉलेज में हम पढ़ने जा रहे हैं, वह DLI है? इसका जवाब खुद कनाडा सरकार ने दिया है। सरकार की इमिग्रेशन से जुड़ी वेबसाइट पर DLI की लिस्ट होती है। आइए जानते हैं कि आप इस लिस्ट में किस तरह अपने कॉलेज को ढूंढ सकते हैं।
- Canada.ca वेबसाइट पर जाएं।
- यहां Immigration and citizenship सेक्शन सेलेक्ट करें।
- फिर Study in Canada as an international student नाम के सेक्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको Study permit का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करें।
- इसके बाद Prepare to study as an international student in Canada नाम से एक पेज ओपन होगा।
- इस पेज पर आपको नीचे DLI लिस्ट मिल जाएगी। सर्च बॉक्स में जाकर आप अपने कॉलेज का नाम चेक कर सकते हैं।
You may also like

जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के 200 ठिकानों पर छापेमारी, जानिए चप्पे-चप्पे पर कैसे हो रही तलाशी

बिहार चुनाव 2025 Exit Poll के वो 5 सर्वे, जिन्होंने महागठबंधन के लिए 100 से ज्यादा सीटों की 'भविष्यवाणी' की

बिहार के सत्ता-संग्राम की कहानी: राज्य स्थापना से अब तक कौन भाया बिहार को संघर्ष-सत्ता और सफर का इतिहास

दिल्ली कार ब्लास्ट केस: एनआईए ने जांच के लिए टीम गठित की, एडीजी विजय सखारे को कमान

सिंगल रहना Vsˈ शादी करना। जाने क्या है बेस्ट। कौन रहता है ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई﹒




